दोस्तो, आप सभी को एडवान्स में होली की ढेर सारी शुभकामनाएॅ।
मैने आपको बताया था कि होली में मुझे घर जाना है, इस लिए कल मैं यहाॅ से घर के लिए निकल जाऊॅगा। होली के बाद जब वापस लौटूॅगा तब कहानी को आगे बढ़ाऊॅगा। मैं समझ सकता हूॅ कि आप लोग मेरी इस बात से अपसेट होंगे लेकिन दोस्तो आप समझने की कोशिश भी कीजिए कि इंसान नौकरी के लिए घर से सालों बाहर रहता है और जब ऐसे त्यौहार पर किसी तरह छुट्टी मिल जाए तो दिल को कितनी खुशी मिलती है।
घर में अपने परिवार के सभी सदस्यों की बहुत याद आती है। इंसान पेट चलाने के लिए तथा घर परिवार की सुख सुविधाओं के लिए जाने कहाॅ कहाॅ मारा फिरता है? ख़ैर, ये तो सबके साथ होता है।
दोस्तो, होली के बाद ही अपडेट दे सकूॅगा। नाराज़ मत होइयेगा...