इमोशंस , फरेब , लालच , फैंटेसी , जादु , करिश्मा , साइंस , सेक्स , इन्सेस्ट , बीडीएसएम , थ्रिलर और सस्पेंस वगैरह - वगैरह सभी चीजों का मिश्रण किया है स्टोरी मे आपने।
कभी-कभी लगता है आपने यह स्टोरी अवश्य किसी फेमस राइटर से प्रेरित होकर लिखा होगा ।
स्टोरी का कथानक और विषय शैली काफी विस्तृत है । ऐसी स्टोरी कम अपडेट मे अपने निष्कर्ष तक पहुंच ही नही सकती ।
इस स्टोरी मे काफी सारी उलझने है । प्रत्येक किरदार का चरित्र संदिग्ध से भरा हुआ है । सस्पेंस प्रत्येक अपडेट के बाद एक नया खड़ा हो जाता है ।
वैसे कहानी भारतीय मूल के देश-विदेश मे फैलाव लिए हुए एक अत्यंत ही धनाढ्य परिवार की है । लेकिन यह देखकर बहुत हैरानी होती है कि एक ही फैमिली के छ सदस्य एक दूसरे के साथ छल करते है , झूठ बोलते है , साजिश रचते है , सेक्सुअली लिप्त भी होते है और एक दूसरे को जान से मार देने की कोशिश भी करते है । यह बात मै सेठ्ठी और उसके फैमिली की कर रहा हूं जो इस कहानी के सबसे प्रमुख पात्र है । और यही हाल बाकी के ओबेरॉय फैमिली का भी है ।
साम को यदि बाद दे दिया जाए तो इस पुरे ओबेरॉय खानदान मे एक भी ऐसा शख्स नही है जिसके पास दिल नाम का कोई चीज भी हो । हर किरदार दोहरा चरित्र धारण किए हुए है । कौन सच्चा है और कौन झूठा , यह समझ ही नही आता । हर पात्र डबल स्टैंडर्ड का है ।
चाहे ऐनी हो , चाहे अन्वी हो , चाहे आकंक्षा हो , चाहे श्रेया हो, चाहे शिवानी हो या चाहे जियान ही हो । सिर्फ इस परिवार का मुखिया ही बड़े शान से , बड़े प्रेम से और बड़े गर्व से विलेन का चोला धारण किए हुए है ।
कुछ और भी किरदार है जिनका रोल्स अबतक साफ-सुथरा रहा है और वो है - आरोही , राहुल ( बेवजह बेचारे के साथ बुरा हो गया ) , सिया , मैक्स और उसकी बहन इम्मा , अर्चना , बेला और मीरा ( अशोक और निकोले की बेटी ) , और वो लड़की जिसे एक खुनी और वाहियात कम्पिलिकेटेड प्रतियोगिता के नाम पर करीब करीब मृत्यु के द्वार पर ला खड़ा कर दिया गया - दीप्ती ।
दरअसल स्टोरी एक मकड़जाल की तरह काफी उलझी हुई है । कभी-कभार एक तिलिस्म जैसा एहसास होने लगता है । ऐसा प्रतीत होता है कि सभी पात्र एक तिलिस्मी जाल मे फंसे हुए है जहां कब किसकी मौत आ जाए कोई नही जानता ।
वैसे स्टोरी नो डाऊट , काफी इंटरेस्टिंग और रोमांच से भरी हुई है । थ्रिल का ताड़का और सस्पेंस का भरपूर इस्तेमाल इस कहानी का सबसे मजबूत पक्ष है । चूंकि यह फोरम एडल्ट का है इसलिए सेक्स की कमी इस स्टोरी का माइनस प्वाइंट है ।
आप का एक अपडेट अन्य राइटर्स के तीन अपडेट के बराबर होता है । और आश्चर्य की बात यह कि आप एक ही समय मे तीन - तीन स्टोरी पर अपडेट दिए जा रहे है । यह आपका कठोर परिश्रम और अपने रीडर्स के प्रति समर्पित भाव को प्रदर्शित करता है । इस कठोर परिश्रम के लिए आपको साधुवाद ।
एक कलाकार अपने कला से प्रेम करता है । उसके कला का क्या मोल होगा , इससे उसका कोई मतलब नही होता । इसलिए आप रीडर्स के संख्या का परवाह किए वगैर अपना कर्म करते रहिए । अच्छे लोगों को सम्मान अवश्य मिलता है , भले ही उसमे कुछ समय लगे ।
सभी अपडेट बहुत खुबसूरत थे ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग भाई ।