• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller ADBHUT

154
183
43
दहशत

डिटेक्टीव्ह सॅम और उसका एक साथी कॅफे में बैठे थे.....उन में कुछ तो गहन चर्चा चल रही थी..... उनके हाव भाव से लग रहा था की शायद वे हाल ही में हूए दो खुन के बारे मे चर्चा कर रहे होंगे..... बिच बिच में दोनो भी कॉफी के छोटे छोटे घुंट ले रहे थे..... अचानक कॅफे में रखे टिव्ही पर चल रही खबरों ने उनका ध्यान आकर्षीत किया.....

डिटेक्टीव ने जि तोड कोशीश की थी की प्रेस हाल में चल रहे खुन को जादा ना उछाले.....लेकिन उनके लाख कोशीश के बाद भी मेडीया ने जानकारी हासिल की ..... आखिर डिटेक्टीव्ह सॅम को भी कुछ मर्यादाए थी..... वे एक हद तक ही बातें मिडीया से छुपा सकते है..... और कभी कभी जिस बात को हम छुपाना चाहते है उसी को ही जादा उछाला जाता है.....
टीव्ही न्यूज रिडर बोल रहा था - '' कातिल ने कत्ल किए और एक शक्स की लाश आज तडके पुलिस को मिली.....जिस तरह से और जिस बर्बरता से पहला खुन हुवा था उसी बर्बरता से या यूं कहीए उससे भी जादा बर्बता से ......इस शक्स को भी मारा गया..... इससे कोई भी इसी नतीजे पर पहूंचेगा की इस शहर में एक खुला सिरीयल किलर घुम रहा है.... हमारी सुत्रों के हिसाब से दोनो शव ऐसे कमरें मे मिले.....जो जब पुलिस पहुंची तब अंदर से बंद थे.....पुलिस को जब इस बारें मे पुछा गया तो उन्होने इस मसले पर कुछ भी टिप्पनी करने से इनकार किया है.....जिस इलाके में खुन हुवा वहा आस पास के लोग अब भी सदमें से उभर नही पाये है.....और शहर में तो सब तरफ दहशत का मौहोल बन चूका है.....कुछ लोगों के अनुसार जिन दो शक्स का खुन हूवा है उनके नाम पर गंभीर गुनाह दाखिल है..... इससे एक ऐसा निष्कर्ष निकाला जा सकता है की जो भी खुनी हो वह गुनाहगारों को सजा देना चाहता है..... इसकी वजह से कुछ आम लोग तो कातिल की वाहवा कर रहे है....''

'' अगर खुनी को मिडीया अटेंशन चाहिए था तो वह उसमें कामयाब हो चूका है .....हम ने लाख कोशीश की , लेकिन आखिर कब तक हम प्रेस से बाते छुपा पाएंगे'' डिटेक्टीव्ह सॅम ने अपने साथी से कहा.....लेकिन सामने बैठा ऑफिसर कुछ भी बोला नही..... क्योंकी अब भी वह खबरें सुननें मे व्यस्त था.....
जो भी हो यह सब जानकारी अपने डिपार्टमेंट के लोगों ने ही लिक की है....
लेकिन अब कुछ भी नही किया जा सकता है....
एक बार धनुष्य से छूटा तिर वापस नही लाया जा सकता है....
सॅम सोच रहा था.... फिर एक विचार सॅम के दिमाग में चमका -
कही ये अपने सामने बैठे वाला ऑफिसर तो नही... जो सब जानकारीयां लिक कर रहा हो...
सॅम एक अजिब नजर से उसकी तरफ देख रहा था. ....लेकिन वह अब भी टिव्ही की खबरें सुनने में व्यस्त था....

शहर में सब तरफ सारी दशहत फैल चूकी थी......
एक सिरीयल किलर शहर में खुला घुम रहा है....
पुलिस अब भी उसको पकडने मे नाकामयाब ...
वह और कितने कत्ल करने वाला है? ...
उसका अगला शिकार कौन होगा?..
और वह लोगों को क्यो मार रहा है ?...
कुछ कारण वश या युंही ?...
इन सारे सवालों के जवाब किसी के पास भी नही थे.....
 

Rahul

Kingkong
60,514
70,678
354
adbhut kahani hai bhai awesome story hai waiting new update bhaiya ji
 
  • Like
Reactions: kamdev99008
Top