Badhiya shaandar updateUpdate 2
,,,, थोड़ी देर में तैयार होकर वह घर से बाहर निकलने लगा. तभी दादी पीछे से आवाज लगाते हुए बोली... बेटा नाश्ता तो करके जा?,,,
(... दादी की बातोपर तुरंत रिएक्ट करते हुए अजय,,, दादी से कहने • लगा,,, दादी में कैंटीन से कुछ खा लूंगा,,, इतना कहकर वह जल्दी जल्दी में बाहर निकल गया,,,
• बाहर आते ही उसके दोस्त आकाश और अर्जुन,,, दोनों उसका ही इंतजार कर रहे थे,,, फिर वे तीनों कॉलेज चले गए,,, जल्दी से कॉलेज में आकर अजय अपनी बाइक पार्क करने लगा,,,
... तभी पीछे से तेज आवाज वाली स्पोर्ट्स बाइक के साथ,,, जावा पर एक डेशिंग लड़का जिसके खडे बाल और अजीब तरह की ड्रेस व पहने,, जिसका नाम संगम है,,, वह वहांपर आगया,,,
,,,संगम पीछे से आगया,,, और आते ही धोस जमाते हुए बोला,,, क्या बे ढीले... तूने यहां बाइक पार्क कैसे की ?,,,
,, इस पर अजय ने सिंपल सा जवाब दिया, 'मुझे यहां खाली जगह
दिखी,,, इसीलिए मैंने अपनी बाइक पार्क कर दी,,,
.., अजय की बातोसे संगम चिढ़ते हुए, अजय से बोल पड़ा,,, तुझे पता है ना यह जगह मेरी है?,,, मैं यहां अपनी बाइक पार्क करता हूँ,,,
संगम की एरोंगेट बात सुनकर अजय बीना सोचे समझे तपाकसे बोलने लगा,,, कहां है तेरा नाम?,,, मुझे तो इस जगह कहीं तेरा नाम नहीं दिख रहा?,,,
अजय की बातो से संगम का पारा चढगया,,, और वह घुस्सा होकर चढ़ते हुए बोला,,, बड़ी चर्बी चढ़ी है तुझे?,,, उतार दूं क्या ?,,,
,,, बात को यूं आगे बढ़ता देख,,, आकाश और अर्जुन ने संगम से माफी मांगते हुए कहने लगे... माफ कर दो संगम भाई, इसको हम समझा देंगे, आप अपना टाइम इस पर क्यों वेस्ट कर रहे हो?....
.... दोनो के माफी मांगनेसे संगमने खुदको कंट्रोल किया,,, और अजय को एक बार घुरके देखा,,, और अजय को वॉर्निंग देते हुये संगम कहने लगा,,, समझा देना इसे?,,, और वहां से चला गया,,,
,,, संगम के वहां से जाते ही आकाश,,, अजय पर गुस्सा होतेहुए बोल पड़ा,,, यार तुझे पता है ना,,, वह संगम कैसा है?,,, फिर भी तू उससे पंगा तू क्यों ले रहा है?,,,
,,, आकाश की बातों में हांमी मिलाते हुए अर्जुन भी,,, अजयको समझाने लगा,,, तू उससे पंगा लेने की कोशिश मत कर,,, वरना हम सब तेरे साथ पिट जाएंगे,,, फिर वे तीनों क्लास अटेंड करने क्लास रूम की तरफ चले गए,,,
,,, क्लास रूम के बाहर आकर उन्होंने देखा की, प्रोफेसर भोसले अंदर ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिख रही है,,, मौके की नजाकत समझते हुए वे तीनों अंदर जाने लगे,,,
,,, वे तीनो अंदर आ चुके थे, और जैसे ही वे अपने बैंच के पास पहुंचे,,, प्रोफेसर भोसले की उन पर नजर पड़ गई,,, और प्रोफ़ेसर भोसले उनकी तरफ छोटी आँखे करते हुए बोली,,, यह कोई वक्त है कॉलेज आने का?,,, यह स्कूल है?,,, या फिर कोई सिनेमा हॉल?,,, जो कभी भी कहीं भी आ जा सकता है?,,, अब खड़े क्यों हो?,,, क्या हुआ कुछ बताओगे?,,,
,,, प्रोफेसर भोसले की तेज आवाज सुनकर अर्जुन अपनी तिकड़म चलाने लगा,,, अपने मनमें कुछ सोचकर अर्जुन,,, प्रोफ़ेसर भोसले से कहने लगा,,, म,,, म,,, म,,, मैडम,,, वो रास्ते में एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था,,,
,,, अर्जुन कि बातो पर रिएक्ट करते हुए,,, प्रोफ़ेसर भोसले ने उन तीनों को नीचे से ऊपर तक देखा,,, और फिर बोलने लगी,,, अगर एक्सीडेंट हुआ था तोह?,,, तुम तीनों में से किसी को चोट क्यों नहीं आई ?,,"
....प्रोफेसर भोसले का सवाल सुनते हि... अर्जुन के पसिने छुटने लगे पर... कुछ सोचते हुए चौकने का नाटक करते हुए अर्जुन कहने लगा,,.. ....हमें क्यों चोट आएगी भला?... वह तो जिसका एक्सीडेंट हुआ उसे
777
चोट आएगी ना ?...
..अर्जुन की बात सुनने के बाद प्रोफ़ेसर भोसले, उन तीनों को एक बार गुस्से की निगाहों से देखती है... और फिर तीनों को नीचे बैठने को बोलकर... पढ़ाने लगती है....
,,, जैसे ही क्लास खत्म हुयी,,, वे तीनों बाहर आगए और बाहर आते ही आकाश अर्जुन से कहने लगा,,, यार तूने तो आज कमाल कर दिया!,,, मतलब क्या खूब लपेटा मेडम को ....
अकाश का कोम्प्लीमेंट सुनकर अर्जुन ने खुदको स्मार्ट दिखाया.... और अपने बालों पर हाथ फेरते हुए कहने लगा,,, तेरा भाई हेही स्मार्ट,,, बस कभी घमंड नहीं किया....
....दोनों की बातों को इग्नोर करके अजय दोनो से बोला... तुम दोनों का हो गया हो तो कुछ खाने चले?,,, इस पर आकाश झटसे कहने लगा... हो यार चल चलते हैं... बहुत भूख लगी है.....
...और फिर वे तीनों कैफेटेरिया चले गए... और वहां जाकर वे तीनों एक टेबल पर बैठ गए,,, फिर वे तीनो वेटर को यहां वहां ढूंढने लगे,,, तभी आकाश की नजर पीछे टेबल पर बैठी अवंतिका पर चली गई...
, आकाश ने वापस अजय और अर्जुन की तरफ पलटकर,,, देखते हुए बोल ने लगा... गेस करो पीछे कौन है?....
आकाश की बात सुनकर अर्जुन ने क्यूरोसिटी से कहा,,, गैस क्या करना?,,, में खुद ही देखलेता हूं, और फिर वह पीछे की तरफ पलटकर देखने लगा, पर जैसे ही अर्जुनने पिछे देखा. उसे वहां बैठी अवंतिका दिखाई दी.....
Age next update mai...........
Position | Benifits |
---|---|
Winner | 3000 Rupees + ![]() |
1st Runner-Up | 1500 Rupees + ![]() |
2nd Runner-UP | 1000 Rupees + 2000 Likes + 7 Days Sticky Thread (Stories) |
3rd Runner-UP | 750 Rupees + 1000 Likes |
Best Supporting Reader | 750 Rupees ![]() |
Members reporting CnP Stories with Valid Proof | ![]() |