आर्य के पैक की मौत हो चुकी है और आर्य खुद मौत के दहलीज पर खड़ा है। उसकी नवजात पुत्री अमेया भी निमेशदर्थ के कब्जे मे है।
लेकिन ताज्जुब यह है कि आर्य और उसके पैक का शरीर गायब है। ये लोग न तो एलियन के कब्जे मे है और न ही निमेशदर्थ के कब्जे मे। और शायद न ही मधुमक्खी चींची के कब्जे मे।
फिर ये लोग है कहां ?
लगता है जिन जिन लोगों पर आर्य ने एहसान किया है , उसका पे बैक करने का समय आ गया है। इनमे बहुत से लोग अलौकिक शक्तियों के मालिक थे।
अमेया भले ही अभी नवजात शिशु है लेकिन उसके अंदर भी जरूर कोई ऐसी शक्ति होगी जो आर्य और उसके पैक के लिए संजीवनी का कार्य कर सके !
आर्य अब तक जीवित है लेकिन रूही , अलबेली और इवान के बारे मे ऐसा नही कह सकते। तीनो की हत्या हुई है और मरने वाले लोग जीवित नही होते।
बशर्ते नैन भाई ने कुछ अलग ही सस्पेंस बना रखा हो।
अगर इनकी वास्तव मे मौत हो चुकी है तब यह हम रीडर्स के लिए बहुत ही दुखद बात होगी। अभी अभी तो इन्होने जीवन जीना शुरू किया था। हम चमत्कार की आशा करते है कि ये फिर से हंसते खेलते इस कहानी मे दिखाई दे ।
मुझे विश्वास है नेक्स्ट कुछ अपडेट मे आर्य एक बार फिर से अपने इस प्यारे पैक के साथ नजर आयेगा।
और माया , विवियन , चींची और निमेशदर्थ के शरीर के चिथड़े चिथड़े कर देगा।
आर्य की मौत की खबर सुनने के बाद उसके माता पिता और भूमि ने जिस तरह से बदला लेने का प्रयास किया और उसमे आंशिक रूप से सफलता भी प्राप्त की , वो बहुत ही अच्छा लगा। इतने पावरफुल एलियन को जिंदा जला कर मार देना कोई साधारण बात नही थी।
मुझे और भी अच्छा लगेगा जब जयदेव की मौत भूमि के ही हाथो हो !
इस के पूर्व अध्याय मे एक से बढ़कर एक खुबसूरत अपडेट पढ़ने को मिला। महासागर और जलीय जंतु , शार्क , बच्चो का शहर , नागलोक और वहां की कहानी , अमेया के लिए सबों का विशेष प्रेम , खुबसूरत जलपरी , शानदार आधुनिक शहर , चहकिली , महाति , इत्यादि सबकुछ मनमोहक था। एक तरह से परिकथा जैसा ही महसूस हुआ।
सभी अपडेट्स बेहद ही शानदार और खुबसूरत थे नैन भाई। आउटस्टैंडिंग एंड जगमग जगमग।