ये धीरेन स्वामी चाल तो बहुत सयाना बनके चल रहा था, अगर आर्य ने अनंत कीर्ति की किताब पहले ही गायब ना की होती तो वो संघराल्य की बाकी चीजों के साथ उसे भी गायब कर देता और नाम आर्य का लगता। मगर उसको ये नही पता था की वो जिस से लड़ रहा हैं वो कोई आम वेरवॉल्फ नही प्योर वेरवॉल्फ है जोकि आज के समय में एक किदवंती है, मगर फिर लालच के जाल में फंस कर अपना काम खराब करवा लिया।
रूबी में कहीं ना कहीं ये बात आ गई कि आर्य ने उसकी जगह जूनियर के प्लान को यूज किया। अब कहीं ये बात बाद में कुछ बड़ा कांड ना कर जाए हालाकि आर्य सबको अच्छे मैनेज करता है तो उम्मीद कम है मगर भविष्य का क्या ही कह सकते है।
आर्य ने अच्छे से स्वामी की यादें खंगाली है तो पक्का उसे कुछ तो काम का मिला है और उसने स्वामी के जरिए अपना प्लान भी शुरू कर दिया होगा। स्वामी के आदमी।को आर्य ने काम का आदमी बताया था तो क्या वो आदमी अब आर्य के लिए काम करेगा या आदमी।किसी और राज के खुलासा करने में मदद करने वाला है। एक और बात अच्छी हुई की स्वामी ने संघराल्य को खाली करके आर्य के लिया और आसान कर दिया अब सबकुछ आर्य के पास है।
बेचारी पलक इस सब के बीच में कोलेट्रल डैमेज बन कर रह गई, उस बेचारी को क्या पता था की उसका खुद का परिवार उसको उसे कर रहा हेनरी के खिलाफ, कहां वो बेचारी आर्य के साथ शादी की उम्मीद में थी और अब कहां दोनो दुश्मन बनने वाले है, मगर एक बात ये भी है की
nain11ster भाई हर कहानी में जो भी जोड़ी शुरू में बनती है उसी को फाइनल करते है जैसा की बाकी स्टोरीज में भी हुआ था तो उम्मीद कर सकते है कि कहानी के किसी मोड़ पर पलक को सच्चाई पता चलेगी और दोनो साथ हो जाएंगे। शानदार अपडेट