निधि के घर में रहने का फैसला मजबूरी में लिया गया फैसला था वीर का और रागिनी भाभी के घर में भी रहना कमोबेश मजबूरी ही है ।
लेकिन एक ही घर में जहां रागिनी भाभी के सिवाय और कोई दूसरा मेम्बर नहीं है , उसका निवास करना समाज में बातों का बतंगड़ बनाने वाला होगा । एक जवान लड़की और एक जवान लड़का एक घर में ! चारों तरफ से बदनामी के धब्बे ही उड़ने वाले हैं ।
लेकिन वीर करे भी तो क्या करे ! एक वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं है तो ऐसे में वो जाए कहां !
बहुत बढ़िया लगा कि हीरो को अचानक से ही कारू का खजाना हासिल नहीं हो गया जिससे कि वो घर के साथ साथ अरबों-खरबों का मालिक भी बन बैठा ।
रियलिटी ही लगा जो वो अपने भाभी के घर में रहने को तैयार हो गया । लेकिन यह भी सच है उसके वहां रहने से प्रोब्लम तो शर्तिया क्रिएट होगी । उस समय देखेंगे कि दोनों क्या करते हैं !
बहुत ही खूबसूरत अपडेट था यह ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग Werewolf bhai.