- 13,885
- 98,817
- 259
Last edited:
ये आर्क उसी वजह से तो बनाया गया हैं।भाई वैसे तो इस कहानी में असली mello drama आना अभी बाकी है क्योंकि अभी इस कहानी में बहुत सारे दिल एक साथ टुटेंगे।
तेज, रागिनी और वीर के घर की और महिलाओं का तो फिर भी ठीक है क्योंकि उन्हें पता है वीर के अलग अलग महिलाओं से संबंध है तो वो इसे एक बार के लिए फिर भी पचा ले जायेंगी।
लेकिन देखना तो सुहाना, निधि और kaira के लिए रहेगा।
सबसे ज्यादा दिल तो निधि का टूटेगा।
मतलब जो औरत वीर को अपनी सगी छोटी बहन के साथ देखकर इतनी ज्यादा दुखी हो गई थी, उसे जब रागिनी, निहारिका, सोनाली, सुमन, आभा और पारिजात की महिलाओं के संबंध में पता चलेगा तो वो तो depression में ही चल देगी।
अभी कायरा ने जलन महसूस नहीं की हैं। अपने इमोशंस के आने के बाद से उसे अभी ये महसूस करना बाकी हैं। उसके पास सब कुछ हैं और सब वो पा भी लेती हैं। लेकिन, जब और जिस दिन वो ये जलन महसूस करेगी तब देखने लायक होगा कि उसका रिएक्शन क्या रहता हैं।और kaira, I hope की kaira को ये सब वीर के साथ relationship में आने से पहले ही पता चल जाए, वरना अगर बाद में पता चला की वीर ने उस से बातें छिपाई है तो वो तो उसे पक्का गोली मार देगी।
इस बारे में पहले से ही सब सोच रखा हैं मैने। तृषा और बाकी लोग सिर्फ इस आर्क के लिए नहीं हैं। अगर, मैंने उन्हें कहानी में जोड़ा हैं तो , ज़ाहिर हैं कि कुछ सोच समझ के ही जोड़ा होगा।खैर ये तो वक्त ही बताएगा की वीर का क्या होता।
तृषा का कहानी में आना, फिर एक के बाद एक वीर के खिलाफ लोगों का पुलिस से involved होना, तृषा की काफी मदद करेगा वीर के against सबूत जुटाने में।
अभी नहीं तो थोड़ी देर में ही सही उसे समझ आ जायेगा की इन सब के पीछे वीर ही है, जब सारे तार उसी से जुड़ते जायेंगे। Although some how मुझे लगता है की एक वक्त पर आके तृषा समझ जायेगी की वीर ने जो किया ठीक ही था
कितनी लड़कियों को पिलाओगे वीर से?और नहीं मानी तो वीर का mystic touch तो है ही, may be हमे एक और extra marital affair देखने को मिल जाए!
बिल्कुल। ये तो ज़ाहिर सी बात हैं कि सभी को एक साथ एक ही जगह पर दिखा पाना बहुत मुश्किल होता हैं। ऊपर से सबके अपने अपने डायलॉग्स हो तो मुश्किल और बढ़ जाती हैं। फिर भी मैं अपना पूरा प्रयास करता हूं कि भले एक से दो लाइन के डायलॉग्स ही आए पर आए सभी के लिए। ताकि किसी के मन में ये ना रहे कि उनके मन पसंद किरदार का कोई वाक्य नहीं आया।कभी कभी अच्छी चीज़े भी सरदर्द का कारण बनती हैं जैसे की कहानी में ही देख लो
लगभग हर relationship के बीच bonding को इतनी अच्छी तरह से लिखा गया है इतना अच्छी तरह से दिखाया गया हैं, की कहानी में सबके अपनें अपने favorite बन गए है
And obviously सबको एक ही arc में एक साथ दिखा पाना मुश्किल होता है तो हर अपडेट में दिखा पाना तो almost impossible हैं।
बस वही बात हैं। किसी को वो किरदार भी भाते हैं जो मुख्य किरदार की सूची में हैं ही नहीं। जैसे कि आभा हो गई, या फिर सोनाली या फिर निहारिका या सुमित्रा। जो कम ही नज़र आते हैं। अब ऐसे में उनके लिए भी सीन्स लिखना और उन्हें सब के सीन्स में इंक्लूड करना अपने आप में पेचीदा काम हो जाता हैं।अब उसमें किसी को लगने लगता है की तेज का segment skip कर रहे किसी को लगता है आरोही का segment कर रहे और जिसको जिसको जो favorite लगती है वो अपनी अपनी demand रखता है।
बिलकुल। सिस्टम को फोरम पर लाने का मकसद ही यही था कि रीडर्स को इस genre से अवगत कराया जाए। 3 साल पहले जो चीज़ मैने चालू की थी, आज यहां देखो तो ढेरों सिस्टम बेस्ड कहानियां देखने को मिल जायेंगी। किन्तु, सिस्टम बेस्ड कहानी चालू करना सबसे सरल काम होता हैं। उसे चलाते रहना और उसे अंत करना उस से भी कठिन।But मैं बस एक चीज पूछना चाहूंगा की इस कहानी का main stream क्या है? यहीं ना की ये एक system based story हैं तो मुझे समझ नही आता की बाकी readers mission को फोकस ना करके सास बहू का serial क्यों देखना चाहते है।
देखो मित्र। मैं वैसे ही नौकरी पेशा वाला व्यक्ति हूं। तो मैं तो उल्टा इस कहानी से जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी छुटकारा पाना चाहूंगा। हां लेकिन, इसका मतलब अब ये नहीं कि इसे जल्दबाज़ी में खत्म कर दूं।खैर सबकी अपनी अपनी पसंद और सोच है, वैसे भी मैं कोई होता नही object करने वाला पर फिर भी मैं चाहूंगा की story veer के mission के इर्द गिर्द घूमनी चाहिए,शायद यही कहानी के लिए ज्यादा better होगा।
बाकी तो writer खुद समझदार है।
कुछ लोग चाहते हैं कि भावना और वीर का रिश्ता वाला हो। नहीं तो इन्हें लगता हैं कि भावना प्यार नहीं करती। श्वेता प्यार करती हैं क्योंकि उसने अपने दूध चुसवाए हैं और वो वीर के लिंग को भी हाथ में ले चुकी हैं तो असली प्यार वही हैं क्यूंकि वो बार बार वीर को पुचकारती रहती हैं।कुछ comments पढ़े थे की भावना अपना प्यार जाहिर नही करती, अब और कैसे करेगी। ये थोड़ी ना बोलेगी की आजा मेरा लल्ला मेरी गोदी में बैठ जा, दिनभर छोटे बच्चो के जैसे kiss थोड़ी ना करती रहेगी।
लोगों को समझना चाहिए की भावना का व्यक्तित्व अलग है, वो कम बात करती हैं या फिर ये कहूं की जहां जरूरी हो वही बात करती है तो सही होगा।
सिर्फ अपने बच्चों को ही नही जिनसे भी वो मिलती है उन्हे पर्याप्त समय देती है की comfortable हो सके, जबरदस्ती attach होने की कोशिश नहीं करती।
और वैसे भी वीर और तेजल को भावना के प्यार करने का तरीका समझ आता है, और वीर तो बिना कहे ही समझ जाता है i think this is what really matters.
हां। भावना ने देख लिया हैं कि कैसे तेज और वीर एक दूसरे के करीब रह रहे हैं। और वो ये देख के अब खुश हैं। अब वो अपने बच्चों को बस ऐसे ही एक साथ देखना चाहती हैं। ज़रूरत के समय बाकी वो तो हैं ही मदद करने के लिए।और वैसे भी वीर और तेजल को भावना के प्यार करने का तरीका समझ आता है, और वीर तो बिना कहे ही समझ जाता है i think this is what really matters.
जरूरत से ज्यादा करने के चक्कर में भावना का भी कैरेक्टर बर्बाद हो जाएगा, भावना को कहानी में जितना attention मिलना था मिल रहा है, इस से ज्यादा की जरूरत भी नहीं हैं, क्योंकि कहानी में करने को बहुत कुछ चीज़े है और भावना से भी ज्यादा important character हैं, जिन्हे अभी तक पर्याप्त समय दिया नहीं गया है या फिर भी उनका समय आया नहीं है।
सब याद हैं मुझे भाई। और, सिर्फ यही सवाल नहीं हैं। और भी कई सवाल हैं जिनके जवाब निर्धारित समय पर ही मिलेंगे। वो सिस्टम होल्डर पागल खाने कैसे पहुंचा? इसका सीधा सीधा उत्तर मैं दूं तो ये हमें तब जानने को मिलेगा जब हम अतीत में कूदेंगे। उधर ही sweetie भी नज़र आएगी।वो systen holder system होने के बाद भी पागलखाने कैसे पहुंचा वहा से भागा कैसे? स्वीटी के साथ क्या हुआ?, वीर को वो स्लोगन की गाड़ी और वो लड़की को रोकने का mission क्यों मिला था?, ऐसी क्या मजबूरी है की rebeeca को mr x की हर बात माननी पड़ रही है? वीर के लॉकेट का राज?Garofano का suspicious character?
फिलहाल Garofano ने ऐसा कुछ भी नहीं किया हैं जिस से वीर को हानि पहुंचे। जब जब वो पर्दे पर दिखाई दी हैं तब तब उसने वीर की सहायता ही की हैं। चाहे वो casa belle में वीर का मान रखना हो, या चाहे chinatown आर्क में उसका इलाज करना हो।हालांकि की मुझे लगता नहीं की garofano वीर के लिए खतरा है क्योंकि उसके बात से लगा नहीं और फिर उसकी favourability भी ठीक ठाक थी वीर के प्रति।
But who knows की वो भी ava की तरह camouflage use कर रही हो
कौन से सजेशंस?अभी कहानी में इतने सारे प्रश्न है और i guarantee की बहुत कुछ भुला होऊंगा, फिर लोग main कहानी छोड़ कर mellow drama के पीछे क्यों भाग रहे है
ये उल्टे सीधे suggestions पक्का इस कहानी का anal करा देंगे
जैसा कि मैंने ऊपर अभी कहा। करोड़ों लोग भी सजेशंस दे देंगे तो भी कहानी उनके मन मुताबिक नहीं जाएगी। ये हो ही नहीं सकता। क्यूंकि मैं कहानी ये सोच के लिखता हूं कि मैं इसे छाप रहा हूं और बाद में ये physical hardcopy के रूप में बिकेगी। और ऐसा तभी होता हैं जब लेखक ने शुरू से लेके अंत तक कहानी अपने हिसाब से लिखी हो और फिर पब्लिश की हो।और एक भाई तो भावना और वीर का incest देखना चाह रहा था मतलब ध्यान से देखो दोनो बातों को,
एक side तो सब चाहते है की भावना वीर को लाड प्यार दुलार दिखाए दूसरी ओर चाहते है की incest भी हो
कैसे पचाओगे दोनो चीजों को एक साथ।
जैसे जैसे बहन का प्रेम प्रेमी के प्रेम में बदलता जाएगा, वैसे वैसे ही बहन का रोल खत्म होता जाएगा। ये कटु सत्य हैं। और इसे जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी पचा ले रीडर्स तो बेहतर हैं।और दोनो चीज एकसाथ होगा भी नहीं ठीक उसी तरह जिस तरह तेज और काव्या वीर के साथ जितना ज्यादा deep incest में जाएंगे उतना ज्यादा उनका बहन वाला प्रेम कम और प्रेमिका वाला possessiveness बढ़ता जायेगा।
एक साथ वो प्रेमिका और बहन दोनों type का प्यार करे ये दिखाना तो असंभव है।
ये तो तय हैं कि माधुरी प्रांजल के साथ खेलती थी। और इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि वो प्रांजल के साथ ही खेलती थी ना कि दिखावा करती थी।प्रांजल का कहानी में वापस आना इत्तेफाक नहीं है, आखिर वीर का एक बहुत पुराना चैप्टर close करने को आया है, माधुरी वाला
फिलहाल तो सबसे ज्यादा curiocity इस बात की है की बचपन में माधुरी सच में प्रांजल के साथ ही खेलने आती थी या फिर प्रांजल के बहाने वीर से मिलने और देखने आती थी, और अगर ऐसा हुआ तो फिर तो प्रांजल के सीने पे सांप लोट जायेंगे, खून के आंसू रो देगा।
बचपन में सताना तो तभी शुरू हुआ जब माधुरी वीर की वजह से रोते हुए चली गई थी। उसके बाद से ही ये नफ़रत में बदली। इसके पहले दोनों के बीच ऐसी कोई बैर नहीं थी।और प्रांजल के बारे के क्या ही बोलूं, एक side सुमित्रा और आरोही को देखता हूं तो लगता है की बेचारी लोग का परिवार वापस से मिल जाना चाहिए पर फिर याद आता है की ये बहन का लाड़ो एक दो साल से नहीं बचपन से वीर को सता रहा था
सब कुछ तय हैं। अब मेरी उम्मीद तो यहीं हैं कि रीडर्स को वो पसंद आना चाहिए। नहीं भी आया तो मैं घंटा उसमें कुछ बदलाव करने वाला हूं।Overall मैं बहुत ज्यादा इस पक्ष में नहीं हूं की उसका हृदय परिवर्तन करा के उसके सारे अपराध माफ कर देने चहिए बाकी at the end तो writer के हाथ ही है सबकुछ।
क्या ऐसा कभी लगा हैं कि ये वो फालतू में दिखाया दिया?और भाई दिव्या और वीर के घर की महिलाओं का intro इतना लंबा दिखाने के पीछे का reason नहीं समझा आया। May be शायद लिखने के लिए कुछ सूझा ना हो इसलिये ये add किया गया,
But I suggest की आगे से यदि कुछ लिखने का ना सूझे तो erotic scenes घुसा देना
कहानी मेरी हैं। अब तक ये समझ आ जाना चाहिए मित्र कि यहां — क्वालिटी > क्वांटिटी।इतने साल से कहानी पढ़ते इतना तो समझ आ ही गया है की जब लेखक को कुछ ना सूझे तो वो sex घुसा देते है, और ये सही भी है क्योंकि मुझे नहीं लगता की कोई भी reader object करेगा क्योंकि इस फोरम में ज्यादातर हवस के अंधे ही है,
शायद। लिखने को तो जैसा कि मैंने ऊपर बताया। मैं एक लाइन में भी समाप्त कर सकता था।बस मुझे ऐसा लगा की दिव्या - वीर को फैमिली वाला scene अगर थोड़ा छोटा भी होता तो ऐसा कोई खास फर्क नही पड़ता।
अब ये पढ़ के एक बहुत ही मिलियन डॉलर का सवाल मेरे मन में आया हैं।Ava भी वीर के साथ गई है, i guess की mission खत्म होते होते वो वीर के और करीब आ जायेगी, may be Trinity में सबसे ज्यादा close होगी kaira से भी ज्यादा and who knows यही insecurities kaira को feelings confess करने की हिम्मत देगा,
अभी तो सुहाना को ये भी नहीं पता हैं कि दिव्या मुंबई में हैं।शायद दिव्या के भी prospective change हो जाए, पर अगर सुहाना को पता चला तो वो कैसे react करेगी।
बेहतर सवाल ये होना चाहिए कि — ट्रिनिटी के एक साथ एक जगह पर इकट्ठा होने पर क्या होगा? और वीर कैसे संभालेगा? हम सोनिया को हटा नहीं सकते। भले ही वो स्क्रीन टाइम कम रखती हैं पर आने वाले समय में क्या पता वही लोगों की पसंदीदा बन जाए?मैं बेशब्री से wait कर रहा हूं kaira और ava के आमने सामने आने का, बहुत कठिन स्थिति होगी वीर के लिए, एक साथ ava और kaira को control कर पाना, ava को तो फिर भी एक बार के लिए समझा लेगा पर kaira?
रिबैका ज़ाहिर हैं कि FBCC के हेडक्वार्टर में ही हैं। सिस्टम होल्डर के साथ साथ वो एक ऑर्गेनाइजेशन की डायरेक्टर भी हैं। तो जब मन चाहे वो न्यू यॉर्क से ऐसे ही तो निकल नहीं सकती।खैर डेमियन के ऐसे मार खाने से दिल को सुकून तो बहुत मिला पर आर्फनेज की चीफ भी बुरी कदर घायल हो गई, पर rebecca क्या कर रही थी जब डेमियन ने चीफ को बिजी रखा था तो?
नहीं। ज़ाहिर हैं कि रेंशू को captain के बारे में नहीं पता हैं। अगर ऐसा होता तो अब तक उसने captain को अपने से जोड़ने की कोशिशा कर ली होती।क्या renshu को ये नहीं पता कि एक और system holder है ऑस्ट्रेलिया में और अगर है तो उसने mr x के बारे में आगाह क्यों नहीं किया जैसे वीर को किया था
सवालों के जवाब भी मिलेंगे और नए सवाल भी खड़े हो जाएंगे जो अगले आर्क की नींव होंगे।बहुत सारे सवाल फिर से बन गए है, उम्मीद हैं कि arc के अंत में बहुत कुछ के जवाब मिल जाएंगे।
और इस अद्भुत बेहतरीन रीव्यू के लिए जू का धन्यवाद। मैं पहले ही ज़रूरत से ज़्यादा ऊपर बहुत कुछ लिख चुका हूं। इस रिव्यू को रिप्लाई देने में मुझे 1 घंटे के भी ऊपर का समय लगा हैं अभी। ऐसे ही रिव्यूज़ से मन खुश होता हैं। पर इन्हें हर अपडेट के बाद मैं नहीं देख सकता। क्यूंकि इतने बड़े बड़े रिव्यूज़ के रिप्लाई देने की क्षमता फिर मेरे पास नहीं।इस बेहतरीन अपडेट के लिए धन्य
वाद..
बाकी तो स्वस्थ रहे, मस्त रहे...
And as always प्रतीक्षा अगले अपडेट की
अब ये पढ़ के एक बहुत ही मिलियन डॉलर का सवाल मेरे मन में आया हैं।
वीर और कायरा के मध्य पहले कौन propose करेगा???
बेहतर सवाल ये होना चाहिए कि — ट्रिनिटी के एक साथ एक जगह पर इकट्ठा होने पर क्या होगा? और वीर कैसे संभालेगा? हम सोनिया को हटा नहीं सकते। भले ही वो स्क्रीन टाइम कम रखती हैं पर आने वाले समय में क्या पता वही लोगों की पसंदीदा बन जाए?
I can make you fall for her anyday. सुहाना का प्लॉट तो याद ही होगा। अभी तो रागिनी और निधि तुम लोगों के दिल से खेलेंगी
हां। भावना ने देख लिया हैं कि कैसे तेज और वीर एक दूसरे के करीब रह रहे हैं। और वो ये देख के अब खुश हैं। अब वो अपने बच्चों को बस ऐसे ही एक साथ देखना चाहती हैं। ज़रूरत के समय बाकी वो तो हैं ही मदद करने के लिए।
लोग एक और बात पर गौर नहीं करते वो ये हैं कि — वीर और भावना के मिलन से पहले कभी भावना को भी तो ये डर सताया होगा ना कि अगर उसके दोनों बच्चे एक दूसरे से मिलने के बाद एक दूसरे को पसंद ना करे तो? दोनों का ताल मेल ना बैठा तो? तो कैसे वो दोनों को एक करेगी? क्या उसने इस बात की चिंता नहीं की होगी कभी? क्योंकि तेज भले ही हमेशा से एक भाई चाहती थी पर उसने कभी भी भावना के सामने ये नहीं जताया था। खास कर अपनी किशोर अवस्था में। वो तो शुरू से ही मुंहफट रही हैं। तो ऐसे में भावना को ये डर नहीं सताता होगा कि वीर और तेज मिलेंगे तो क्या वो दोनों आपस में अपना ताल मेल बिठा पाएंगे?
यही कारण हैं कि क्यूं भावना अब वीर और तेज को देख के ही बस खुश हो जाती हैं। उसे जिस बात का डर था वो परिस्थिति कभी नहीं आई।
कहानी में जितना दिखाया जाता हैं, रीडर्स बस उतना पढ़ के बैठ जाते हैं। ये 50 — 100 अपडेट वाली छोटी कहानी नहीं हैं। ये महागाथा हैं। इधर आपको out of the box सोच के चलना पड़ेगा। तभी आप इस कहानी से इसका पूरा रस निकाल के इसका लुत्फ उठा पाओगे।
अभी तो सुहाना को ये भी नहीं पता हैं कि दिव्या मुंबई में हैं।
Those people must have to check their mental health .bhavna aur veer ka rishta itna achha hai abhi usme bhi kuch readers ko incest chahiye hota hai . Are story incest par hai to iska ye mtlb nahi ki veer ki full family ki females ko uske niche litwa do .कुछ लोग चाहते हैं कि भावना और वीर का रिश्ता वाला हो। नहीं तो इन्हें लगता हैं कि भावना प्यार नहीं करती। श्वेता प्यार करती हैं क्योंकि उसने अपने दूध चुसवाए हैं और वो वीर के लिंग को भी हाथ में ले चुकी हैं तो असली प्यार वही हैं क्यूंकि वो बार बार वीर को पुचकारती रहती हैं।
Probably after Veer returns to his home. Purvi will be there during the Yarnia's launch. It's a big function. Everyone will be invited. So of course Purvi will be there too. You'll even see Niharika there.When will we see niharika bansal and what about purvi masi
Let's start again!Update -1 ~ An Unforgettable Incident.
More than 1 months of wait to see thatProbably after Veer returns to his home. Purvi will be there during the Yarnia's launch. It's a big function. Everyone will be invited. So of course Purvi will be there too. You'll even see Niharika there.
Toh sabr karo. Ek mahina yuhi nikal jaata hai.More than 1 months of wait to see that