आप इन सब चीजों को सीरियस न लें । एक नजर इस थ्रीड पर गया तो मुझे यह पोलिटिकल लगा और मैने इस पर अपनी बात रख दी । मै वैसे भी चिट चैट थ्रीड पर तब तक नही आता जब तक कोई मुझे निमंत्रण न दे ।
आप को पहली बार स्टोरी कांटेस्ट मे देखा और आप की स्टोरी ने मेरा दिल जीत लिया जिसका जिक्र कांटेस्ट थ्रीड पर मैने किया भी था ।
आप की एस एस थ्रीड पर रनिंग मौजूद स्टोरी के लिए मेरी इच्छा थी कि इसे स्टिकी कर दिया जाए । आप ने बहुत ही खुबसूरत कहानियों का संग्रह तैयार किया था ।
इस थ्रीड पर मैने एक भी पोलिटिकल कमेन्ट नही किया है । सिर्फ इस थ्रीड के पोलिटिकल होने पर सवाल उठाया था जिस पर मै अब भी कायम हूं ।
मेरा सवाल आप से नही बल्कि इस फोरम के आलाकमान से था जिनके निष्ठा पर हमेशा से सवालिया निशान खड़ा होते आया है । यह लोग माथा देखकर तिलक लगाते है।