भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रोहित शर्मा को हमेशा शांत और कप्तानी से बढ़कर टीम के खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हुए देखा गया है, लेकिन उनको लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा बतौर वनडे कप्तान बने रहते तो वह टीम के कल्चर को बिगाड़ सकते थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि सेलेक्टर्स नहीं चाहते थे कि रोहित अपनी सोच टीम में थोपे। उन्हें डर था कि रोहित टीम के कल्चर को बिगाड़ रहे हैं।
दरअसल, बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में ये कहा, "रोहित बतौर कप्तान ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों पर अपनी सोच को थोपने के लिए जाने जाते, लेकिन सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलना, वो भी उस फॉर्मेट में जिसमें आप सबसे कम खेल रहे हैं, उससे टीम का कल्चर बिगड़ जाता।"
रिपोर्ट में ये भी रिवील हुआ कि कोच बनने के शुरुआती 6 महीने बाद तक गौतम गंभीर ने टीम में किसी तरह की दखल अंदाजी नहीं की और सब फैसला रोहित ने ही लिया। गंभीर ने टीम में दखलअंदाजी तब से शुरू किया जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ (घरेलू) और ऑस्ट्रेलिया (घर से बाहर) सीरीज में हारी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में चुना गया है। रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई है और शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है।
credit -dainik Jagran
Usko dekhne Ke Baad Bhi Jisko Lagta Hain yaha Politics Nahi Khele Jarahi Hain uska Kya Kar Sakte Hain .
Sabhi ko malum hain source kaha se aate hain