



दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रिय आत्मजन
*एकादशी से शुरू हुआ पर्व धनतेरस दिवाली और भाईदूज पर आकर समाप्त हो जाएगा।*


*रोशनी, मिठाई और पटाखों की ध्वनि के साथ दीपावली और लाभ पांचम का शोरगुल भी सब थम जाएगा,


किन्तु*...
*जला के रखना एक दीपक आश का

,एक दीपक विश्वास का

,एक दीपक प्रेम का

,एक दीपक शांति का

,एक दीपक मुस्कुराहट का

,एक दीपक अपनों के साथ का

,एक दीपक स्वास्थ्य का

,एक दीपक भाईचारे का

,एक दीपक बड़ों के आशीर्वाद का

,एक दीपक छोटों के दुलार का

एक दीपक निस्वार्थ सेवा का*

*
*इन ग्यारह दीपों के साथ बिताना अगले ग्यारह महीने, फिर दीपावली आ जाएगी। फिर से आने वाली दिवाली पर नए दीपक जला लेना ।

*दीपों सा जगमग हो हर पल आपका, खुशियां हों अपार ।

*
*हर कदम पर मिले सफलता आपको,जीवन में, हो उमंग- उत्साह अपरंपार...*



*इस दीपोत्सव पर हमारी ओर से आपको परिवार एवं मित्र संबंधियों सहित यही शुभकामनाओं भरा उपहार.,,,*
*दीप पर्व की अनेकानेक मंगलमय शुभकामनाएं...कोटि कोटि बधाइयां



*












