मार्क्स का कथन - " इतिहास खुद को दोहराता है । पहले त्रासदी के रूप मे , फिर प्रहसन के रूप मे ।"
अंजलि मेंशन एक बार फिर इतिहास दोहराने के कतार पर खड़ा है । तुषार और अंजलि के बीच जो अवैध संबंध स्थापित हुआ उसकी पुनरावृत्ति ह्रदय और उसकी मां के बीच होगा या नही यह नही पता , पर बहनों के साथ होना अवश्यंभावी है ।
इसके पहले अंजलि मेंशन मे जब खुलासों की झड़ी सी लगना शुरू हुई तब परिवार के नई पीढ़ी को करेंट के झटके महसूस करने ही थे , मन विचलित होना ही था , सांस अटकती हुई लगनी ही थी ।
यह कौन यकीन करेगा कि दिया की मां दीपा है और बाप तुषार , शनाया की मां सीमा है तो बाप तुषार , नैना की मां नंदिनी है तो बाप तुषार , काम्या की मां कोमल है तो बाप तुषार , आन्या की मां अनीता है तो बाप तुषार , राम्या की मां रिंकी है तो बाप तुषार , आव्या की मां अल्का है तो बाप तुषार , वन्या की मां वर्षा है तो बाप तुषार ,
और उनमे भी कुछ औरतें तुषार की सगी बहन भी हैं । इन बहनो मे एक बहन रुचि भी थी लेकिन इनके औलाद का कोई जिक्र अभी तक नही हुआ । क्या रुचि ने किसी औलाद को जन्म नही दिया ?
वैसे इस जोर के झटके की गुंज महसूस होनी ही थी और वह हुई भी ।
दूसरी तरफ दुश्मन खेमे की पहचान अब भी सस्पेंस मे दिख रहा है । जालिम दादी और सेक्सी मैडम कौन है और अंजलि से उनकी अदावत क्यों है यह किसी को नही पता । जानवर सरीखे जैसा इंसान इनका मुलाजिम कैसे बना यह भी नही मालूम । इस इंसान की अद्भुत ताकत भी हैरान करने वाली है ।
निधि मैडम का व्यवहार कभी धूप कभी छांव जैसा लग रहा है । उनका और अशोक साहब का क्या मकसद है और किस तरह का एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है यह भी भंवर मे है ।
तमन्ना मैडम ने अपने पते खोल तो दिए पर यह पते रीडर्स को स्पष्ट रूप से दिखाई ही नही दिए । आखिर यह मैडम अपनी मां के साथ कौन सा खिचड़ी पका रही हैं ?
दृष्टि के दृष्टिकोण से भी हम भलीभांति अवगत नही ।
कुल मिलाकर यह खेमा अब तक बहुत ही मिस्ट्रीयस रहा है ।
बहुत बहुत ही बेहतरीन अपडेट रिया जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।