कभी कभी तो ऐसे इंग्लिश वर्ड्स डाल देते हैं आप कि मेरे दिमाग में ही नहीं घुसती ।
अंतिम पैराग्राफ में Prodigal Son का जिक्र आया । शायद इसका अर्थ खर्चिला पुत्र हो सकता है मगर सनवीर पर यह वर्ड सुट ही नहीं कर रहा है । जो शख्स मोबाइल खरीदने के लिए महीनों से पाई पाई पैसे बचा रहा हो और फिर वो सारे पैसे एक नन्ही बच्ची के लिए एक गिफ्ट खरीदने में लगा दिया हो , वो खर्चिला कैसे हो सकता है ?
या क्या यह शब्द उसके पिता के लिए युज किया था अर्चना बत्रा जी ने ? और अगर किया था तो क्यों ?
सनवीर आहार्य ने अपनी काबिलियत से बहुत सारे दुश्मन खड़े कर लिए हैं । वो बेचारा पार्टी को परफेक्ट वे में जबाव देने की कोशिश करता है और पार्टी उसके जबाव से इतना ज्यादा इम्प्रैशन में बह जाती है कि वो उसे दुश्मन की नजरों से देखने लगते हैं ।
इस बार नम्बर था ग्रेट इंडस्ट्रीयलिस्ट अर्चना बत्रा की । कार और बाइक की रेस तक तो सब कुछ ठीक ही था लेकिन रेस के बाद उनके दिमाग में चल रही सोचों ने हमें दिग्भ्रमित कर दिया ।
उधर बेचारी अंजलि जी जान से वेरोनिका की सेवा किए जा रही है । कभी तो वेरोनिका उस पर जी जान से फिदा हो और उसे अपनी पुत्र बधु के रूप में स्वीकार कर ले । और अंजली ही नहीं बल्कि हम भी जानते हैं कि वेरोनिका की बात कभी टाल ही नहीं सकता सनवीर ।
कोशिशें अक्सर कामयाब हो जाती है और वादे फेल । मुझे विश्वास है अंजलि कभी न कभी अपनी मंजिल पा ही लेगी । बशर्ते निट्स कोई करिश्मा न दिखा दे !
अर्चना बत्रा जी का गोल्ड का माइन्स भी है तंजानिया में । तंजानिया में एक ऐसा स्टोन निकलता है जो Precious zems को भी टक्कर दे सकता है । उन्होंने उस पत्थर का नाम टेंजेनाइट रखा है और यह काफी कीमती होता है ।
इसमें कोई संदेह नहीं , अर्चना जी का व्यवसायिक दायरा काफी बड़ा है । अगर अर्चना बत्रा की एक और लड़की होती तो मैं आपसे
Ashish120 के लिए जरूर पैरवी करता !
बेहतरीन अपडेट वि जे भाई ।
हमेशा की तरह ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड ब्रिलिएंट ।