अजीत और नीरू के मिलने से पहले,अजीत के साथ college aur hostel में क्या बीती,ये कहानी आप अजीत की ज़ुबानी सुनिये…..
मैंने hostel की life के बारे में सुना हुआ था कि Hostel की life हर professional के carrier की growth के लिए बहुत important है ।Hostel में आपको नये दोस्त बनाने का मोका मिलता है ,जिनका साथ आपसे सारी उम्र रहता है ।होस्टल में रहकर आप अनुशासन सिखते हो,society में उठने बैठने के etiquettes सिखते हो।इकट्ठा बैठ कर खाने पीने के etiquettes सिखने का मौक़ा मिलता हैा
सबसे ज़्यादा tough part आपकी life का तब शुरू होता है जब आपकी college और होस्टल life शुरू होती है ।
Senior लड़कियाँ और लड़के आपकी जमकर ragging करते हैं ।इस ragging के दो purpose होते हैं । एक तो वो seniors जिनकी previous साल में उनके seniors ने ragging की वो अपने juniors से अपनी ragging का बदला लेना चाहते हैं ।दूसरा ये आपको आपके teachers और seniors की respect करना सिखाते हैं ।और सबसे ज़्यादा ज़रूरी एक दूसरे के साथ introduction होना । यही seniors आपकी studies में आपके guide का काम करते हैं ।इस लिए ragging सभी students के लिए एक ज़रूरी exercise है ।यहीं पर सब लड़कियाँ और लड़के अपने अपने life partner ढूँढते हैं ।जिन को अपना प्यार मिलता है ,वो प्यार के राही बन जाते हैं और कई सदा के लिये जीवन साथी बन जाते हैं ये सच्चाई है ।ख़ासतौर से medical and engineering colleges में । ये college life aur hostel life का मेला ज़िन्दगी का ना भूलने वाला experience था ।हमारी class में सिर्फ़ 50 students थे।
हमारी class सिर्फ़ 10 लड़कियाँ थी । कुछ सुन्दर थी कुछ so so थी ।आमतौर पर सब लड़कियाँ किसी भी college में हों
उन सब की पहली choice computer science होती हैं इसलिए computer science की class में 150 students थे। उनमें लड़कियाँ और लड़कों की गिनती बराबर थी । Most लड़कियाँ और लड़के smart और सुन्दर थे।First preference सबकी computer science होती है क्योंकि computer science में एक तो job मिलने के chances बहुत ज़्यादा थे,दूसरे USA में silicon velly में बहुत अच्छी job और अच्छा package मिलने के chance रहते थे।तीसरे हर लड़की और लड़का अपने पसंद का match ढूँढते थे।ताकि अगर अपनी पसंद का match मिल जाए तो ज़िंदगी का सफ़र आसानी से कट जाता है ।अगर दोनों की college campus में placement हो जाती तो सोने पर सुहागा होता ।क्योंकि पति पत्नी दोनों की income से अच्छा life style रहता है ।
ज़्यादातर smart लड़के और सुन्दर लड़कियाँ first semester से ही आपस में एक दूसरे से tie हो जाते थे ।और उनके अगले 4 साल मज़े में गुजरते थे।कइयों के आपस में विचार न मिलने से breakup भी हो जाता था ।बचे खुचे लड़कियाँ और लड़के हाथ मलते रहते । मुझे शुरू से chemistry में interest था इसलिए मैंने chemical engineering में admission लिया था,आगे मैं किसी और engineering college में ही MTech and PhD करके teaching line में जाना चाहता था ।मेरी ये सोच थी कि जवान लड़कियों और लड़कों में रहकर आदमी हर दम अपने आप को जवान महसूस करता है । बाद में कहीं और job करने लगा, इसका कारण फिर कभी ।
आज college में हमारा पहला दिन था ।……
हमारा college campus
हमारे classrooms
कहानी जारी है……