झंडे पर झंडे गाड़े जा रही हैं आप । हर अपडेट पिछले अपडेट से बेहतर और शानदार होते जा रहा है ।
सिर्फ डायलॉग से , कन्वर्सेशन से पानी के अंदर आग तो लगा ही रही हैं साथ मे काॅमेडी का तड़का भी जबरदस्त लगा रही हो ।
सच मे , बहुत - बहुत अरसों के बाद एक शानदार इरोटिक राइटर इस फोरम को नसीब हुआ है ।
Mahi Maurya मैडम भी अवश्य मेरी बात से सहमत होंगी ।
राजवीर और कविता अपनी बातों से माहौल मे गर्माहट पैदा किए ही रहते हैं और अब तो स्वाति ने भी इस खेल मे अपने कदम डाल दिए हैं । यह ट्रिपल धमाका पता नही क्या - क्या गदर मचा डाले !
आलोक कुमार के बारे मे मैने ठीक ही कहा था । वह आग से खेलने की कोशिश कर रहा था । उसकी बैंड पहले सी. बी. आई. आफिसर हार्दिक साहब ने बजाई और जो कुछ बच गया था वह राजवीर साहब ने पुरी कर दी ।
लेकिन राजवीर साहब ने राहुल का कत्ल करने मे थोड़ी बहुत लापरवाही अवश्य करी है । कातिल के बारे मे हार्दिक साहब को भी पता चल गया और आलोक जैसे नौसिखिए को भी ।
वैसे आलोक , उसका साइबर फ्रैंड और बापू जी के एकाउंट से एक लाख रुपए गायब हो जाने वाला सीन्स बहुत ही फनी था । बहुत खुबसूरत लिखा आपने इस प्रसंग को ।
एक और शानदार और जानदार अपडेट रेखा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड हाॅट अपडेट ।