इसमें कोई शक नही है कि कहानी बहुत गर्म और मजेदार चाल रही है तीन दिन से लगातार पढ़ रहा हूं पता नही आरती ने कितनी बार पानी निकाला है कह नही सकता। लेखक वाकई जादूगर है पाठक अपडेट को अधूरा छोड़ नही सकता। अगर अपडेट छोटा है तो पाठक पिछला पुनः रिपीट करता है।
मगर लेखाकनके अपडेट्स की हालत ऐसी हो गई है जैसे कोई 21वर्ष का लड़का और कोई 18 वर्ष की लड़की का जोश आरंभ में काबिले तारीफ़ होता है और धीरे धीरे पानी निकले के बाद कैसी होती है मेरा मतलब लेखक ने आरंभ में बड़े जोरों शोर से अपडेट दिए और बड़े बड़े दिए फिर जोश खतम होने बाद अपडेट छोटे छोटे होने लगे और एक अपडेट से दूसरे अपडेट में गैप भी अधिक होने लगा।
क्षमा करना ये मेरी ही सोच है कृपया अन्यथा ना ले। और निवेदन है अपडेट की निरंतरता बनाए रखे जिससे कहानी की रोचकता बनी रहे