प्रिय पाठक मित्रों,
आशा है आप सभी सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं. हम यहाँ इस फोरम की उन्नति हेतु कुछ चर्चा के लिए कुछ विचार रख रहे हैं.
आप सभी जानते हैं कि जो भी लेखक यहाँ अपनी कहानी प्रेषित करते हैं उन्हें किस भी प्रकार का कोई पारश्रमिक नहीं मिलता है. वे केवल सबके मनोरंजन एवं आनंद के लिए अपना समय देते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि कहानी लिखना कोई सरल कार्य नहीं है, विशेषकर लम्बी उपन्यास जैसी कथाएं. और हमारा कथन किसी विशेष लेखक के लिए नहीं, बल्कि सभी के लिए है.
इसी कारण हम कहना चाहते हैं कि पाठक उनके इस परिश्रम और कला की प्रशंसा के लिए कुछ प्रयास करें.
हमारे कुछ सुझाव यहाँ लिख रहे हैं :
१. अपडेट के बारे में कुछ अवश्य लिखें. अगर आपको उसमें कुछ अच्छा लगा तो बताएं, और अगर कुछ ठीक नहीं लगा वो भी बताएं. परन्तु भाषा की मर्यादा बनाये रखें. अगर आप लेखक को अपनी अरुचि नहीं बताएंगे तो सम्भव है वो उसे चालू रखें और आप केवल एक इस कारण से उस कहानी से दूर हो जाएँ.
२. अगर लेखक एक अपडेट के लिए 2000 से 15000 शब्द लिख सकता है तो क्या उसे केवल “Nice Update” “waiting for next”, “Excellent Update”, or “next update please” के सिवाय हम और कुछ भी नहीं लिख सकते?
३. जो पाठक मूक रहकर पढ़ते हैं और चल देते हैं, क्या आपको लगता है कि ये आप लेखकों के साथ उपयुक्त कर रहे हैं. कम से कम उन्हें ये तो बताइये कि आप उनकी कहानी पढ़ रहे हैं और पढ़ते रहना चाहते हैं.
४. कृपया इस बात पर ध्यान दीजिये कि फोरम में कई कहानियां अधूरी हैं. इनके मुख्यतः दो कारण हैं.
अ. लेखक अपने कथानक को आगे बढ़ाने में असमर्थ रहे. इसका कारण हो सकता है उनके अन्य कार्य रहे हों, परन्तु ये भी हो सकता है कि उन्हें लिखना कितना कठिन कार्य है इसका अनुभव हो गया हो.
ब. लेखक पाठकों की उदासीनता से खिन्न होकर लिखना छोड़ दिया हो.
इसीलिए हमारी आपसे ये विनती है कि इन बिंदुओं पर कृपया ध्यान दें और फॉर्म को उन्नत करें. लेखकों से संवाद करें जिनसे उन्हें भी ये आभास हो कि कोई उनके परिश्रम की सराहना भी कर रहा है.
आप सभी का धन्यवाद,
स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें.