• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,278
52,126
259
ऐसी-वैसी बातों पर नहीं देते हैं हम ध्यान,
हम बाप हैं तुम्हारे मत बांटों कोई ज्ञान।। :nope:

क्यो की:

जो उसूल हैं तुम्हारे उन्हें कभी तोड़ना मत,
जो कर दे हदें पार उसे छोड़ना मत ।:declare:
 
Last edited:

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,278
52,126
259
जनाज़ा कहता जाता है बराबर कांधे वालों से
मेरे पीछे चले आओ, तुम्हारा रहनुमा हूं मैं🩵
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,278
52,126
259
जनाज़ा कहता जाता है, बराबर कांधे वालों से
मेरे पीछे चले आओ, तुम्हारा रहनुमा हूं मैं🩵

जब रूबरू आ ही गया, इक फूल सा चेहरा,
इक कली पे माना, शबाब आया था,
सर्द हवा के झोकों ने, झंझकोर के रख दिया,
फूलों की बस्ती में, एक सैलाब आया था,
अब क्या कहै उस दीदार की प्यासी चकोरी को,
के अपने चांद पर, प्यार उसे बेहिसाब आया था‌‌ ।। (राज)

:writing:
Shetan ji padh lo saari👍
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,278
52,126
259
मिल सके जो आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है जिद्द तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।
 

Shetan

Well-Known Member
14,471
38,468
259
अर्ज किया है:
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे
आप नही जानते की दिल में छुपा कर रखेंगे
देख ना ले आपको कोई हमारी आंखों में दूर से
इसीलिए हम पलकें झुका के रखेंगे।।
"राज"
महोब्बत से चोट लगती है मुजे.
इनायत से चोट लगती है मुजे.
इन चलती हुई हवाओ से भी चोट लगती है मुजे.

उसके इकरार से ज्यादा इनकार से चोट लगती है मुजे.
 

Shetan

Well-Known Member
14,471
38,468
259
ऐसा क्या बोलूं के तेरे दिल को छू जाए
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए
तुझे पाना नही तेरा हो जाना है मन्नत मेरी
ऐसा क्या कर दूं की ये मन्नत मेरी पूरी हो जाए।
"राज"
किस्मत बुरी थी या हम. ये फैसला ना हो सका.
मै सबका होता चला गया. कोई मेरा ना हो सका.
मनझील को तो पाना मुशाफिर का मकशद है.
मुशाफिर आखिर मुशाफिर को मिल गई.

मगर मुशाफिर मंज़िल का ना हो सका.
 

Shetan

Well-Known Member
14,471
38,468
259
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा
मेरी मुहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नही है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…
सोचा था उनसे रूठ जाएंगे. वो मनाए तो भी ना मानेंगे.
मगर ये दिल है ज़ालिम.
बस उन्होंने छुआ ही ऐसे की उसी की बाहों में माई सिमट गई.
 

Shetan

Well-Known Member
14,471
38,468
259
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नही सकते,
कैसे बयां करें हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नही सकते!
💑💑
Wow +❤️
 

Shetan

Well-Known Member
14,471
38,468
259
अर्ज् किया है:

ये नजर नजर की बात है
कि किसे क्या तलाश है
तू हंसने को बेताब है,
मुझे तेरी मुस्कुराहट की प्यास है।
(ये राज की बात हैं)
कसूर तेरी इन आंखों का है.

यह मेरे हुसन को बदनाम ना कर.

यह तोहीन है मेरे हुसन की.

अपने दिल के कत्ल का इल्जाम मुझ पर न कर
 
Last edited:

Shetan

Well-Known Member
14,471
38,468
259
खूबियां इतनी तो नहीं हम में की,
किसी के दिल में हम घर बना पाएंगे,
भुलाना भी आसान ना होगा हमें,
साथ कुछ ऐसा निभा जाएंगे.

:writing:
वह आते हैं रात और सुबह निकल जाते हैं
हमें छूते हैं ऐसे और हम पिघल जाते हैं
सोचा हमने की उन्हें हमारी परवाह ना है
पर हमने उनकी कलाई पर अपना नाम गुदा देखा.

अब हमें उनसे कोई शिकवा ना है
 

Shetan

Well-Known Member
14,471
38,468
259
Top