- 21,133
- 56,265
- 259
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में….,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका….
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका….
Last edited:
Bohot badhiya .महफ़िलमे तेरी ना हो ज़िक्र हमारा,
ना तेरी गली में चर्चा मेरे नाम की,
बस तेरे दिल मे बसेरा हो मेरा.
वरना ये ज़िंदगी भी किस काम की !!
Awesomeबादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ,
पर तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने
का मज़ा ही कुछ अलग है दोस्त !!
Ye kisko samarpit ki?तेरे नाम कविता
अब तो मेरी कविताएँ भी तुझसे जलने लगी हैं,
तेरी तारीफ सुन-सुन के ये नज़्में पकने लगी हैं,
तेरा नाम कविता में लिख दूँ तो ये मुझसे चिढ़ती हैं,
दुनिया क्या कम थी, जो अब ये भी मेरे कान भरती हैं,
ज़माने को क्या पता मेरी हर साँस में तेरा नाम बसा है,
ये अब भी कागज़ और कलम की कशमकश में फँसा है,
तेरे नाम को कविता दूँ या कविता को तेरा नाम
लिखूँ या नहीं, मैं तो फिर भी रहूँगा बदनाम,
तेरा नाम तो मेरी हर कहानी में आएगा,
कनक को तो पृथ्वी में ही बोया जाएगा ।।
Superक्या करोगे बचाव सूरज का
जानते हो सुभाव सूरज का
गर्म है वो तो कम नहीं हम भी
कौन सहता है ताओ सूरज का
मेरे घर का चराग़ बुझते ही
चढ़ गया कितना भाव सूरज का
सुरमई शाम आए कमरे में
अब तो पर्दा हटाओ सूरज का
रात से जंग कर के आया है
ताज़ा ताज़ा है घाव सूरज का
मिलने जाता है रात से छुप कर
इक फ़साना बनाओ सूरज का
आसमानों से दोस्ती कर के
बढ़ गया है तनाव सूरज का
हो गई शाम सोचते क्या हो
अब जनाज़ा उठाओ सूरज का
रात भर मुँह छुपाए फिरता रहा
कम नहीं फिर भी ताओ सूरज का
रोज़ दरिया किनारे बैठ के हम
जोड़ते हैं घटाओ सूरज का
जुगनुओं से मुक़ाबला था फकत
कौन करता बचाओ सूरज का
Vo dur the. Me unse jyada dur thi.
Vo kahe rahe the. Me sun rahi thi..
Unhone kaha. Tumhe konse wakt me meri yaad jyada aati hai.
Mene kaha tumhari selery ke din.
Tharki he is a good person, aap jaante hi kya ho inke baare me?
Shandaar sayriमोहब्बत फेर ले ऑखे, तो किसको गम नही होता,
बहार आके चली जाए, तो क्या फिर गम नही होता,
जमाना गम तो देता है, शरीके-गम नही होता ।।(राज)
Frieren
Shetan
manu@84
Riky007
sapna yadav1
Ufaq saba
kamdev99008
SANJU ( V. R. )
Shetan jabaab do inkoTo Raj aapke dost hain? Mujhe nahi pata tha, bf? Ya simple?
Noob pe kya gussa karna kabbo ji, jane do naFir aap jarurat se jyada soch rahe ho. Limit cross karne se pahele mere bare me mere dosto se puchh lena.
ThanksKya baat hai... shandaar
Waise kiske liye likha hai?