- 22,158
- 58,629
- 259
देशी बालक हैं ब्रो, यहाॅ जिगरे चलते है,
नही चलती कोई बकवास
ओर अपनी अकड़ ले कर आ जाइयो,
ईलाज है हमारे पास।
नही चलती कोई बकवास

ओर अपनी अकड़ ले कर आ जाइयो,
ईलाज है हमारे पास।

Last edited:
Wahh wahhजो पहले शाद करता था, वही नाशाद करता है.
न अब ये दिल तड़पता है, न अब फ़रियाद करता है.
अलग है तू, अलग मसरूफ़ियत के हैं तेरे अन्दाज़.
तुझे ये तक नहीं है याद, कि तुझे कोई याद करता है.
Kya baat haiतुमसे बिछड़े तो मालूम हुआ कि मौत भी कोई चीज होती हैं, जिंदगी तो वो थी जो तेरी महफिल में गुजार आए
Bohot khoob anjum jiमिलना था इत्तेफाक बिछड़ना नसीब था
मैं उस शख्स को ढूंढती रह गई जिसकी हथेली में मेरा नसीब था, दफना दिया गया मुझे चांदी की कब्र में क्योंकि मैं जिससे प्यार करती थी वो लड़का गरीब था!
तुमसे बिछड़े तो मालूम हुआ कि मौत भी कोई चीज होती हैं, जिंदगी तो वो थी जो तेरी महफिल में गुजार आए
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी तकलीफ दे मगर
सुकून भी उसी की बांहों में मिलता है.
प्यार कहते है, आशिकी कहते है,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते है!