• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Incest LAAL ISHQ - SAFAR BHAI BEHEN KA [INCEST, ROMANCE, ACTION, THRILLER](Completed)

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Supreme
29,569
57,138
304
अध्याय दो का पाँचवाँ भाग।

सुबह उठकर साक्षी कपड़े सूखने के लिए डालने छत पर जाती है और कपड़े डालकर वापस आने लगती है तो उसी समय अक्ष भी अपने कमरे से बाहर आने लगता है। तभी साक्षी अक्ष से टकरा जाती है, परंतु उसे अक्ष संभाल लेता है, जिससे साक्षी के मन मे एक अलग जज्बात जन्म ले लेता है।

फिर दोनों सुबह की सैर के लिए निकल जाते हैं। रास्ते में अक्ष साक्षी से उसके पुरुष मित्र के बारे में पूछता है तो वो शर्मा जाती है और उलटे अक्ष से ही उसकी महिलामित्र के बारे में सवाल कर देती है। जिसपर अक्ष कहता है जब वो अपनी बनावटी दुनिया से बाहर आएगा तो तेरे जैसी लड़की से ही प्यार करेगा। जिसे सुनकर साक्षी शर्मा जाती है।

घर पर अक्ष आराम से बैठकर टेलीविजन देख रहा था जिसे देखकर राधा को आश्चर्य होता है तब साक्षी उसे बताते है कि पुराना अक्ष उन्हें वापस मिल गया है। फिर अक्ष को करीम चाचा का फ़ोन आता है जो किसी बड़ी डील के बारे में गुजरात जाने के लिए बात कर रहे थे। अक्ष राधा को बता देता है कि उसे दो दिन के लिए गुजरात जाना है।

अक्ष जाकर अपने कपड़े रखता है और साक्षी उसे दही चीनी खाने के लिए देती है, तो वो साक्षी को गले लगा लेता है जिससे साक्षी को अलग एहसास होता है। अक्ष जब बाहर जाता है तो साक्षी उसे एकटक देखती रहती है, अक्ष के पूछने पर कहती है
कि ये मैं नहीं मेरा दिल कह रहा है। अक्ष करीम चाचा के गैराज जाता जी और वहां से कार से गुजरात के लिए निकल जाता है। करीम चाचा उसे डील के बारे में सब समझा देते हैं।

वहां सूरत में एक सुनसान इलाके में अब्दुल, जो राणा का खास है उसने किसी आदमी का बेरहमी से कत्ल कर दिया और उसे अपने पालतू शेर को खाने के लिए छोड़ दिया। इधर सीबीआई मुख्यालय में अभिनव और अनंत इस बात से चिंतित हैं कि वो राणा का अभी तक सुराग नहीं लगा पाए हैं।

वहां अक्ष सूरत पहुचने के बाद घर मे फ़ोन करता है और अपनी माँ और पापा से बात करता है। साक्षी से बात न करने पर वो दुखी हो जाती है लेकिन जब कमरे में आती है तो अपने मोबाइल पर अक्ष के मिस कॉल देखकर खुश हो जाती है। और काफी देर तक अक्ष से बात करती है। अक्ष उसे अपना बेस्ट दोस्त बताता है। फ़ोन रखने के बाद वो सोचती है कि उसे अक्ष से प्यार हो गया है।

उधर अक्ष और करीम चाचा को डील मिल जाती है जिससे दोनों बहुत खुश होते हैं।उधर मानसी पार्टी में अपनी सहेली से विदा लेकर घर के लिए निकलती है, लेकिन दो शोहदों ने उसकी कार के आगे नुकीला औजार रखकर उसकी कार पंचर कर देते हैं और उसका पर्स लूटने की कोशिश करते हैं लेकिन मानसी के पर्स में बंदूक देखकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।

उधर अक्ष और करीम चाचा की नजर उसपर पड़ती है। अक्ष उसे पहचानने की कोशिश करता है और करीम चाचा की मदद से उसकी गाड़ी का टायर बदल देता है। जिससे मानसी काफी प्रभावित होती है और उसे धन्यवाद बोलकर चली जाती है , लेकिन अक्ष अभी भी उसको पहचानने की कोशिश कर रहा था।

तभी उसके दिमाग मे अपना व्यवसाय शुरू करने का आईडिया आता है और वो कोई अप्लीकेशन बनाना चाहता है जिससे गैराज से दूर अगर किसी की गाड़ी खराब हो तो उसकी मदद की जा सके।

बहुत ही बेहतरीन और लाजवाब भाग Qaatil सर जी।

 

Mahi Maurya

Dil Se Dil Tak
Supreme
29,569
57,138
304
दूसरे अध्याय का छठा भाग।

आकाश अगले दिन 11 बजे खुशी खुशी अपने घर पहुंचता है और अपनी खुशी सबसे बांटना चाहता है। घर मे साक्षी अकेली थी अक्ष खुशी से उसे गले लगा लेता है साक्षी तो अलग ही दुनिया में खो जाती है। अक्ष उसे बताता है कि डील तो सही से हो गई और उसे अपने व्यापार शुरू करने का उपाय भी मिल गया है।

साक्षी ये सुनकर बहुत खुश होती है और अक्ष की आंखों में देखने लगती है तभी राधा और सन्तोष भी घर आ जाते हैं। अक्ष उन्हें भी अपने व्यापार की शुरुआत के बारे में बताता है तो वो दोनों भी बड़े खुश होते हैं। संतोष अक्ष की मदद करने के लिए कहता है।

उधर साक्षी के कमरे में बैठे हुए दोनों भाई बहन इन सब बातों पर चर्चा कर रहे थे। साक्षी वेबसाइट और एप बनाने के लिए हामी भरती है जिसमे अक्ष की 80000 को बचत लग जानी है। फिर साक्षी लग जाती है वेबसाइट बनाने में सुबह से दोपहर हो जाती है लेकिन वो लगी रहती है, तब अक्ष अपने हाथों से साक्षी को खाना खिलाता है। खाना खाकर साक्षी फिर वेबसाइट के काम में लग जाती है।

उधर सूरत में अमन से मिलने मंत्री कम गुंडा किस्म का इंसान आता है जो अमन से वसूली करता है महीने में। ताकि उसका व्यापार चलता रहे और अमन भी अपने व्यापार में रुकावट न आये इसलिए 50 करोड़ रुपये न चाहते हुए उस व्यक्ति को देता है।

उधर राणा के अड्डे पर एक लड़की ड्रग्स के नशे में झूम रही थी। राणा ने अपना हुक्का खत्म कर लड़की के सारे कपड़े फाड़ डाले और उसपर पागल कुत्ते की तरह टूट पड़ा और आधे घण्टे तक उसे रौंदता रहा। इस दौरान लड़की के नाखून से राणा के हाथ में खरोच आ गई जिससे राणा ने गुस्से में आकर लड़की को गोली मार दी।

उधर वो मंत्री जिसने अमन से पैसे लिए हुए थे वो पैसा लेकर राणा के पास जाता है और अपने चुनाव में जीत के लिए मदद मांगता है। इधर साक्षी वेबसाइट का काम करते करते अक्ष के ही बिस्तर पर से जाती है जिससे अक्ष भावावेश में साक्षी के माथे को चूम लेता है।

बहुत ही जबरदस्त भाग Qaatil सर जी।

 

Damha

ᴊᴀᴠɪᴇʀ ᴀꜱʀᴀʜᴀɴ
Staff member
Sectional Moderator
19,292
22,279
229
Ye storie main ne bookmark me save ki thi parhne ke liye jab ye shuru huwi thi lekin phir yaad he nahi raha aj bookmarks khole to saamne ye storie aa gayi sach me kabile tareef storie hai parhte parhte main ne socha ke iss ko pehle kiu nahi parha lekin ab lag raha hai is ko abhi parh ker galti ker di ab intezar he jan le ga iss ke ek update parhne ke baad dusra update kholne me jitna time lag raha tha wo waqt he mujhe zehar lag raha tha Ab to samjho intezar ho ga he nahi Main itna acha review de nahi sakta jitne ki ye storie haqdar hai bus ye kahu ga speechless har kirdar bohat ache tareeke se paish kia hai ap ne har feeling ubhar ke saamne ayi hai ek ek scene dil ko chune wala tha bohat arse baad aisi storie parhne ko mili hai sab updates parh liye hai iss liye hai ye ek naya reader jur gaya hai ab ap ke saath jaldi jaldi update do waiting for next update
 
Top