" दिस इज इट " - कई सालों से हम इसी लेखनी को बहुत बहुत मिस कर रहे थे । क्या ही लाजवाब अपडेट था यह ।
पहले भाग के बारे मे मैने अनुमान लगा लिया था कि आकाश साहब बेहोशी के आलम मे सपने देख रहे है पर उस सपने को जिस खुबसूरती के साथ , जिस रोमांटिक अंदाज मे आपने दर्शाया वह नो डाऊट अद्भुत था ।
इस अपडेट का सेकेंड भाग कालेज मे पहली बार जा रहे दो दोस्तों की चंद फसाने थी जो किसी भी रीडर्स का दिल जीत ले । चाहे रितिका के साथ आकाश और संजू की मुलाकात हो , चाहे स्टूडेंट्स युनियन के प्रेसिडेंट दीपक साहब के साथ कोल्ड वार की शुरुआत हो , चाहे प्रोफेसर के साथ एनकाउंटर हो या फिर चाहे विश्व सुंदरी के साथ आकाश साहब का फनी लम्हात हो - सबकुछ आउटस्टैंडिंग था ।
काॅमेडी और रोमांस के बीच का बुना गया यह अपडेट बहुत बहुत खुबसूरत था ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट लव भाई ।