Rohit1988
Well-Known Member
- 2,264
- 7,205
- 158
(UPDATE-02)
अग्नि के बस कहने के ही देर थी फिर सब उन्न वारएवोल्फ’से के ऊपर टूट पड़ते हैं और वारएवोल्फ’से भी कहाँ पीछे हटने वाले थे और फिर एक खतरनाक जंग शुरू होजती है वारएवोल्फ’से और डेत वाली के बीच में
सारे वेमपाइर’से अपने बढ़ता और ताक़त से वारएवोल्फ’से के ऊपर झपट रहे थे वहीं दानओं को वापिस अपनी पुरानी ताक़त मिल चुकी थी अग्नि के जरिए वो सब भी वारएवोल्फ’से को बुरी तरह से मरते हुए कुचलते हुए आगे तरफ रहे थे
और जहाँ कहीं भी वारएवोल्फ’से वेमपाइर’से और दानओं के ऊपर भारी पड़ते हुए नज़र आ वहाँ अग्नि अपने ड्रॅगन को आर्डर देदेटा और वो ड्रॅगन वहाँ पे अपने मुंह से आग का गोला फूँक देता और तो और वो ड्रॅगन उड्दते हुए जाकर उन्न वारएवोल्फ’से कभी जाता था
डेत वाली में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही थी और बर्फ से ज़मीन ढकना शुरू होने लगा था और इसे मौसम में भी वहाँ घनघोर लधाई छल्ल रही थी , ज़में पर फैला हुआ सफेद सफेद बर्फ अब खून से लाल लाल बर्फ होचुके थे चारों तरफ बस खून ही खून थे
लधाई के पहले जहाँ पे लाखों वारएवोल्फ’से आए थे जंग लड़ने के लिए वहीं अब सिर्फ़ कुछ हज़ारों ही बचे थे बकीके सबको वेमपाइर’से और दानओं ने मर दिया था लेकिन अभी भी कुछ वारएवोल्फ’से जिंदा थे और पूरे जोश के साथ लध रहे थे और प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से तो ख़ूँख़ार दरिन्दा बन चुका था जो भी उसके सामने आता चाहे वो वेमपाइर’से हो या दानव मारा जाता
कुछ घंटों तक जंग चलती रही जीतने भी वारएवोल्फ’से बच गये थे उन्न में से कुछ मर गये कुछ भाग गये और कुछ को बंदी बना लिया गया लेकिन अभी भी प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से लध रहा था और बहुत ही बहादुरी से लध रहा था
प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के बहादुरी को देख अग्नि ने खुद उस से लड़ने का तय किया और नीचे उतरने लगा , जब ड्रॅगन नीचे उतरने लगा तो एक पल के लिए वहाँ पे तूफान सा आ गया क्योंकि जब ड्रॅगन नीचे उतार रहा था तो वो अपने पंख को हवा और ज़मीन के बीच में उड़ा रहा था और इसे से इतनी तेज हवा चल रही थी की नीचे ज़मीन पे एक पल के लिए खड़ा होना सबके लिए मुश्किल हो गया था
फिर अग्नि ड्रॅगन के ऊपर से नीचे उतरता है और अग्नि के नीचे उतरते ही सारे वेमपाइर’से और सारे दानव अपने अपने गर्दन को नीचे झुकाके अग्नि को सलामी करने लगे और अग्नि धीरे धीरे आगे बढ़ने लगा प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के तरफ
सारे वेमपाइर’से और दानव जो ईश्वक़्त प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से को घेरे हुए थे वो सब अग्नि के वहाँ आने से हॅट जाते हैं , अग्नि प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के सामने पहुँच जाता है और फिर अग्नि अपने काले लबादे को एक ही झटके में निकल देता है , काले लबादे के हाथ ते ही अग्नि का चेहरा और उसका पूरा जिस्म सबके सामने आ जाता है
अग्नि के जिस्म और चेहरे का रंग सफेद था दूध जैसा सफेद , आँखों का रंग ब्लू(डीप ब्लू) , उसके बाएँ हाथ पे गोल्डन फ्लवर का टट्टो बना हुआ था , उसके बाल लंबे और घुँगरालू थे और उसके बाल उसके आँखों तक अरहे थे , अग्नि ईश्वक़्त एक योढ़ा के कपड़ों में खड़ा था और उसके कमर में दो तलवार लटक रही थी
यूँ तो देखने में अग्नि एक खतरनाक योढ़ा की तरह दिखता था लेकिन उसके आँखें बहुत अजीब थी उसके आँखों में एक अजीब से कशिश दिखती थी , उसके आँखों में एक अजीब से प्यास दिखती थी , उसके आँखों में एक अजीब से आवारापन दिखता था
अग्नि को अपने सामने देख प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से अपने इंसानी रूप में आ जाता है और फिर
प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से – क्या बात है मुझसे लड़ने खुद अंधेरे का युवराज आया है ये तो बहुत बड़ी खुश खबरी है मेरे लिए
अग्नि – सही कहा प्रिन्स आपने आप जैसे योढ़ा को हराने का मौका और वो खुशी में कैसे खो सकता हूँ इसलिए में आ गया
प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से – वो तो जंग लड़ने के बाद ही पता चलेगा की कौन जीतेगा और कौन हारेगा
फिर प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से एक कुल्हाड़ी लेकर अग्नि के तरफ तरफ जाता है और अग्नि अपने कमर में लटकी हुई दोनों तलवारें निकल लेता है , अग्नि के दोनों तलवार अग्नि के आँखों की तरह नीले रंग से चमक रहे थे और फिर अग्नि भी आगे तरफ जाता है और दोनों एक दूसरे से टकरा जाते हैं और दोनों के हत्यार भी एक डुशेरे से टक्रजते हैं
अंधेरा हो चुका था शाम होने के वजह से और इन दोनों की जंग शुरू हो चुकी थी एक जानलेवा और खतरनाक जंग और मौसम भी बट्ट से बत्तर होता जा रहा था बर्फ़बारी( स्नोफॉल ) और तेजिसे होने लगी थी
जब जब दोनों एक दूसरे से और दोनों के हत्यार एक दूसरे के हत्यार से टकराते थे तब तब आश्मन में बिजलिी कदकट्ी थी दोनों एक दूसरे के ऊपर वार पे वार करते जा रहे थे कभी प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से अग्नि के ऊपर तो कभी अग्नि प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के ऊपर कुछ देर तक इसे ही लधाई चलती रही
फिर अग्नि अपने तेज रफ्तार से अपने दोनों तलवार को प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के कुल्हाड़ी पर दे मरता है जिस से प्रिन्स ऑफ वारएवोल्फ’से के हाथों से कुल्हाड़ी दूर जाकर गिरती है
अग्नि – (अपने चेहरे पे एक क़ातिलाना मुश्कं लिए)प्रिन्स अब क्या करेंगे आप
Kamal ka update hai bhai ji