lone_hunterr
Titanus Ghidorah
- 3,848
- 5,456
- 159
केशव बोले, "हे पार्थ,
महा सर्वनाश आने को है, घनघोर प्रलय चने को है,
कसकर गांडीव थम लो, फिर से प्रत्यंचा जाँच लो,
अब हर व्यूह चक्रव्यूह सा होगा क्यूंकि ,कौरव सेनापति अब कर्ण होगा।"
बन सेनापति, जब कर्ण महासमर में आया,
ऐसा लगा, मनो यमराज ने स्वयं कमान संभाला हो
मृत्यु तांडव करते, खुद युद्ध की आहुति लेने आयी हो
रथ पर सजकर, स्वयं महाकाली खप्पर भरने आयी हो
कर्ण पे शक्तिहीन हो रहे बाणो से, पार्थ हताश हुआ,
उससे भी, तनिक देर मृत्यु के भय का अहसास हुआ
कृष्ण बोले - "उसका तेज़ कवच-कुण्डल नहीं, उसकी भुजाओ का बल है
कुछ तीरों की मार, तो उसकी प्रचंड प्रतिज्ञाओं का फल है"
आज का युद्ध सचमुच विकट तो है, क्यूंकि कर्ण बना हुआ मृत्युंजय जो है।।
महा सर्वनाश आने को है, घनघोर प्रलय चने को है,
कसकर गांडीव थम लो, फिर से प्रत्यंचा जाँच लो,
अब हर व्यूह चक्रव्यूह सा होगा क्यूंकि ,कौरव सेनापति अब कर्ण होगा।"
बन सेनापति, जब कर्ण महासमर में आया,
ऐसा लगा, मनो यमराज ने स्वयं कमान संभाला हो
मृत्यु तांडव करते, खुद युद्ध की आहुति लेने आयी हो
रथ पर सजकर, स्वयं महाकाली खप्पर भरने आयी हो
कर्ण पे शक्तिहीन हो रहे बाणो से, पार्थ हताश हुआ,
उससे भी, तनिक देर मृत्यु के भय का अहसास हुआ
कृष्ण बोले - "उसका तेज़ कवच-कुण्डल नहीं, उसकी भुजाओ का बल है
कुछ तीरों की मार, तो उसकी प्रचंड प्रतिज्ञाओं का फल है"
आज का युद्ध सचमुच विकट तो है, क्यूंकि कर्ण बना हुआ मृत्युंजय जो है।।