मित्र, सुबह मे तो कोई कारनामा नहीं हो पाया लेकिन दोपहर और रात तो पूरा ही बाकी है।आपका अगले अध्याय के लिए बेताब हूँ।दीपिका की गैर मौजूदगी का लाभ रवि बढ़िया से उठा रहा है। सबसे बढ़िया तो तब होगा अगर दीपिका अपना सास ससुर को एक हप्ता के लिए वहाँ छोडकर आ जाए। एकदम सोने पे सुहागा हो जाएगा। लेकिन जब तक दीपिका नहीं लौटती है तब तक सुनीता का पक्का नीद नहीं होने देगा वीर ने। आगे आप जैसा चाहें वैसा ही होगा। नमस्कार।