एक अच्छी कहानी के लिए जो - जो भी तत्व महत्वपूर्ण होते हैं वह सभी इस कहानी के अंदर समाहित हैं ।
बेहतरीन नरेशन , शानदार संवाद , हर एक घटनाक्रम , घटनाक्रम के दौरान मौजूद परिवेश और रियलिस्टिक का आभास कराती पटकथा सभी तत्व इस कहानी मे मौजूद है ।
कहानी या तो लेखक की जुबानी बयां होती है या फिर किरदारों के संवाद के थ्रू । जब कहानी किरदार के संवाद के माध्यम से लिखी जाती है तो वह कहानी अधिक खुबसूरत बन जाती है । संवाद के दौरान किरदारों के हाव-भाव , उस वातावरण का सटीक वर्णन , किरदार की
शारीरिक मुद्रा - उनकी हरकतें दर्शाने का काम लेखक के कलम यानि लेखक के प्वाइंट आफ भिव से होता है ।
और यह सभी कार्य आपने बड़ी कुशलता के साथ किया है ।
इस कहानी का दूसरा खुबसूरत पक्ष है कहानी को धीरे धीरे बिल्ड अप करना । इत्मिनान के साथ , सोच-समझकर घटनाक्रम डेवलप करना । और यह सही भी है क्योंकि इन्सेस्ट रिलेशनशिप यूं ही झटपट नही बन जाता ।
इस के पीछे बहुत सारे घटनाक्रम होते हैं ।
बहुत ही बेहतरीन लिख रहे है आप । इस कहानी मे काफी स्कोप है । यह इस फोरम की एक बेहतरीन इन्सेस्ट स्टोरी बन सकती है ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट भाई ।