*दुःखद विदाई*
*भारतीय क्रिकेट टीम का विश्वकप 2019 में सफर समाप्त.....*
*सेमीफाइनल हार से ज्यादा दुःखद धोनी की विश्वकप की अंतिम पारी अधूरे रास्ते में खत्म होना है।*
*निसंदेह ये धोनी का अंतिम विश्वकप व अंतिम पारी थी लेकिन जीत की दहलीज पर खड़ा कर के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी।*
*चारों ओर से धोनी को ट्रोल किया जाएगा लेकिन मेरी नज़र में धोनी जैसा सूत्रधार कोई नही।*
*जडेजा की 77 रन की पारी अविस्मरणीय है लेकिन धोनी का अप्रत्यक्ष उस पारी के लिए सहयोग शायद ही किसी को दिखे।*
*पहले 3 बल्लेबाज राहुल,रोहित,कोहली को इस मैच का विलेन बताया जा रहा लेकिन क्या हम पिछले 8 मैचों में इनके योगदान को एक पारी की वजह से नकार दें...???*
*सेमीफाइनल तक का सफर इन्होंने करवाया पर आज दिन खराब होने के कारण आलोचना कहाँ तक न्यायसंगत...???*
*खेल में अच्छे बुरे दिन आते रहते हैं कल भारत का अच्छा दिन था आज बुरा तो परिणाम हमें सहर्ष स्वीकारना चाहिए।*
*हमे गर्व है कि विश्व की श्रेष्ठ 10 टीमों में भारत लीग मैचों में शीर्ष पर रहा।*
*अपेक्षाओं के आधार पर हमारा दुःखी होना लाजमी है लेकिन भावनाओं को काबू रखकर अबतक के सफर के लिए भारतीय टीम को क्रेडिट देने से भी हमें कतराना नही चाहिए।*
*वक्त बलवान होता है इस सेमीफाइनल से सिद्ध हो गया कल भारत का था आज न्यूजीलैंड का।*
*संतुलित भारतीय टीम के सयुंक्त प्रयासों की वजह से सेमीफाइनल तक के सफर तक के लिए हार्दिक बधाई।*
*जिस प्रकार कपिल देव,सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, सहवाग , युवराज जैसा कोई न हुआ न होगा उसी प्रकार धोनी जैसा भी न कोई था और न ही कोई होगा.....*
*समय-2 की बात है वरना जो धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम में रहते हुए भारत को दिया वो सदियों तक कोई नही कर पायेगा।*
*लव यू ऑल इंडियन क्रिकेट टीम.....*
*आई एम ऑलवेज प्राउड ऑफ यू ऑल.........*
*जय हिंद*