जिस तरह से जोशो-खरोश से , बुलंद आवाज मे और ड्रामेटिक तरीके से माहिरा ने बोलना शुरू किया उससे मुझे तो एक बार लगा कि वो आर्यन को अपना पति - परमेश्वर कहने वाली है ।
वैसे दुनियाभर मे सच्चे दोस्त से बढ़कर कोई भी रिश्ता नही। लेकिन यह बड़ी ही किस्मत से मिलता है। कृष्णा फैमिली मेम्बर है या नही , यह बाद का विषय है पर जिस तरह से उसने राजपूत फैमिली के हर संकट के घड़ी मे साथ दिया और जिस तरह से आर्यन की देखभाल की , वो प्रायः परिवार के लोग भी नही कर पाते।
वो फैमिली मेम्बर से भी बढ़कर है।
बाकी मामा श्री और उनके साहबजादे कभी भी इस परिवार के वेल - विशर नही लगे।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट जगुआर भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।