Congratulations for starting a new story Golu bhai.
शर्त का अंजाम ।
एक शर्त के चलते एक पुरे परिवार को अपने जान से हाथ धोना पड़ा । सिवाय एक बच्चे को जो संयोग से उस वक्त वहां मौजूद नहीं था । आठ लोगों की हत्या कर दी गई थी ।
किस तरह का शर्त था वो और किनके दरम्यान शर्त लगा हुआ था ? ऐसा क्या था शर्त में जिसके परिणामस्वरूप एक पुरे फेमिली को जान से मार दिया गया ?
अगर ऐसा कोई शर्त होता जिसमें जान की बाजी लगी हुई हो तो सिर्फ हारने वाले को ही अपने जान की कीमत देनी पड़ती । लेकिन यहां तो पुरी फेमिली को उसकी कीमत चुकानी पड़ी ।
लड़का बालिग हो गया है और उसे पता भी चल गया है कि उसके फेमिली का हत्यारा कौन था । जिस व्यक्ति के द्वारा उसे यह जानकारी मिली है वो शायद गोलू उर्फ आदि ही होगा !
और उस हत्यारे को उसके करतूत की सजा देने के लिए " खान हाऊस " एक इम्पोर्टेंट केंद्र दिखता नजर आ रहा है । शायद खान साहब का उस घटना से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सम्बन्ध हो सकता है ।
शायद इसी वजह से आदि " खान हाऊस " के करीब अपना आशियाना बनाये हुए है ।
जिस तरह से उस लड़के के पुरे परिवार को मार दिया गया उसी तरह कातिल के भी फेमिली और रिश्तेदारों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ।
और लगता है मिशन चालु हो भी गया है । सलमा को शीशे में उतारना मिशन का हिस्सा लग रहा है ।
ये एक रिवेंज स्टोरी लग रहा है जिसमें सेक्स , धोखा और चाल की भरमार होगी । सेक्सुअल सीन लिखने में तो आप माहिर हो, इसमें कोई दो मत नहीं है । थ्रीलर और सस्पेंस भी अच्छा क्रिएट करते हो आप ।
अब देखना यह है कि किस तरह से शर्त का अंजाम भुगतना पड़ता है कातिल को । शर्त क्या था ? ये तो सबसे बड़ा सवाल है जिसका हमें जबाव जानने का इंतजार रहेगा ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट गोलू भाई ।