• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Shayri chit chat

vihan27

Blood Makes Empire Not Tear
12,828
7,964
213
वो दिन गए जब मोहब्बत थी जान की बाजी,

किसी से अब कोई बिछड़े तो मर नहीं जाता।
 
  • Like
Reactions: rhyme_boy

vihan27

Blood Makes Empire Not Tear
12,828
7,964
213
मर कर मिट्टी में मिलूंगा, खाद हो जाऊँगा मैं
फिर खिलूंगा शाख पे, आबाद हो जाऊँगा मैं


बार बार आऊँगा तेरी नज़र के सामने
और फिर एक रोज़, तेरी याद हों जाऊँगा मैं

अपनी ज़ुल्फों को हवा के सामने मत खोलना
वरना खुश्बू की तरह आज़ाद हों जाऊँगा मैं


तेरे सीने में उतर आऊंगा चुपके से कभी
फिर जुदा हो के तेरी फरियाद हों जाऊँगा मैं।
 
Last edited:
  • Like
Reactions: rhyme_boy

Yug Purush

सादा जीवन, तुच्छ विचार
Staff member
Sr. Moderator
26,095
25,046
304
पुनर्जन्म झूठ है , प्रिये
सच तो यह है कि हम अनंतकाल के लिए बिछड़ गए
 

vihan27

Blood Makes Empire Not Tear
12,828
7,964
213
नया इक रिश्ता पैदा क्यों करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यों करें हम ।


ये काफी है कि हम दुश्मन नहीं हैं
वफ़ादारी का दावा क्यों करें हम ।

हमारी ही तमन्ना क्यों करो तुम
तुम्हारी ही तमन्ना क्यों करें हम ।

जुलेखा-ए-आजीज़ो बात ये है
भला घाटे का सौदा क्यों करें हम ।

उठा कर क्यों न फेंकें सारी चीजें
फ़कत कमरों में टहला क्यों करें हम ।

बरहना हैं सर-ए-बाजार तो क्या
भला अंधों से पर्दा क्यों करें हम ।

नहीं दुनियाँ को जब परवाह हमारी
तो फिर दुनियां की परवाह क्यों करें हम ।
 
  • Like
Reactions: Ufaq saba

vihan27

Blood Makes Empire Not Tear
12,828
7,964
213
अपने हर हर लफ़्ज़ का ख़ुद आइना हो जाऊँगा
उस को छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा

तुम गिराने में लगे थे तुम ने सोचा ही नहीं
मैं गिरा तो मसअला बन कर खड़ा हो जाऊँगा

मुझ को चलने दो अकेला है अभी मेरा सफ़र
रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊँगा

सारी दुनिया की नज़र में है मिरा अहद-ए-वफ़ा

इक तिरे कहने से क्या मैं बेवफ़ा हो जाऊँगा
 
  • Like
Reactions: Ufaq saba

Meesa

Reader
125
186
43
तुम आइना बनो तो मैं तुम्हारी साख (Image) बन जाऊंगी,
तुम काफिला बनो, तो मैं मंजिल की राह बन जाऊंगी,


दुनिया लाख कहे तुम्हें बेवफा, पर मेरी नजरों में तुम खुदा हो,
तुम गिर भी गए तो मैं तुम्हें थाम कर तुम्हारी ढाल बन जाऊंगी
 
  • Like
Reactions: Ufaq saba
Top