सरिता ने अपने आला अधिकारी डिप्टी सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस को पहले मुलाकात में ही थप्पड़ जड़ दिया । उसे लगा था कि वो उसे छेड़ रहा था । जरूर डी. एस. पी. साहब का हाथ उसके प्राइवेट अंगों को छू गया होगा वरना सरेआम उसे तमाचे नहीं जड़ती !
भीड़ भाड़ इलाके में ऐसी चीजें होती रहती है । ज्यादातर लोग इसे नजर अंदाज कर देते हैं । बशर्ते कोई बड़ी घटना न हो ।
शायद सरिता छोटे शहर से आई है इसलिए बड़े शहरों की ऐसी छोटी मोटी घटनाओं से अवगत नहीं हो पाई है ।
मनीषा और सरिता , दोनों बहनों की नोंक झोंक और प्रेम बहुत बढ़िया लगा । भाइयों में भले ही प्यार हो या न हो पर बहनों के बीच प्रेम की भावना रहती ही रहती है । ट्रेन में बैठाने के बाद दोनों बहनों की जुदाई काफी इमोशनल सीन रहा ।
निश्छल सिंह राठौड़ , डिप्टी सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस , एक जिंदादिल इंसान लगते हैं । इतने बड़े पोस्ट पर रहने के बावजूद भी उन्होंने एक मामूली सी लड़की को उसके गलत बर्ताव पर कुछ भी रियेक्सन नहीं लिया । शायद औरतों का सम्मान करते हैं वो । यह किरदार भी सरिता की तरह ही बढ़िया लगा ।
सभी अपडेट्स बेहद ही खूबसूरत थे माही जी ।
जगमग जगमग अपडेट ।