अपडेट ३८.
" एक हटेली लव स्टोरी " को शायद एक साल हो गए होंगे और इसके साथ ही अनिकेत और कोमल की शादी को भी । सही टाइम पर " मां " बनने वाली है कोमल ।
उन्होंने कोई सेफ्टी यूज नहीं की बल्कि जल्द ही मां बाप बनने की कोशिश की । यह बहुत ही बढ़िया फैसला था दोनों का ।
मेरा मानना है कि शादी के तुरंत बाद ही " बच्चा " पैदा करने की कोशिश करनी चाहिए । सही तरीके से बच्चे की परवरिश कर सकते हैं क्योंकि उस वक्त परिवार के सभी लोगों का सपोर्ट भी हासिल रहता है । औरत के गर्भ में कोई विकार नहीं उत्पन्न होती ।
पहले बच्चे के बाद भले ही चार पांच साल का गैप ले लो पर पहला बच्चा जल्द ही होना चाहिए ।
( शायद कुछ लोग मेरी बात से सहमत नहीं हों)
कोमल और प्रिया दोनों ही अब सम्पूर्ण नारी बनने वाली हैं । इसके साथ उनके हसबैंड को " बाप " बनने का सुख मिलने वाला है । सही कहा कोमल ने इससे बेहतर गिफ्ट और कुछ भी नहीं हो सकता ।
अपडेट ३९.
कुछ ज्यादा ही सजा दे दिया अनिकेत ने अविनाश को । मुझे विश्वास है अविनाश पर पड़ते प्रत्येक कोड़े पर " आह " संजना के मुंह से निकलती होगी । उसका रियेक्सन ऐसा ही जताता है ।
खैर यह दोस्तों का आपस में प्यार जताने का एक तरीका भी होता है जो लड़कियां नहीं समझ सकती ।
अपडेट ४०.
यश ने बहुत ही बढ़िया काम किया । सच्चे दोस्त वही है जो बुरे दौर में उसका साथ दे । वो अविनाश की उस सच्चाई से भी अवगत है जिसके बारे में अनिकेत को भी पता नहीं है । वह उसे अच्छी तरह से समझा सकता था । बल्कि मैं कहूं तो वो अनिकेत से भी बेहतर उसे समझा सकता था ।
तीनों अपडेट्स बेहद ही शानदार थे भाई । शायद कुछ ज्ञान की बातें मैंने ज्यादा ही कह दी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
और जगमग जगमग भी ।