आपका ये पहला अनुभव था इसलिए आपको अच्छा लगा..............मैं ये खेल पिछले साल देख चुकी हूँ और इस पर मैंने कांटेस्ट के लिए कहानी भी लिखी थी और पहलीबार मुझे कहानी लिखने में इतना मज़ा आया था.....................आप चूँकि इस फोरम पर नए हैं तो यहाँ के बहरूपियों को अच्छे से नहीं जानते...............जबरदस्ती किसी का मज़ाक उड़ाना न मुझे पसंद था और न कभी होगा..........। यदि आप मेरे दोस्त हैं तो आपको मेरे साथ मज़ाक करने का हक़ है लेकिन अगर मैं आपसे बात ही नहीं कर रही तो फिर गंदे गंदे कमेंट करना वो भी एक स्त्री को ले कर ये कितना अभद्र है ये आपको समझाने की जर्रूरत नहीं............इसे ही आज के ज़माने में साइबर बुलइंग कहा जाता है..........और सबसे बड़ी दिक्कत क्या है आपको पता है.............इसकी कंप्लेंट करने पर एडमिन या मोड्स कहते हैं की उस मेंबर को इग्नोर कर दो...........भला ये कोई हल है समस्या का?????????? इस फोरम पर अगर आपकी नंबर ऑफ़ पोस्ट्स ज्यादा हैं तो आप कुछ भी कर सकते हो.........आपको कोई मनाही नहीं............फिर भले ही उन पोस्ट्स में किसी के साथ जबरन मज़ाक किया गया हो............किसी के साथ अभद्रता की सारी हदें पार कर दी गई हों..............किसी को चिढ़ा चिढ़ा कर इस फोरम से दूर करने का जबरदस्त कारनामा किया हो..............अगर आपके भी नंबर ऑफ़ पोस्ट्स ज्यादा होते तो आपके ऊपर धारा १४४ नहीं लगाई जाती..............बल्कि आपके खिलाफ बोलने वाले को कहा जाता की इग्नोर करो...................... खैर............मैंने बस अपने विचार रखे................जिसे पढ़कर कुछ छिछोरे आ गए मगर मैं उन्हें इग्नोर कर रही हूँ.............इसके अलावा कोई चारा भी तो नहीं...................अपनी कहानी भी लिखूंगी..........बस पहले अपने जीवन की समस्याओं को सुलझा लूँ पहले