• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Shayari आँखे - शेरी शायरी

komaalrani

Well-Known Member
19,894
46,461
259
आँखे,गेसू - शेरी शायरी

चंद शेर पेश करने की इजाज़त चाहूंगी , आँखों के बारे में और दोस्तों से अर्ज़ है, गुज़ारिश है, इल्तज़ा है , अपनी राय से जरूर नवाजेंगे और हो सके तो इसमें शिरक़त भी करें , उस्तादों के कलाम हों , या उनके अपने, अज़ीज़ों के, .... लेकिन हों इस सिलसिले से जुड़े और इसी ज़मीन पर,... तो शुरू करती हूँ,




और जुल्फों के बारे में भी
 
Last edited:

komaalrani

Well-Known Member
19,894
46,461
259
चाल मस्त, नजर मस्त, अदा में मस्ती,
जब वह आते हैं लूटे हुए मैखाने को
-'जलील' मानिकपुरी
 

komaalrani

Well-Known Member
19,894
46,461
259
छलकता भी रहे हमदम, रहे लबरेज भी साकी,
तेरी आंखों के सद्के हमने वो भी जाम देखे हैं।
-हजीं


1.लबरेज - ऊपर तक भरा हुआ, परिपूर्ण, लबालब
 

komaalrani

Well-Known Member
19,894
46,461
259
जब मिली आंख होश खो बैठे,
कितने हाजिरजवाब हैं हम लोग।
-'असर' लखनवी
 

komaalrani

Well-Known Member
19,894
46,461
259
जाहिद उन आंखों की टपकती हुई मस्ती,
पत्थर में गढ्ढा डाल के पैमाना बना दें

-'आर्जू' लखनवी

1.जाहिद - संयमी, विषय-विरक्त, संयम, नियम और जप-तप करने वाला व्यक्ति 2.पैमाना - शराब का गिलास, पान-पात्र
 

komaalrani

Well-Known Member
19,894
46,461
259
जिस तरह इक नसीम को झोंका डाल देता है झील में हलचल,
यूँ तेरी निगाह ने इस वक्त कर दिया है मेरी रूह को बेकल।
-'अख्तर' अंसारी
 

komaalrani

Well-Known Member
19,894
46,461
259
जीना भी आ गया, मुझे मरना भी आ गया,
पहचानने लगा हूँ, तुम्हारी नजर को मैं।
-असगर गौण्डवी
 

komaalrani

Well-Known Member
19,894
46,461
259
तिरछी नजर का तीर है मुश्किल से निकलेगा,
दिल उसके साथ निकलेगा, अगर ये दिल से निकलेगा।
-'फानी' बदायुनी
 

komaalrani

Well-Known Member
19,894
46,461
259
तुम्हारी बेरूखी ने लाज रख ली बादाखाने की,
तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते।
 

komaalrani

Well-Known Member
19,894
46,461
259
तेरा ये तीरे-नीमकश दिल के लिए अजाब है,
या इसे दिल से खींच ले या दिल के पार कर।


1.तीरे-नीमकश - धनुष को आधा खींचकर चलाया हुआ तीर, जो आधा अंदर हो और आधा बाहर हो, कम खींचकर चलाए हुए धनुष का तीर, जो शरीर में पार न हो सके। 2. अजाब - यातना, पीड़ा, दुख, तकलीफ
 
Top