- 39,390
- 75,100
- 304
जिस मौत के टापू मे कोई परिंदा तक नही पहुंच सकता , जहां कोई शिप या प्लेन नही जा पाता , वहां ' सम्राट ' शिप के बचे खूचे यात्री पहुंच गए । वह कैसे पहुंचे , यह सब देख ही चुके है । उस टापू ने ही इस शिप को हिप्नोटाइज किया था । यह लोग अपनी कोशिश से वंहा नही पहुंचे थे ।
हम आपकी बात से इंकार कहां कर सकते है सरकार
आप किसी भी पोस्ट का पोस्टमार्टम करने मे पूर्ण रुप से सक्षम है
ये सच है कि ये खुद नही आए बल्की लाए गये है।युवराज साहब से अभी बोहोत सी बात छिपाई गई है सर, अब उसने वहां से अमेरिका तक का सफर तय किया है, तो साधन भी अवश्य होगाइसी टापू , इसी तिलिस्म टापू का युवराज अमेरिका मे रहकर पढ़ाई कर रहा है । इस युवराज ' वेगा ' के भाई-बहन उस तिलिस्मी टापू के निवासी है ।
यह सब कैसे और क्योंकर हो गया ? अपनी ही जमीन , अपनी ही सभ्यता की हकीकत की पड़ताल हमारे युवराज साहब अमेरिका मे क्यों कर रहे है ? लेकिन युवराज साहब उस खुंखार टापू से अमेरिकन धरती पर आए कैसे ? किस साधन और यान का इस्तेमाल किया था इन्होने ?
ईंतजार कीजिए, हम सब सवालों के जवाब देने के लिए कटिबद्ध है।
हां आपने ठीक समझा, ये बाज वहीं से है।बाज और युवराज का तथाकथित भिडंत जाहिर करता है कि बाज , युवराज के रियासत का ही एक प्राणी था और उसका मकसद किताब को प्राप्त करना था । लेकिन इस प्रकरण का उद्देश्य समझ नही आया ।
प्रकरण का उद्देश्य केवल यही था की वेगा वो किताब ना पढ पाए।।

बिल्कुल हो सकता था भाई, अपने सुयश भैया तो बली देने को तैयार भी हो गये थे,इधर तिलिस्मी द्वीप ' अराका ' मे एक अजीबोगरीब जानवर ने जेनिथ की पैंट ढिली कर दी । वह तो शुक्र था कि शैफाली वहां उस वक्त मौजूद थी , वरना हमारे राइटर साहब एक और खुबसूरत कन्या की बलि ले लेते ।
थोडा इंतजार ओर करिए। वैसे कन्याएं बलिदान के लिए थोडी होती है।
बिल्कुल ठीक कह गए आप, वो उसी का किर्येशन है, शैफाली ने उसका नाम पुकारा था ना, वो डर गया।।वह अजीबोगरीब जानवर और कोई नही , महारानी क्लिटो का ही प्रोडक्ट जलोथा था । इस प्राणी की रचनाकार क्लिटो मैडम ही थी ।
और शैफाली के मात्र एक नजर देखने से जलोथा की तबीयत नासाज क्यों हो गई , यह अब आसानी से समझा जा सकता है ।

भाई बस यही अपने बस का काम नही है। मै जानता हूं इस से कहानी काफी मजेदार हो जाएगी, तथापीबहुत ही बेहतरीन अपडेट शर्मा जी ।
यह AI का जमाना है । इस फैंटेसी वर्ल्ड मे , इस तिलिस्मी कहानी मे अगर AI का इस्तेमाल कर कुछ पिक्चर / तस्वीर डालें तो यह रीडर्स को और भी रोमांचित लगेगा ।
मै यह नही कर पाउंगा, क्यू की इन सब मे जितना समय लगेगा, उतने मे एक अपडेट लिख डालूंगा मै।।, आपके ईस शानदार रिव्यू ओर सपोर्ट के लिए आपका बोहोत बोहोत आभार भैया

आप ऐसे ही साथ देते रहिए हम पूरे xf को हिला डालेंगे।

Itne din baad dikha hai?? Abe saadi to kamdev bhai ki bhi hui thi,