6:30 रात के खाने की घंटी बज गई। सब कैदी अपने अपने बैरक से बाहर निकल खाने की लाइन में लगने लगे। जब तक किंजल लाइन में लगी, लाइन लंबी हो चुकी थी। खाने का टाइम 8 बजे तक था।सभी कैदियों को प्लास्टिक की प्लेट, कपड़े की एक जोड़ी, कंबल, चादर और तौलिया मिलता था। किंजल अपनी प्लेट में खाना लेकर एक तरफ...