• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Adultery आज्ञाकारी (कर्तव्य का पालन)

Harman11

Active Member
1,007
1,271
159
Oy Bhai kya story hai please new update post kardo Aaj please 🙏 🙏
 

OnlyBhabhis

New Member
31
76
19
Oy Bhai kya story hai please new update post kardo Aaj please 🙏 🙏

उसको ही Ready कर रहा हूं, बस थोड़ी देर में पोस्ट करता हूं

थैंक्यू bhai ❤️
 
  • Like
Reactions: kamdev99008

Himanshu630

Reader
236
843
94
हां हो सकता है भाई, मै भी 2014 से अच्छी कहानियों और Videos को collect करते आया हूँ, मेरे पास कई अच्छी कहानियों और हजारों देसी videos पड़े हुए है, कुछ कहानियां मेरी Original भी लिखी हुई है जिनको भी मैं धीरे धीरे यहां post करूंगा। अगर यह कहानी यहां मौजूद है पहले से तो मुझे inform जरूर करना।

Thanks 👍
भाई कुछ अच्छे videos को भी पोस्ट करके लिंक दे दो मुझे देसी विडियो बहुत पसंद हैं
 
  • Like
Reactions: kamdev99008

OnlyBhabhis

New Member
31
76
19
• Update 4




रात के साढ़े 11 बज चुके थे। बेड पर बैठा रोहन,
अपने लैपटॉप पर मेवटगढ़ के बारे में इंटरनेट रिसर्च कर रहा था। हालाँकि, चैनल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को रोहन का प्रेजेंटेशन तो बहुत पसंद आया था मगर अब तक उन्होंने शो को लेकर कोई फ़ैसला नहीं लिया था। मेवटगढ़ है ही ऐसी जगह कि बहुत सोच समझकर ही कोई फ़ैसला लिया जा सकता है।
इंटरनेट पर मेवटगढ़ के बारे में जितने भी आर्टिकल्स मिले, रोहन ने सब पढ़ डाले। फ़िर उसने लैपटॉप बन्द कर दिया और बिस्तर पर लेट गया।




'क्या हुआ होगा विशाल के साथ उस रात मेवटगढ़ के किले में?' बेड पर लेटा रोहन ने कमरे की छत को ताकते हुए रोहन सोचने लगा । 'सच आखिर है क्या? वो जो विशाल कह रहा है? या फ़िर वो जो चौधरी सर ने मुझे बताया ? हो सकता है विशाल की बात ही सही हो? शूट करते वक़्त उसे सर पर चोट लग गयी हो? दिमाग पर चोट लगने की वजह से उसे दौरे पड़े
हों? और मीडियावालों ने बात का बतंगड़ बना दिया हो।'



"मीडिया को बस चटपटी खबरें चाहिए ताकी चैनल की TRP बढ़ जाये," मुँह बनाते हुए रोहन ने खुद से कहा।



रोहन ने करवट बदली और सोचा, 'फ़िर विशाल ने ये क्यों कहा कि बाबा के आश्रम में उसका इलाज चल रहा था। आश्रम में कैसा इलाज हो सकता है?'



रोहन के मन में मेवटगढ़ की तस्वीर उभर आयी और वो पीठ के बल लेटकर फ़िर से छत को ताकने लगा।



'क्या मेवटगढ़ में सच मुच कुछ ऐसा है जिसे पैरानॉर्मल कहा जा सकता है? मेरी रिसर्च के दौरान मैंने बहुत कुछ सुना और पढ़ा है मेवटगढ़ के बारे में। तरह तरह के लोग, तरह तरह की बातें बताते हैं। अब किसमें कितनी सच्चाई है ये तो कहना मुश्किल है।'




'मगर फ़िर भी, अगर सारी जानकारी को जोड़ तोड़कर देखें तो सबका यही मानना है कि सदियों पहले मेवटगढ़ के किले में भयंकर आग लग गयी थी। जिसमें कई सारे लोग मारे गए थे। और माना जाता है कि उन लोगों की आत्माएं अब भी उसी किले में भटक रहीं हैं। इसलिए, ये किला भूतिया जगहों की
लिस्ट में नम्बर वन पर है । अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो वहाँ जाकर ही पता चलेगा।




दिन भर बहुत दौड़ धूप करने की वजह से रोहन थक गया था। ऊपर से देर रात हो चुकी थी। उसकी पलकें कब झपक गयीं पता ही न चला।




रोहन को अपनी आँखों के समाने, एक बार फ़िर मेवटगढ़ का किला नज़र आया। और साथ ही, एक भयानक से दिखने वाले जल्लाद की बाहों में बेहोश पड़ी एक खूबसूरत लड़की का नग्न शरीर। रोहन देखते ही समझ गया कि ये वही डरावना सपना है जो उसे बीती रात आया था। उस जल्लाद की नज़रें,
लड़की के हसीन चेहरे से होती हुई उसकी उभरी छाती तक और फ़िर उसकी सुड़ौल नाभि से होती हुई उसकी टाँगों के बीच जा रुकी।




जल्लाद का बदन काम की आग से झुलस उठा और
उसका लिंग उत्तेजना से तड़प उठा। उसने उस लड़की के कमसिन बदन को बाहों में उठा लिया और उसे वापस उसी दिशा में ले चला जहाँ से वो बचती बचाती हुई आयी थी। उस लड़की के हाथों की चूड़ियों और पैरों के पायलों की खनक उस वीराने में गूँज उठी।




जल्लाद ने दो कदम ही आगे बढ़ाए होंगे कि किसी ने
पीछे से आकर उसकी गर्दन पर तलवार रख दी।



"छोड़ दो उसे," पीछे से एक स्त्री की आवाज़ सुनायी दी।



उस जल्लाद ने धीरे से अपनी गर्दन पीछे की तरफ़ घुमायी। अँधेरे की ओट से एक लड़की हाथ में तलवार लिए निकल आयी। उसका रंग साँवला था और नयन नक्श भी कुछ खास खूबसूरत नहीं थे। उसका छरहरा बदन, महँगे रेशमी कपड़ों और
बेशकीमती गहनों से सजा था। उसकी खुली ज़ुल्फें उसकी कमर पर लहरा रहीं थी। उसके चेहरे का निचला आधा हिस्सा नक़ाब से ढँका था।



"ओह! तो तुम हो?" जल्लाद की आवाज़ में नफ़रत भी थी और घमंड भी।



"अपनी जान की सलामती चाहते हो तो छोड़ दो उसे और चले जाओ यहाँ से," तलवार को दोनों हाथों में मज़बूती से पकड़े वो लड़की चिल्लायी।



उस जल्लाद ने अपनी बाहों में बेहोश पड़ी लड़की को नीचे उतारा और उसके नग्न शरीर को नीचे फ़र्श पर लिटा दिया।



"आआह..."



उस जल्लाद के पीछे खड़ी लड़की की गर्दन पर पीछे से किसी ने एक ज़ोरदार मुक्का मारा। तलवार उसके हाथ से गिर पड़ी और उसका सर चकराने लगा। एक हैवान जैसे दिखने वाले आदमी ने आगे बढ़कर लड़की के लड़खड़ाते बदन को अपनी ताकतवर बाहों में थाम लिया। दो पलों के अंदर ही लड़की की पलकें झपक गयीं और वो उस हैवान की बाहों में बेहोश हो गयी।




उसके सामने खड़े जल्लाद ने फ़र्श पर पड़ी उस लड़की की तलवार को उठा लिया और उसके सारे कपड़े फाड़ डाले। फ़िर वो घुटनों के बल बैठ गया और लड़की की दोनों टाँगों को फैलाकर उसकी योनि को भूखे भेड़िये की तरह चाटने लगा। जो हैवान उस लड़की के बेहोश बदन को थामे हुआ था वो उसकी
छाती के उभारों की नग्नता के साथ खिलवाड़ करने लगा।




जब दोनों का मन भर गया तो उस हैवान ने लड़की को उठाकर अपने कंधे पर लाद लिया। दूसरे जल्लाद ने फ़र्श पर बेहोश पड़ी लड़की को उठाया और अपने कंधे पर डाल दिया। फ़िर दोनों ने ऐसी खौफ़नाक आवाज़ में ठहाके लगाए कि किले की हर दीवार काँप उठी।



रोहन चौंककर उठ बैठा और घबरायी हुई नज़रों से आस पास देखने लगा। उसके बेडरूम में सन्नाटा छाया हुआ था। रोहन पसीने से नहाया हुआ था और ज़ोरों से हाँफ रहा था। उसने कमरे की लाइट ऑन की और मेज़ पर रखे जग से पानी को अपने मुँह में उड़ेलकर गटागट पी गया। फ़िर उसने जग को मेज़ पर रख दिया और एक गहरी साँस लेकर खुद को शांत किया। उसने सपने में जो भी चेहरे देखे, वो इस बार पिछली रात से भी ज्यादा साफ़ नज़र आ रहे थे |




रोहन को ऐसा लगा कि वो उन चेहरों को बहुत अच्छी
तरह से पहचानता है | हालाँकि वो उन लोगों से आज तक कभी नहीं मिला, मगर फिर भी न जाने क्यूँ रोहन को लग रहा था कि वो उन सबको जानता है | उसे न उन लोगों के नाम मालूम थे, न ही वो जानता था कि वो लोग कौन हैं ? मगर, फिर भी उसे यकीन था वो लोग उसके लिए अजनबी तो नहीं हैं | रोहन अपनी इस सोच पर हैरानी हो रही थी | उसका दिमाग को खुद इस ख्याल को महज़ वहम मानकर ठुकरा देना चाहता था मगर उसका दिल इसे सच मानता था |




उसकी चढ़ी हुई साँसें ज़रा पकड़ में आयीं ही थी कि
कमरे में अचानक एक तेज़ आवाज़ गूँज उठी। रोहन ने देखा कि मेज़ पर रखे उसके मोबाइल फ़ोन पर घण्टियाँ बज रहीं थी ।



उसने फौरन मेज़ से मोबाइल फ़ोन उठा लिया। फ़ोन के स्क्रीन पर चौधरी का नम्बर दिख रहा था। रोहन ने खिड़की से बाहर देखा कि पौ फट चुकी थी। चौधरी उन लोगों में से था जिनके दिन की शुरुवात कुछ ज़्यादा ही जल्दी हो जाती थी।




"गुड़ मॉर्निंग, बॉस," रोहन ने फ़ोन पर धीमी आवाज़ में कहा।



"मॉर्निंग रो," चौधरी ने आह भरी और कहा, " चैनल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने तुम्हारे शो को रज़ामंदी दे दी है। डायरेक्टर्स चाहते हैं कि तुम जितनी जल्दी हो सके मेवटगढ़ चले जाओ और शूटिंग शुरू कर दो। काँग्रेटज़ रो!"




"थैंक यू, बॉस," रोहन का चेहरा खिल उठा।




"और सुनो," बॉस की आवाज़ में अचानक से उत्साह आ गया। "मेवटगढ़ में तुम्हारे रहने का इंतज़ाम कर्नल चौहान के बँगले पर किया गया है। वो मेरे संपूज्य ससुर जी के सबसे खास दोस्त हैं | एक ज़माने में वो हमारे ससुर जी की बटालियन में थे, दोनों की दोस्ती इतनी घहरी थी कि हर पसोटींग दोनों एक ही जगह पर लेते थे | फिर, ससुर जी रिटायर हो गए तो कर्नल
साहब ने भी फौज छोड़ दी |”




“उनकी फेमिली बड़ी दौलतमंद हैं और कर्नल उस दौलत के इकलौते वारिस | अब अपनी रेटायरमेंट लाइफ बड़े आराम से अपनी पुश्तानी हवेली में बिता रहें हैं | मेरे ससुराल में जब भी कोई फंगक्शन होता है, कर्नल साहब ज़रूर तशरीफ़ ले आते हैं| ऐसे ही हमारी भी उनसे दोस्ती हो गयी | हमने कहा, हमारे एक दोस्त अपने काम के सिलसिले में मेवटगढ़ आ रहें हैं, तो उन्होंने ज़िद्द पकड़ ली कि उनकी हवेली में ही ठहराया जाए | हमने भी सोचा अच्छी बात हैं, इतनी बड़ी हवेली में अकेले रहते रहते कर्नल साहब ऊब गए होंगे | तुम वहाँ रहोगे तो उन्हें एक अच्छी
कंपनी मिल जाएगी | क्या कहते हो, कोई ऐतराज़ तो नहीं न तुम्हें ?”




"नो बॉस," रोहन मुस्कुराया, “मुझे क्या ऐतराज़ हो सकता है ?”




"ठीक है तो फिर मैं कर्नल को इत्तला कर देता हूँ |" चौधरी ने एक गहरी साँस ली और कहा, “अच्छा रो, मेरे जिम जाने का वक़्त हो गया है। तुम आज ही रवाना हो जाओ। कैच यू लेटर। "



"ओके बॉस"



रोहन ने फ़ोन काट दिया और तैयार होने वॉशरूम की तरफ़ चल पड़ा। वो मेवटगढ़ पहुँचने को बेसब्र हुआ जा रहा था। उसके बरसों की तमन्ना जो पूरी होने वाली थी।




❤️❤️
 

OnlyBhabhis

New Member
31
76
19
भाई कुछ अच्छे videos को भी पोस्ट करके लिंक दे दो मुझे देसी विडियो बहुत पसंद हैं

एक शादी में व्यस्त हूं इसलिए Time नहीं मिल पा रहा, Free होते ही भाई शानदार videos पोस्ट करूंगा जिनको आप यहां Check कर सकते है👇👇



Thanks
 

urc4me

Well-Known Member
21,685
36,079
258
Romanchak. Pratiksha agle rasprd update ki
 

Harman11

Active Member
1,007
1,271
159
Bahot badhiya update Diya ap ne
Please Bhai new update post kardo
 
  • Like
Reactions: kamdev99008
Top