Akki ❸❸❸
ᴾʀᴏᴜᴅ ᵀᴏ ᴮᴇ ᴴᴀʀʏᴀɴᴠɪ
- 26,803
- 31,028
- 304
Dukh hua jankar abhi tak theek na hui maajiअज्जू भाई,
Ice pack लगाने से डरता हूँ क्योंकि मुझे डर है की कहीं सर्द-गर्म न हो जाए!
धन्यवाद भाई
धन्यवाद भाई
धन्यवाद भाई
धन्यवाद भाई
धन्यवाद भाई
माँ की देखभाल मैं अकेला ही कर रह हूँ!
अमित भाई,
लगता है आप मेरा पिछले पोस्ट
नहीं पढ़ा! एक बार ये post अवश्य पढ़ लें!
प्रिय भाइयों,
माँ के इलाज के लिए मैंने एक physiotherapist से consult किया था| उनका कहना है की मेरी माँ की बाईं जाँघ की muscles कमजोर हो गई हैं, इसी कारण मेरी माँ को चलने में पीड़ा हो रही है| उन्होंने एक exercise तथा गर्म पानी से सेंक करने की सलाह दी है|
समस्या ये है की मेरी माँ थोड़ी जिद्दी हैं इसलिए exercise करने के समय बहुत आनाकानी करती हैं| दिन का समय तो जैसे-तैसे पार हो जाता है मगर रात में माँ को bathroom जाने के लिए कई बार उठना पड़ता है और तब वो बड़े भारी मन से मुझे जगाती हैं, क्योंकि वो मेरी नींद खराब नहीं करना चाहतीं| मैं माँ की आवाज़ सुन उठ जाता हूँ और उन्हें सहरा दे कर बाथरूम तक और बाथरूम से वापस ले आता हूँ| अब सब देवी माँ पर है, उनकी कृपा हो जाए तथा मेरी माँ जल्दी से स्वस्थ हो जाएँ और बिना किसी सहारे के सलने फिरने लगें, मेरी बस यही दुआ है!
Update के बारे में बात करें तो मैंने करीब 7000+ शब्दों का अपडेट लिखा था और अभी लगभग आधा update और लिखना बाकी है| कोशिश करता हूँ की अगर पहली अप्रैल तक जितना लिखा है उतना ही edit कर के आपको समर्पित कर सकूँ, ताकि आप सभी की जिज्ञासा शांत हो|
आप सबसे पुनः अनुरोध है की मेरी माँ के लिए प्रार्थना करें की वो जल्दी से स्वस्थ हो जाएँ और बिना किसी सहारे के चल-फिर पाएं|
Hope and dua jldi theek ho
Last edited: