प्रिय मित्रों,
आप सभी की दुआओं के लिए दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद|
माँ की ultrasound report में जो बात साफ़ हुई थी वो ये की माँ को
1. Fatty Liver Stage 1 है,
2. माँ की दोनों kidney एक दूसरे के साथ जुडी हुई हैं|
Practo के डॉक्टर ने मुझे फौरन किसी surgeon को कंसल्ट करने को कहा इसलिए मैं माँ को ले कर हौली फॅमिली हॉस्पिटल पहुँचा| वहां डॉक्टर ने रिपोर्ट देखि और बताया की माँ की ये kidney बचपन से ही जुडी हुई हैं लेकिन हाल-फिलहाल में कुछ कारण पैदा हुए होंगे जिसकी वजह से उन्हें अचानक दर्द हुआ था| Doctor ने कुछ tests लिखे थे जो मुझे करवाने हैं और report doctor को दिखानी है, वे तभी बताएँगे की आगे क्या करना है|
माँ के पेट में जो अचानक पीड़ा उठती थी उसके लिए फिलहाल डॉक्टर ने मुझे एक antacid syrup और pantop वाली गोली दी है| इन दवाइयों से माँ को फिलहाल पेट में अचानक पीड़ा नहीं होती है इसलिए मेरी anxiety थोड़ा काबू में है मगर जब भी tests के बारे में सोचता हूँ तो मेरी anxiety बढ़ने लगती है| इस समय भी ये सब लिखते हुए मेरी anxiety थोड़ी बढ़ी हुई है!
आप सभी से मैं प्रर्थना करता हूँ की मेरी माँ के पूर्णतः स्वस्थ होने की भगवान जी से दुआ करते रहें|
![Folded hands :pray: 🙏](https://cdn.jsdelivr.net/joypixels/assets/7.0/png/unicode/64/1f64f.png)
ये आपकी दुआओं का ही असर है जो मेरी माँ के स्वास्थ्य में कुछ सुधार आया है|