प्रिय मित्रों,
डॉक्टर ने KFT, CBC, Protein/Keratin आदि test लिखे थे जो मैंने करवा लिए थे| पिछले सोमवार को साड़ी रिपोर्ट आई परन्तु तबतक मेरी माँ की बाईं जाँघ जा दर्द शुरू हो चूका था| दरअसल जब मैं और माँ अस्पताल गए थे तब 6 घंटे बैठे रहने के कारण माँ की बाईं जाँघ का दर्द बढ़ गया था, ऊपर से डॉक्टर ने माँ को कोई भी painkiller देने से मना किया था इसलिए मैंने माँ को कोई भी दवाई नहीं दी, नतीजन माँ की जाँघ का दर्द बढ़ गया|
अब चूँकि report ले कर मैं माँ को अस्पताल नहीं ले जा सकता था इसलिए मैं अकेला ही अस्पताल गया और डॉक्टर को सारी रिपोर्ट दिखाई| डॉक्टर ने सारी रिपोर्ट देखि और कहा की सब कुछ नार्मल है और मुझे माँ को दुबारा nephrology में दिखाने की कोई जर्रूरत नहीं| माँ की दोनों किडनियाँ जुडी हुई हैं लेकिन वो बचपन से हैं और उसका कुछ किया नहीं जा सकता| हाँ मुझे माँ के sugar तथा B.P. का अधिक ध्यान रखना है और माँ को painkiller नहीं देने हैं| मैंने उनसे पुछा की माँ की बाईं जाँघ के दर्द के लिए जो दवाई मैं पहले देता था वो दे सकता हूँ तो उन्होंने कहा की दे सकते हो लेकिन ज्यादा नहीं|
अस्पताल से लौटकर मेरी एक चिंता तो खत्म हुई मगर मेरी माँ की बाईं जाँघ का दर्द बड़ी चिंता बन गया| मार्च-अप्रैल में जिस प्रकार माँ मेरा सहारा ले कर उठती-बैठतीं थीं, बाथरूम आती-जातीं थीं, वही स्थति अब फिर से पैदा हो गई है! मैंने घर के पास के orthopedic डॉक्टर को माँ की सारी रिपोर्ट दिखाई तो उन्होंने दवाई दी है और कहा है की इस दवाई से कोई नुक्सान नहीं होगा| फिलहाल वही दवाई गुरूवार से चालु है और आराम है परन्तु थोड़ा!
आप सभी मित्रों से प्रार्थना है की आप सभी मेरी माँ के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करते रहें|
![Folded hands :pray: 🙏](https://cdn.jsdelivr.net/joypixels/assets/7.0/png/unicode/64/1f64f.png)
ये आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं का ही असर है की मेरी माँ की तबियत में सुधार हो रहा है|
Update लिखने का काम मैंने धीरे-धीरे कर रहा हूँ, देरी के लिए क्षमा चाहता हूँ!