आपके प्यारभरे प्रोत्साहन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रिय मित्र!
![Thank You :thank_you: :thank_you:](/uploads/smilies/thank_you.gif)
![Dost :dost: :dost:](/uploads/smilies/dost.gif)
![Hug :hug: :hug:](/uploads/smilies/hug.gif)
गृह तो बहुत सारे हैं मेरी कुंडली में, कहानी के अंत में देखिएगा की ये सब गृह मिल कर क्या-क्या करते हैं| जहाँ तक चने के झाड़ पर चढ़ने की बात है तो, हरा वाला चना यानी छोलिया मुझे कच्चा खाने में बहुत स्वाद लगता है|
![Face savoring food :yum: 😋](https://cdn.jsdelivr.net/joypixels/assets/7.0/png/unicode/64/1f60b.png)
तभी तो मैं चने के झाड़ पर चढ़ जाता हूँ!
उस समय video आदि कम बनती थीं, आजकल बहुत बनती हैं| अतः
अमित भाई जी,
जब आपने 'बाबू' कहा न तो सच कहता हूँ मुझे रवि किशन की याद आ गई और मेरे चेहरे पर ख़ुशी भरी मुस्कान तैरने लगी| रवि किशन जब 'बाबू' कहता है तो मज़ा ही आ जाता है!
अब आते हैं आयुष की दी हुई सीख पर, अमित भाई जी सीख हमेशा दूसरों को देने में मज़ा आता है| यदि सभी लोग अपनी दी हुई सीख अपने जीवन में अपना लें तो सभी सुखी हो जाएँ| खैर, मैं आपकी बात का मतलब समझ गया हूँ| कभी-कभी जब हारा हुआ महसूस करता हूँ तो ये सब विचार आ कर मुझे घेर लेते हैं| तब आप सभी भाई और मित्र ही मुझे अपने प्यार की रौशनी दिखा कर इस अँधेरे से बाहर निकालते हैं|
मेरा मार्गदर्शन करने के लिए आपकी लिखी हुई इन पंक्तियों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|
नई update आज रात आएगी!
आस-पास गणपति बाप्पा का आगमन था, ऊपर से माँ की टाँग का दर्द बढ़ गया था इसलिए इस बार का जन्मदिन सूखा-सूखा निकला| लेकिन कोई बात नहीं, अब नहीं तो फिर सही! Black label की आधी बोतल पड़ी हुई है घर पर, जब मन करेगा तब पी लूँगा!
अरे उन्हें न बुलाओ, वो आजकल एक ही गाना गाने में व्यस्त हैं; "साथिया तूने क्या किया?!" मैं तब से ये ही सोच रहा हूँ की मैंने आखिर किया क्या है?