आज का अपडेट सच मे दिल को रुलाने वाला अपडेट है, एक बेटी जिसके लिए अपना पापा ही सब कुछ था, आज तक जो प्यार हमने यहाँ पढ़ा है उसका ऐसे अंत सच मे बहुत डरावना है, नेहा के साथ इस समय बहुत कुछ हो रहा होगा जिससे उसका माइंड वाश हुआ है, आज के अपडेट ने सच मे डरा दिया है, अगर ऐसा कुछ मेरी गुड़िया ने किया तो कैसे सहन कर पाऊँगी , अब तो आने वाले अपडेट का इंतजार है आपने कैसे नेहा को संभाला होगा ताकि मुझे भी कुछ सीखने को मिले, अगर मैं इस समय इस हालत में होती तो कसम से नही सह पाती, और कुछ न कुछ गलत कर बैठती , आजकल के बच्चे समझ नही पा रहे मा बाप को , मा बाप के प्रेम का कोई मोल नही समझता उनके लिए सिर्फ फ़र्ज़ है हमारा लेकिन अपना फर्ज वो नही समझते, उनको अपने भले बुरे से कोई मतलब नही सिवाए अपनी आजादी से,
सच मे मुझे भी कोई टिप्स देना ताकि अपनी गुड़िया को ऐसी सिचुएशन में संभाल सकू।
आपकी मनोस्थिति को समझ कर मन बहुत व्यथित है, और मन में ये जिज्ञासा भी है कि नेहा में इतना बदलाव कैसे आया जो लड़की अभी तक अपने पापा की इतनी care करती थी पूरे परिवार को संभालने की हिम्मत रखती थी, वो कैसे बदल गयी अचानक से,
आज की बातों का जब संगीता जी को मालूम चला होगा तो उन पर क्या बीती होगी, नेहा ने तो आज अभी तक कि आपकी उस पर की गई आपके प्यार care, परवरिश सब पर सवाल खड़े कर दिए, उसके मन मे जो सौतेले पन का सवाल कैसे आ गया,
आज मन बहुत विचलित हो गया है, अब तक का मेरे लिए सबसे सॉकिंग अपडेट है,
अगले अपडेट का इनतजार रहेगा।