A
Update 28B
वाराणसी जाने के लिए सुबह के 6 बजे 2 बस निकली. एक तो डॉ रुस्तम की टीम जिसमे दाई माँ कोमल और बलबीर भी शामिल थे.
और दूसरी बस मे गांव वाले. रस्ता भी ज्यादा नहीं कुछ 3 घंटे के आस पास का ही था. गांव से जो अपने बच्चों का या घर के सदस्य जो मर चुके थे.
उन लोगो की आत्मा की शांति के लिए उन हर घर से कोई ना कोई सदस्य उस बस मे था. दाई माँ और कोमल के सिवा कोई और लेडीज़ नहीं थी. दाई माँ अकेली एक शीट पर बैठी हुई थी.
उनके पीछे वाली शीट पर डॉ रुस्तम थे. और वो भी अकेले ही उस शीट पर थे. कोमल और बलबीर दोनों थोडा पीछे थे. कोमल जानती थी की दाई माँ उसे अपने से दूर क्यों रख रही है. पर इतने पास दाई माँ हो तो कोमल कैसे दूर रहे सकती है.
कोमल खड़ी हुई और डॉ रुस्तम के बगल मे बैठ गई. दाई माँ ने थोड़ी गर्दन घुमाकर कोमल को देखा. और फिर मुश्कुराने लगी.
दाई माँ : (स्माइल) जे छोरी मेरे बिना एक पल ना रहे सके.
(ये लड़की मेरे बिना एक पल नहीं रहे सकती.)
डॉ रुस्तम और कोमल दोनों ही मुश्कुराने लगे. बलबीर से भी रहा नहीं गया. और वो भी पास आ गया. दूसरी रो की सीट पर बस थोडा सा टिक के बैठ गया.
कोमल : माँ ये वास्तु से भी भुत प्रेत आ जाते है???
दाई माँ : रे डाक्टर बता याए. (डॉक्टर बता इसे )
डॉ : जिस यारह ग्रह नक्षत्र का प्रभाव हमारे जीवन मे पड़ता है. ठीक उसी तरह जमीन की भी अपनी एक एनर्जी होती है. और वही एनर्जी हमारे जीवन पे प्रभाव डालती है. जमीन हमेशा सब कुछ सोखती है. और एनर्जी बहार निकलती है. जैसे की ज्वालामुखी. वो एक आग है. कितनी एनर्जी हे उसमे. बीज डालो पेड़ पौधे. ऊपर की ओर ही तो बढ़ते है.
कोमल : लेकिन वास्तु का कैसे सम्बन्ध मतलब.....
डॉ रुस्तम समझ गए की कोमल जान ना क्या चाहती है.
डॉ : ये हम पर निर्भर है की हम उन्हें क्या देते है. क्या तुम्हारी जमीन के अंदर तुमने कुछ ऐसा तो नहीं डाला??? जिसे देख कर खुद तुम्हे घिर्णा आए. तो उस जमीन पर तुम्हे मिलने वाली एनर्जी मे बदलाव भी आएगा. जमीन पर ग्रहो का प्रभाव किस तरह गिरेगा. हम अगर हमारे जीवन को उसी तरह ढले तो हमारा जीवन अच्छा हो सकता है.
जैसे की घर की बनावट. जिस से जमीन की एनर्जी और ग्रहो की छाया. हमारे जीवन पर अलग अलग असर करेगी. हम कोसिस करें की दोनों का प्रभाव हम पर अच्छा ही हो. यही तो वास्तु है.
प्राकृति हमसे क्या चाहती है. हम से क्या उम्मीद करती है. हम क्या प्राकृति को दे रहे है. ये सब वास्तु है. और वास्तु कोई जादू नहीं है. ये एक साइंस है. फिजिक्स है. मैथमेटिक्स है. जिन्हे कई पढ़े लिखें जादू टोना मान कर अंधविश्वास समझते हैं.
कोमल : हम्म्म्म मे समझ गई.
डॉ रुस्तम एग्जांपल के लिए एक कहानी सुनाते हैं.
डॉ : दिल्ली के मेरे क्लाइंट है. महेंद्र छाबरा. कुछ उनकी ऐज 44 के आस पास की होंगी.
उनकी बीवी का नाम था आरती छावरा. वो कोई काम मुझसे पूछे बिना करते ही नहीं थे. जैसे की कोई नई प्रॉपर्टी लेना हो. कोई नया कंस्ट्रक्शन बहोत कुछ. हम तक़रीबन 10 सालो से साथ जुड़े थे.
कोई भी बात हो मुजे call कर देते. उनकी एक प्रॉब्लम भी. उनकी कोई औलाद ही नहीं थी. उनकी बीवी इसी वजह से उखड़ी उखड़ी रहती थी.
किसी काम मे उनका मन नहीं लगता था. छावरा जी को बस यही दुख था. पर मेरे पास इसका कोई उपाय नहीं. क्यों की उनका कोई औलाद का कोई योग ही नहीं था. बाकि काम मे वो मेरी मदद लेते ही थे.
वो अपनी बीवी के उखड़े उखड़े रवाइये से परेशान थे. एक तो उनके घर मे वो पति और पत्नी के आलावा कोई नहीं था. ऊपर से उनका घर बहोत बड़ा था. उन्हें एहसास हुआ की उन्हें कोई छोटा घर ले लेना चाहिये.
ताकि अपनी पत्नी को घर के कामों मे आसानी हो. उन्होंने रोहिणी सेक्टर मे एक फ्लेट देखा. जो उन्हें बहोत सस्ते मे मिल गया. उन्होंने घर का पूरा नक्शा मुजे भेजा. एग्जैक्ट लोकेशन भी बताइ.
मेने उसपर अध्यन किया. पंचाग की मदद से उन घर की भी कुंडली बनाई. अब घर का वास्तु और कुंडली ये बोल रही थी की घर मे जो भी रहेगा. हार 4 साल मे एक मृत्यु पक्का होंगी. उस घर के हिसाब से वहां कोई खुश नहीं रहे सकता. मेने चावरा साहब को call कर के बताया की उस घर का वास्तु बहोत ख़राब है.
वहां कोई खुश नहीं रहे सकता. छावरा साहब ने मेरी बात मान ली. मगर वो प्रॉपर्टी डीलर थे. वो फ्लेट सस्ता था. बहोत ही ज्यादा सस्ता. रहने के लिए नहीं बस प्रॉपर्टी बनाने के उदेश्य से उन्होंने वो घर खरीद लिया.
कुछ दिन बीते पर छावरा साहब परेशान हो गए. बाद अपनी बीवी की तकलीफो के कारण. उन्होंने एक जमीन खरीदी. कही गुड़गांव के पास. उसके बारे मे भी उन्होंने मुजे बताया ही था. मेने ही वो जल्द खरीदने की सलाह दी थी. पर उन्होंने वो जमीन खरीदने के लिए अपना घर( कोठी ) को बेच दिया. उनका अपना घर भी काफ़ी अच्छे दामों मे बिक रहा था. लेकिन पार्टी को वो घर जल्द से जल्द चाहिये था.
छावरा साहब ने सोचा की वो कुछ दिन रेंट पर कोई घर ले लेंगे. जब गुड़गांव की जमीन पर कंस्ट्रक्शन करवा कर बिल्डिंग बनवाएंगे. बाकी फ्लैट्स बिक्री कर देंगे. और उनमें से एक प्लेट में वह खुद रह लेंगे.
एकदम से छवरा साहब को रेंट पर मकान नहीं मिला तो वो कुछ दिन के लिए वही फ्लेट मे चले गए. जिस फ्लेट को मेने खरीदने से इनकार किया था. उन्हें ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ता ही वहां रहना था. पर वो कुछ 15 दिन से ज्यादा वहां रुक गए. एक दिन मुजे उनका call आया.
मै (डॉ) : हेलो छावरा साहब. कहिये कैसे याद किया???
महेन्द्र छावरा : अरे डॉ साहब नमस्ते. वो गुड़गांव वाली तो डील फाइनल हो गई. पर आपको मैं कुछ बताना चाहता हूं.
मै : जी कहिये???
छावरा : आप को याद है. आप को मेने कहा था की मै एक फ्लेट खरीद कर उसमे रहना चाहता हु. और आप ने उस फ्लेट को खरीदने से ही मना कर दिया था..
मै : हा मुजे याद है. वो घर बहोत मनहूस है. मेने तुम्हे वो घर खरीदने से भी मना किया था.
छावरा : पर मेने तो वो घर खरीद ही लिया था. और कुछ 15 दिनों से उस घर मे रहे भी रहा हु.
ये सुनकर मै हैरान रहे गया. उन्होंने अपनी सारी सिचवेशन बताई की उन्हें वो घर मे क्यों रहने जाना पड़ा.
मै : छावरा साहब. आपने गलती कर दी. वो घर खरीदना भी घाटे का सौदा है.
छावरा साहब ने जो कहा. वो सुनकर मै भी हैरान रहे गया.
छावरा : मगर डॉ साहब आप कहते हो की ये घर मनहूस है. और यहाँ पर कोई खुश नहीं रहे सकता. मगर हम 15 दिन से इसी घर मे है. और ये घर बहोत अच्छा है. मेरी बीवी को तो मेने इतना खुश कभी नहीं देखा. मै तो सोच रहा हु की लाइफ टाइम यही ही रुक जाऊ.
मुजे उनकी बात सुनकर हैरानी हुई. ये क्या?? मेरा वास्तु गलत हो सकता है?? मुजे भरोसा ही नहीं हो रहा था. पंचांग जमीन की कुंडली सब कुछ तो खिलाफ थे.
मै : छावरा साहब मै आप के घर आकर देखना चाहता हु??
छावरा : हा तो आ जाइये. आप से मिलने को तो मै हर वक्त तरसता ही रहता हु.
मुजे समझ नहीं आ रहा था की ये कैसे हो सकता है. ग्रह नक्षत्र कुंडली सारे जिसके खिलाफ हो. उस जमीन पर कोई कैसे खुश रहे सकता है. हो सकता है सायद मे गलत होउ. मेने फिर सब चेक किया. नेट पर उस जमीन का डाटा भी निकला. गोवर्मेंट साइड पर मुजे उस जमीन की हिस्ट्री भी मिल गई. और मे उसी शाम दिल्ली निकल गया.
महेंद्र छावरा साहब ही मुजे एयरपोर्ट रिसीव करने आए. मैं उनके साथ ही उनके घर गया. उनका फ्लेट 2nd फ्लोर पर ही था. आस पास बजी कई बल्डिंगे बनी हुई थी. वहां कई फ्लेट थे. जिस फ्लेट मे छावरा साहब अपनी बीवी के साथ रहे रहे थे. वो 8 मंज़िला बिल्डिंग थी.
जाब मै उनके घर मे घुसा और बैठा तो मेरे फेस पर अपने आप स्माइल आ गई. मेने बहोत अच्छा महसूस किया. तभि छावरा की बीवी आरती आई.
आरती : (स्माइल) अरे डॉ साहब. आप कब आए???
मै उन्हें देख कर हैरान था. पहेली बार उनके फेस पर मेने स्माइल देखि. मै उनसे पहले भी मिल चूका था. पर वो हमेशा उखड़ी उखड़ी रहती थी. चहेरा एकदम उदास. जैसे जीने की इच्छा ही ना हो.
मै : (स्माइल) बस अभी आया.
आरती : (स्माइल) मै आप के लिए चाय लेकर आती हु.
वो अंदर चली गई. मै खुद वहां खुश था. मुजे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ की वहां कुछ हो सकता है. मै और छावरा बाते कर रहे थे. और थोड़ी देर मे आरती जी चाय लेकर आई. हमने साथ मे चाय पी.
तभि छावरा ने डिसाइड किया की हम डिनर बहार करेंगे. मै भी खुश हुआ. पर आरती जी बहार नहीं जाना चाहती थी. हमने उन्हें फोर्स नहीं किया. और छावरा और मै. हम दोनों ही बहार डिनर के लिए चल दिये..
पर घर के बहार आते मुजे झटका लगा. वो खुशियों भरा माहोल एकदम से गायब था. हम उनके फ्लेट से निकल कर लिफ्ट से निचे उतरे. तब मै अंदर क्या हो रहा था. उसपर गौर करने लगा.
मुजे सब धीरे धीरे याद आ रहा था. हम पार्किंगलोट पहोच गए और कार मे बैठ गए. मेने कार मे बैठ ते ही छावरा साहब से कुछ सवाल पूछे.
मै : छावरा साहब आप और भाभीजी के सिवा यहाँ घर मे कोई और भी है क्या???
छावला : नहीं तो. क्यों???
छावरा साहब थोडा सा हैरान हुए. जब आरती जी चाय बनाने अंदर गई. और हम बाते कर रहे थे. तब मेने आरती जी की आवाज सुनी. जो किचन से आ रही थी.
गुड्डी नई.... गुड्डी जल जाओगी ना.... बैठ जाओ ना मेरी प्यारी बची. साबास... वैरी गुड गर्ल...
जैसे आरतीजी किचन मे काम कर रही हो. और कोई छोटी बच्ची उनके साथ हो.. और वो उनसे बाते कर रही हो..
छावरा : डॉ साहब क्या हुआ आप कुछ पूछ रहे थे???
मै : वो.... मेने जब भाभी जी किचन मे थी तब मुजे ऐसा लगा की भाभी जी किसी बच्ची से बात कर रही हो. वो किसी गुड्डी नाम की लड़की को पुकार रही थी.
छावरा साहब हसने लगे.
छावरा : (स्माइल) अरे वो..... वो बस एक गुड़िया है. आरती हमेशा उस गुड़िया से बाते करती रहती है. जैसे वो कोई बच्चा हो. मै भी उसे नहीं रोकता. क्यों की आरती उस गुड़िया से ऐसे अकेले अकेले बाते कर के ख़ुश होती है. बेचारी कई सालो बाद हस रही है.
मेरे पास ऐसे बच्चों के खिलोने या सामान पर कई केस आ चुके थे. जिसमे उन सामान पर कोई जादू टोना कर के लोगो को दे देते. और लोग किसी ना किसी चीज से पजेश हो जाते.
मै : तो वो गुड़िया कहा से आई???
छावरा : जब हम यहाँ रहने आए थे. तब पुराने मकान मालिक का कुछ सामान पड़ा हुआ था. मेने बाकि सामान तो निकलवा दिया. लेकिन ये गुड़िया आरती ने रख ली.
मै ये सुनकर हैरान था. मै समझ नहीं पा रहा था की समस्या क्या है. हमने एक रेस्टोरेंट में डिनर किया. और वापस आ गया गए. मै सोचता रहा की घर के अंदर का माहोल और बहार के माहोल मे फर्क क्या है.
घर मे रहने से फेस पर स्माइल रहती है. एकदम मूड ऐसा की बस बैठे रहे. कोई माइंड पर दबाव नहीं. सब कुछ हैप्पी. लेकिन बहार निकलते ही सब कुछ नार्मल. लेकिन एक बात थी. की बहार निकलने के बाद उस घर मे वापस जाने को बहोत मन होता था. समझ नहीं आ रहा था क्यों. हम जब वापस आ रहे थे. मेने एक टोटका किया.
एकदम सात्विक टोटका. मेरा एक छोटा बैग हमेसा मेरे पास ही होता है. मेरे पास अभिमत्रित किया हुआ कपूर और लॉन्ग थी. मेने उसे एक कपडे मे लपेट कर अपने हाथ पर बांध दिया. मै छावरा के साथ वापस उसके घर आया. मुजे तब वहां एक बहोत बड़ा झटका लगा.
जब मै घर के डोर पर पहोंचा. और आरती जी ने जब डोर ओपन किया तो घर से बहोत बुरी बदबू आ रही थी. डोर ओपन होते ही बदबू का एक बापका सा लगा. मै समझ गया की यहाँ कोई नेगेटिव एनर्जी है.
क्यों की मेने जो अभिमत्रित कपूर और लॉन्ग धारण किया था. वो नेगेटिव एनर्जी का अभ्यास करवाती है. मेने और एक चीज नोट की. जब मे आया था. वो ख़ुशी वो हैप्पीनेस मुजे फिर नहीं मिली.
बल्की मुजे मनहूसियत महसूस हुई. मगर मेने किसी को भी ये सब के बारे मे आभास नही होने दिया. कुछ देर मेने उन दोनों के साथ बैठ कर बाते की. तभि उनके बेडरूम से कुछ गिरने की आवाज आई. छावरा ने तो ध्यान नहीं दिया. पर मेरा और आरती जी ने गर्दन घुमाकर तुरंत उस बेडरूम की तरफ देखा.
आरती : उफ्फ्फ... ये लड़की भी ना.
आरती जी तुरंत खड़ी हुई और बेडरूम मे चली गई. और उन्होंने जाते ही रूम बंद कर दिया. अंदर से आरती जी की आवाज मुजे सुनाई दे रही थी.
अरे मेरी बच्ची. क्यों गुस्सा कर रही हो. मै आ ही रही थी ना. फिकर मत करो. वो बूढा कल सुबह चले जाएगा. नहीं... बिलकुल नहीं. तुम ऐसा करोगी तो मै तुमसे बात नहीं करुँगी. इ लव यू ना बाबा.
ये सुनकर मै हैरान रहे गया. मुजे सिर्फ आरती जी की ही आवाज सुनाई दे रही थी. बिना सवाल के तो जवाब नहीं हो सकता. पर हैरानी छावरा को देख कर हो रही थी. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता था.
या फिर उसे पता नहीं चलता था. ये भी हो सकता था की वो खुद भी किसी चीज से पजेश हो. कई बार पजेश हुवा हुआ व्यक्ति खुद भी एनटीटी का साथ देने लगता है. पर फिर भी मुजे आँखों से देख कर कन्फर्म भी करना था. मै रात गुजरने के लिए गेस्ट रूम मे चले गया.
वो 3BHK का ही फ्लेट था. मै रात देर हो गई. पर सो नहीं पा रहा था. तभि मुजे रात 1 बजे फिर आरती जी की आवाज आई. जैसे वो किसी बच्ची के साथ खेल रही हो.
मै यहाँ हु........ अरे अरे मुजे पकड़ लिया.
मुजे हैरानी हुई क्यों की इस बार मुजे किसी बच्ची के हसने की भी आवाज आई. मै ध्यान से सुन ने लगा.
अच्छा अब तुम छुपो. मै तुम्हे ढूढ़ लुंगी. वन.... टू......थ्री...
मै तुरंत खड़ा हुआ. और हलके से डोर खोला. मेने देखा आरती जी के फेस पर स्माइल थी. जैसे वो किसी को ढूढ़ रही हो. और दबे पाऊ चल रही थी. मेने तुरंत ही डोर धीमे से बंद कर लिया. नहीं तो उन्हें पता चल जता. मै उनकी आवाज बड़े ध्यान से सुनता रहा.
पकड़ लिया....... अब चलो. मै थक गई. पापा भी उठ जाएंगे. हम बैडरूम मे थोड़ी देर रेस्ट करते है.
मै आरती जी के कदमो की आहट सुन रहा था. कुछ वक्त बाद मै बहोत धीरे से डोर खोलकर बहार निकला. वो मुजे कही नहीं दिख रही थी. लेकिन उनके बेडरूम का डोर खुला हुआ था. मैं धीरे-धीरे बिना आवाज किए इसी तरफ बढा. और डोर से अंदर देखा तो हैरान रहे गया.
आरती जी अपने बेड पर पीछे दीवार से पीठ टेके बैठी हुई थी. छाबड़ा साहब उसके पास में ही सो रहे थे. आरती जी के गोद में एक डाल थी. उनके रूम में एक बड़ा मिरर भी था. जब मेने मिरर में देखा तो मुझे बहुत बड़ा झटका लगा. आरती जी के गोद में एक बच्ची बैठी हुई थी.
तकरीबन 4,5 साल की. और उसकी गोद में वो डाल थी. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह थी कि वह बच्ची मुझे ही देखकर स्माइल कर रही थी. मैं तुरंत ही पीछे हट गया. और वापस रूम में आ गया.
उस रात में सो नहीं पाया. और सुबह होने का इंतजार करता रहा. सुबह हुई और मैं नहा धोकर वापस जाने के लिए रेडी हो गया. आरती जी मेरे साथ बहुत अच्छा बर्ताव कर रही थी. मुझे चाय नाश्ता दिया. बहुत अच्छे से ट्रीट किया. मुझे इन सबके लिए कोई सबूत चाहिए था.
जिससे मैं छावरा जी को सब बता सकूं. कि तुम्हारे घर में क्या हो रहा है. मैंने अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग चालू कर दी. मेरे जाने का वक्त हो गया. मैं जाने के लिए रेडी था. लेकिन जाते वक्त उन्होंने स्माइल करते हुए जो कहा. वो सुनकर मैं हैरान रह गया.
आरती : (स्माइल) बूढ़े दोबारा आया तो जान से मार डालूंगी.
हैरानी सिर्फ इतनी नहीं थी. आरती जी ने वो बात छवरा जी के सामने कहीं. और छावरा जी भी मुझे देखकर स्माइली कर रहे थे. मैं समझ नहीं पाया. क्या उन्हें कुछ पता नहीं चल रहा है. या वह भी यही चाहते हैं.
छावरा : (स्माइल) तो चले डॉक्टर साहब??