- 1,043
- 6,056
- 144
गौतम का पिछला जन्म भी आएगा.. फ्लशबैक में.. Don't worry...अतीत और वर्तमान मे चल रही यह कहानी इस युग के आर्ट और कमर्शियल फिल्मों की बानगी पेश कर रहा है । बस , फर्क यह है इस कमर्शियल फिल्म , इस कमर्शियल कहानी मे सेक्स ; बल्कि यूं कहें पोर्न सेक्स ही भरपूर दिखाया गया है ।
वर्तमान की कहानी अतीत से जुड़ी हुई है । वर्तमान का गौतम नायक होकर भी अतीत का नायक नही लगा । वह
गुमनाम किरदार के रूप मे ही रहा । इस का कारण यह था कि धुप सिंह और लता के इस पुत्र के बारे मे अतीत मे कभी कोई जिक्र ही नही हुआ , कोई प्रसंग ही नही आया ।
तब सवाल यह खड़ा होता है कि गौतम की उस वक्त क्या भुमिका थी ? उसने अतीत मे क्या रोल निभाया था ?
इस कहानी की एक महत्वपूर्ण चीज यह है कि विरेंद्र सिंह और बैरागी के अलावा सिर्फ गौतम ही है जो प्रत्यक्ष रूप से अतीत से जुड़े हुए हैं । लेकिन कुछ लोग जैसे सुजाता , रूक्मा , गज सिंह , लता और समर की अकाल मृत्यु हुई थी , क्या इस वर्तमान समय के घटनाक्रम से जुड़ेंगे या जुड़ चुके हैं ?
गौतम साहब का किरदार क्या ही गजब का किरदार है । महिलाओं को शीशे मे उतारने मे इतनी तेज महारत है
कि लगता है वह वर्ल्ड रिकार्ड बना देंगे , गिनीज बुक मे अपना नाम दर्ज करा देंगे । इतनी स्पीड तो सूरज की रोशनी भी नही होती जितनी तेज वह लड़की पटा ले रहे है ।
फिल्म पुष्पा का डायलॉग - " झुकेगा नही साला " - की तरह - " सम्पर्क मे आई किसी लड़की को छोड़ेगा नही साला " - गौतम साहब पर सटीक बैठता है ।
भले ही रसगुल्ले का पिछवाड़ा रसमलाई द्वारा मार लिया गया हो ! भले ही मामी द्वारा उनकी मां को और उन्हे बार-बार बेइज्जत ही क्यों न होना पड़ा हो ! भले ही आरती द्वारा उनकी औकात दिखाने की बात ही क्यों न कही गई हो ! भले ही घर की सेविका , घर की बाई द्वारा उन्हे एक स्लैब की तरह ही क्यों न ट्रीट किया गया हो ! भले ही एक नगरबधू को गृहणी बनाने का काम ही क्यों न करना पड़े !
एवरी थिंग इज फेयर इन सेक्स । इस फिलॉसफी के साथ आगे चलना गौतम साहब का उद्देश्य है , कर्तव्य है , कर्मा है ।
खैर , अतीत का जब वर्णन आता है , राइटर साहब की लेखनी एक ऊंचे लेवल तक पहुंच जाती है । शब्दों का चुनाव , अलंकार का प्रयोग , मुहावरे का इस्तेमाल ; सबकुछ आला दर्जे का हो जाता है । यह वास्तव मे अद्भुत है ।
वर्तमान का जब वर्णन होता है तब कहानी का लेवल कुछ और हो जाता है । सेक्स और कामुकता ऐसी कि समंदर मे भी आग लगा दे । लेकिन यह गौर करने वाली बात है कि इस सेक्स की एक पृष्ठ भूमि होती है , एक हिस्ट्री होती है ।
सभी अपडेट बेहद ही शानदार थे ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
Aur simran wala part change kiya hai moderator ke kahne pr.
Ab simran proper ladki hai..