भाग -25
(मैं सोमिल)
अपने गर्दन में हुए तीव्र दर्द से मुझे जीवित होने का एहसास हुआ। मैंने स्वयं को बिस्तर पर पड़ा हुआ पाया। खिड़की से आती हुई रोशनी मेरी अचानक वीरान हुई जिंदगी में उजाला करने की कोशिश कर रहा थी। मैंने आवाज दी
"कोई है? कोई है?"
कुछ देर बाद कमरे का दरवाजा खुला और एक सुंदर लड़की ने प्रवेश किया उम्र लगभग 22-23 वर्ष रही होगी। उसने एक सुंदर सा स्कर्ट और टॉप पहना हुआ था।
"जी सर' पानी लाऊं क्या?"
"यह कौन सी जगह है? मैं कहां हूं?
"सर यह सब तो मुझे पता नहीं पर मुझे आपका ख्याल रखने को कहा गया है"
मैंने बिस्तर से उठने की कोशिश की पर तेज दर्द की वजह से उठ नहीं पाया. वह पानी की बोतल देते हुए बोली
"थोड़ा पानी पी लीजिए और चेहरा धो लीजिए आपको अच्छा लगेगा."
मैं उठ पाने की स्थिति में नहीं था मैं कराह रहा था. उसने स्वयं पास पड़ा हुआ नया तौलिया उठाया और उसे पानी से गीलाकर मेरा चेहरा पोछने लगी। मुझे उसकी इस आत्मीयता का कारण तो नहीं समझ में आया पर मुझे उसका स्वभाव अच्छा लगा। एक बार फिर प्रयास कर मैं बिस्तर से उठ खड़ा हुआ। कमरा बेहद खूबसूरत था कमरे के बीच बेहद आकर्षक डबल बेड लगा हुआ था जिस पर सफेद चादर बिछी हुई थी कमरे की सजावट देखकर ऐसा लगता था जैसे वह किसी 4 स्टार होटल का कमरा हो कमरे से बाहर निकलते हैं एक छोटा हाल था और उसी से सटा हुआ किचन।
"बाथरूम किधर है"
"सर, उस अलमारी के ठीक बगल में"
बाथरूम के दरवाजे की सजावट इतनी खूबसूरती से की गई की मैं उसे देख नहीं पाया था। बाथरूम भी उतना ही आलीशान था जितना कि कमरा।
मुझे इतना तो समझ आ ही गया था कि मुझे यहां पर कैद किया गया है मैंने चीखने चिल्लाने की कोशिश नहीं की क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं था।
क्या नाम है तुम्हारा
"जी शांति"
"बाहर कौन है?"
"साहब दो गार्ड रहते हैं. वही जरूरत का सामान लाकर देते हैं"
"तुम यहां कब से आई हो?"
"साहब आपके साथ साथ ही तो आई यह लोग आपको डिक्की में लेकर आए थे। मैं भी उसी गाड़ी में थी।"
"यह लोग आपको यहां किस लिए लाए हैं?"
उसका यह प्रश्न मेरा भी प्रश्न था.मैं निरुत्तर था तभी मुझे बाहर बात करने की आवाज सुनाई दी.
"सर वह होश में आ गया है"
"ठीक है सर"
मेरे कमरे में फोन की घंटी बजी मैंने शांति से कहा
"देखो तुम्हारा फोन बज रहा है"
"सर मेरा फोन तो उन लोगों ने आने से पहले ही ले लिया"
यह मेरा फोन नहीं था पर मैंने जानबूझकर उसे उठा लिया
"सोमिल सर आप ठीक तो है ना?"
"आप कौन बोल रहे हैं?"
"सर आप मुझे नहीं जानते हैं."
"मुझे यहां क्यों लाया गया है?"
"मैं आपके किसी सवाल का जवाब नहीं दे सकता हूं. पर हां यदि आपको कोई तकलीफ हो तो मुझे बता सकते हैं. आपको जब भी मुझसे बात करनी हो बाहर खड़े गार्ड से बोल दीजिएगा। और हां, यहां से निकलने के लिए व्यर्थ प्रयास मत कीजिएगा। आपका प्रयास आपके लिए ही नुकसानदायक होगा। अभी जीवन का आनंद लीजिए एकांत का भी अपना मजा होता है। आपके घर वाले और परिवार वाले सुरक्षित हैं और कुशल मंगल से हैं। अच्छा मैं फोन रखता हूं।"
" सुनिए.. सुनिए…" मेरी आवाज मेरे कमरे तक ही रह गई मोबाइल फोन का कनेक्शन कट चुका था.
मैंने फोन से छाया का नंबर डायल करना चाहा वही एक नंबर था जो मुझे मुंह जबानी याद था इस नंबर पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है की मुंह चिढ़ाने वाली ध्वनि मेरे कानों तक पहुंची. इसका मुझे अनुमान भी था मैंने फोन बिस्तर पर पटक दिया आश्चर्य की बात यह थी यह फोन नया था और अच्छी क्वालिटी का था मुझे अपने यहां लाए जाने का कारण अभी भी ज्ञात नहीं था।
उधर पुलिस स्टेशन में
(मैं छाया)
डिसूजा ऊपर से नीचे तक मुझे घूर रहा था ऊपर वाले ने मुझे जो सुंदरता दी थी इसका दुष्परिणाम मुझे आज दिखाई पड़ रहा था। उसकी नजरों से मेरे बदन में चुभन हो रही थी। वह मेरे स्तनों पर नजर गड़ाए हुए था। उसने कहा…
"तुम्हारी भाभी भी उस दिन सुहागरात मनाने आई थी क्या?"
मैंने सिर झुका कर बोला
"नहीं वह दोनों हमारे साथ यहां इसलिए आए थे ताकि हम कंफर्टेबल महसूस कर सकें"
"ओह, तो आप अपने भैया और भाभी के साथ कंफर्टेबल महसूस करती हैं."
मैंने कोई जवाब नहीं दिया.
"मानस आपके सौतेले भाई है ना? और सीमा आपकी सहेली?"
"जी"
"उन दोनों का कमरा सुहागरात की तरह क्यों सजाया हुआ था?"
"यह आप उन्ही से पूछ लीजिएगा।" मैंने थोड़ा कड़क हो कर जवाब दिया.
"आपके सोमिल से संबंध कैसे थे आप दोनों ने पसंद से शादी की थी या जबरदस्ती हुई थी"
"हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे"
"सोमिल की अपनी कंपनी में किसी से दुश्मनी थी?"
"दुश्मनी तो मैं नहीं कह सकती पर हां कुछ साथी उनकी तरक्की से जलते थे और वह कंपनी के मालिक से उनकी शिकायत किया करते थे"
"क्या आपको लगता है कि इस पैसे के गबन में उन्होंने अपनी भूमिका अदा की होगी"
"मैं यह आरोप नहीं लगा शक्ति पर इसकी संभावना हो सकती है यह आपको ही पता करना होगा"
"क्या नाम है उनका?"
"लक्ष्मण और विकास"
"मैं आपका दुख समझ सकता हूं. अपनी सुहागरात के दिन आनंद की बजाय जिस दुख को आपने झेला है और आपको अपने पति के विछोह का सामना करना पड़ रहा है वह कष्टदायक है, पर धैर्य रखिए हम सोमिल को जरूर ढूंढ निकालेंगे।" वो हमदर्दी भरे स्वर में बोला. वह अभी भी मेरी तरफ देख रहा था।
उसकी हमदर्दी भरी बात सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए वह उठ खड़ा हुआ और बोला
"आप जा सकती हैं, वैसे भी आप जैसी सुंदर युवती की आंखों में आंसू अच्छे नहीं लगते है..
मुझे उसकी यह बात छेड़ने जैसी लगी पर मुझे बाहर जाने की इजाजत मिल गई थी मैंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया। बाहर मानस और सीमा मेरा इंतजार कर रहे थे मुझे देखकर वह दोनों अंदर की बातें पूछने लगे।
मानस भैया एक बार फिर डिसूजा के पास गए और उसकी अनुमति लेकर कुछ ही देर में वापस आ गए।
हम वापस अपने घर के लिए निकल रहे थे। मैंने मानस और सीमा से डिसूजा के मन में पैदा हुए शक के बारे में बताया। मानस भैया ने कहा
"छाया हमारा प्रेम सच्चा है हमने कोई भी चीज गलत नहीं की है भगवान पर भरोसा रखो सब ठीक होगा"
शाम 4 बजे मानस का घर …
(मैं छाया)
मैं, मानस और सीमा डाइनिंग टेबल पर बैठकर चाय पीते हुए आगे की रणनीति के बारे में बात कर रहे थे तभी मेरे मोबाइल पर ईमेल का अलर्ट आया मैंने मेल देखा उसमें सोमिल की कई सारी फोटो थी उसने अभी भी वही पैंट पहनी थी जो उसने सुहागरात के दिन पहनी थी। मैं बहुत खुश हो गई मानस और सीमा भी उठकर खड़े हो गए मैं मानस भैया के गले लग गई
"सोमिल जिंदा है…. " मैं खुशी से चिल्लाई मानस भैया ने मुझे अपने आलिंगन में भर लिया। एक बार फिर हम तीनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। सीमा भी आकर हम दोनों से सट गयी। हमने ई-मेल के नीचे संदेश खोजने की कोशिश की…… पर उसमें सिर्फ सोमिल की तस्वीरें थी कुछ तस्वीरों में एक सुंदर सी लड़की भी दिखाई पड़ रही थी जिसे हम तीनों में से कोई नहीं जानता था
मानस भैया ने डिसूजा को फोन लगाना चाहा मैं एक बार फिर डर गई उसका नाम सुनते ही मेरे शरीर में सनसनाहट फैल जाती थी। ऐसा लगता था जैसे मुझे एकांत में पाकर डिसूजा मेरा बलात्कार तक कर सकता था उसकी आंखों में हमेशा हवस रहती थी चाहे वह मुझे देख रहा हो या सीमा भाभी को।
मानस भैया ने वह ईमेल डिसूजा को भेज दी और सोमिल के घर वालों को भी बता दिया। हम तीनों आज खुश थे शर्मा जी और माया आंटी भी हमारी खुशी में शामिल हो गए शर्मा जी बोले..
"चलो सोमिल मिल गया इस बात की खुशी है." मेरी छाया बेटी के चेहरे पर हंसी तो आयी…
आज शर्मा जी ने मुझे पहली बार बेटी कहा था अन्यथा वह मुझे अक्सर छाया ही कहते थे उनकी इस आत्मीयता से मैं प्रभावित हो गई पिछले एक डेढ़ साल में वह लगभग मेरे पिता की भूमिका में आ चुके थे…
मैंने मानस भैया से कहा
"चलिए थोड़ा बाहर घूम कर आते हैं…"
सीमा भाभी बोली
"हां, इसे घुमा लाइए मन हल्का हो जाएगा तब तक हम लोग नाश्ता बना लेते हैं"
कुछ ही देर में मैं मानस भैया के साथ लिफ्ट में आ चुकी लिफ्ट के एकांत ने और जो थोड़ी खुशी हमें मिली थी उसने हमें एक दूसरे के आलिंगन में ला दिया हमारे होंठ स्वतः ही मिल गए और मेरे स्तन उनके सीने से सटते चले गए। मेरे कोमल नितंबों पर उनकी हथेलियों ने पकड़ बना ली...मेरा रोम रोम खुश हो रहा था।
अचानक मुझे सोमिल की फोटो में दिख रही सुंदर युवती का ध्यान आया वह कौन थी मेरा दिमाग चकराने लगा…..