नाज मैडम और परमेश्वरी काकी ( पिस्ता की मां ) , दोनो एक ही कश्ती पर सवार लग रही हैं । नाज मैडम के खेवनहार ने अपने मुंह पर नकाब डाल रखा था और परमेश्वरी काकी के ठोकू ने भी अपना मुंह ढक रखा था ।
कौन है यह खेवनहार ठोकू ? इस की हमारे नायक से कैसी अदावत है ? यह इन महिलाओं के माध्यम से क्या स्वार्थ हासिल करना चाहता है ?
इतने अपडेट के बाद अब भी चौधरी साहब और उनके आदमियों पर हमला करने वाले की पहचान नही हुई । कौन है वह आक्रमणकारी ?
जंगल का राज भी जस का तस बना हुआ है । मंदिर की कहानी पर भी पर्दा गिरा हुआ है । अगाध दौलत के मां-बाप का भी पता नही चला है ।
कब इन रहस्यों पर से आवरण हटेगा ?
खुबसूरत अपडेट फौजी भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।