- 22,509
- 58,896
- 259
अपडेट पोस्टेड - एक मेगा अपडेट, जोरू का गुलाम - भाग २३९ -बंबई -बुधवार - वॉर -२ पृष्ठ १४५६
कृपया पढ़ें, आनंद लें, लाइक करें और कमेंट जरूर करें
कृपया पढ़ें, आनंद लें, लाइक करें और कमेंट जरूर करें
Awesome superb updateसर्टिफिकेट, सी एस आर और टीनेज, प्रमोशन
और तभी सुजाता ने स्क्रीन पर वो सर्टिफिकेट दिखा दिया ,
एक बार फिर से जोर जोर से तालियां बजी ,
लेकिन असली काम मीनाक्षी कर रही थी , हमारी बच्ची पार्टी की सबसे तेज फायनेंसियल दिमाग वाली , और आई टी एक्सपर्ट
उसकी उँगलियाँ उसके टैब पर घूम रही थीं , सर्टिफिकेट की कॉपी उन सभी कंपनियों को जिन्हे हम सी एस आर के लिए,...
असल में वो कंपनियां ज्यादातर तो हमारी वेंडर थीं, सीधे नहीं तो किसी की सब्सिडियरी, किसी की सिस्टर कंसर्न,... कुछ को कम्पनी ने वर्क आउटसोर्स कर रखा था,... बात तो सबसे पहले ही हो चुकी थी,... मिसेज दीर्घलिंगम कम्पनी की जो हेड थीं उनकी वाइफ उनकी ये आइडिया थीं, और उन्हें भी किसी सोशल चैरिटी में एक नयी नयी बनी महिला मिनिस्टर ने ये आइडिया सजेस्ट किया था,...
एथनिसिटी, हम लोग ख़ास तौर से अपनी कल्चर भूलते जा रहे हैं,...
और मिसेज दीर्घ लिंगम का जो खास शौक था बात उन्होंने उधर मोड़ दी थी
यस मैडम, एंड वी मस्ट कैच देम यंग, टीनेजर्स,... यंग टीनेजर्स,... सिर्फ वेस्टर्न म्यूजिक ड्रेसेज,... हैलोवीन मनाएंगे अपने तीज त्यौहार भूल जाएंगे,...
महिला मंत्री एकदम इम्प्रेस,... और मिसेज दीर्घ लिंगम ने मिसेज खन्ना से कहा वो मुम्बई में थीं,.. उन्होंने सुजाता को फोन घुमाया, उसी दिन मैं इनके मायके से ट्राफी के तौर पर अपनी ननदिया को लेकर आयी थी, बस हम दोनों के दिमाग का चरखा,... यंग टीनेजर्स मतलब कच्ची कलियाँ,... तीज त्यौहार मतलब अपने लेडीज क्लब का तीज का फंक्शन, और फिर होली, दिवाली,...
आर्गनाइजेशन रजिस्टर्ड हो गया, टिन बन गया, मिसेज दीर्घलिंगम और उन महिला मंत्री के जोर से १००% टैक्स एक्जम्शन और सी एस आर एक्टिविटी के लिए लिस्ट होगया, मिनस्ट्री आफ कारपोरेट अफेयर्स,... लेकिन ये सब चक्कर सिर्फ मुझे, सुजाता और मीनाक्षी को मालूम था,... पर असली पेंच था एक इंडिपेंडेंट बॉडी सर्टिफिकेशन करती, और वो सर्टिफेकट वेब साइट पर सारे डोनर्स के पास, तभी उन्हें टैक्स का एक्जम्प्शन मिलता,...
इसलिए आज का ये सर्टिफिकेट बहुत जरूरी था।
मीनाक्षी काम पर लगी थी, जिन कम्पनीज से सी एस आर के लिए पहले बात हो चुकी थी, बाकी डॉक्युमनेट्स दिए जा चुके थे उन्ही से पांच को उसने भेजा , तीन की रिप्लाई भी आगयी ,
एक ने साढ़े सात लाख , एक ने बारह लाख और तीसरे ने १६ लाख ,
और सबसे बढ़ कर , तीज की पार्टी का खर्चा 100 % स्पांसर्ड ,एथनिसिटी प्रोमोशन, फोक कल्चर प्रिजर्वेशन के नाम पर
बिना कुछ बोले सुजाता और मीनाक्षी मिसेज मोइत्रा के पास आयीं और उन्हें मेल दिखाया ,
ये हम लोगों की एक्सपेक्टेशन से बहुत ज्यादा था , स्पेशली कम्लीट स्पांसरिंग ,...
जितना हम खुश थे , उतनी ही मिसेज मोइत्रा ,...
" मैडम आप नहीं आती न , तो ये कुछ भी नहीं होता ,... " मैंने उनसे कहा।
" क्यों नहीं आती ,... वाह , मेरा क्लब नहीं है क्या ,... " चहक कर मिसेज मोइत्रा बोलीं।
मेरी ख़ुशी दस गुना हो गयी , रसगुल्लों का रस निचोड़ने के कार्यक्रम में उन्हें मिसेज मोइत्रा की पहरेदारी से हटाना बहुत जरुरी थी। और क्लब अगर वो आना शुरू कर देंगी तो फिर तो आगे का काम ये बहुत आसानी से , ... उन्हें ज्यादा मौका मिल जाएगा ,
फिर मिसेज मोइत्रा के सुनहले भविष्य के लिए जो हमने तय किया था , उसमें भी उनका घर से निकलना बहुत जरूरी था।तबतक बाकी लेडीज भी आगयीं , सब अपनी जगह बैठ गयीं थीं , कुछ मिसेज मोइत्रा को देख कर खुसफुस भी कर रही थीं ,
तबतक सुजाता ने अनाउंस किया ,
पहले तो एक बार फिर वो सर्टिफिकेट दिखाया , और ये बोला की अभी हम लोग तीज के प्रोग्राम के बारे में , बात करेंगे लेकिन बजट के बारे एक जरूरी अनाउंस करना है ,
एकदम सन्नाटा , फिर खुसफुस ,... लगता है बजट पिछले साल से भी कम होगा , फिर क्या मजा ,... ये बच्ची पार्टी भी न , ...
एक ने जो पहले मिसेज मोइत्रा के ग्रुप की थी , बोलीं
" कितना बजट है ,... "
" आप गेस करो ,... " मैंने सीरियस हो के कहा।
मिसेज मोइत्रा अपनी मुस्कान मुझे देखते हुए दबा रही थीं ,... मेरा हाथ उन्होंने पकड़ रखा था।
" लास्ट इयर से कम ही होगा " जिसने बजट के बारे में सवाल किया था , मेरी ओर देखते बोलीं।
" इस बार कोई बजट नहीं है। " सुजाता ने अनाउंस किया।
और अब आधी लेडीज एकदम ,
" मतलब ,... " कई ने एक साथ बोला और पूछा भी तो क्या इस बार तीज फंक्शन नहीं होगा।
" होगा , खूब धूमधाम से होगा लेकिन बजट नहीं ,... " सुजाता को उन्हें तड़पाने में मजा आ रहा था पर मैंने इशारा किया , बहुत हो गया
और उसने अनाउंस कर दिया ,
" अबकी बजट वही होगा , जो आप सब चाहेगीं ,... जो भी आज हम प्लान करेंगे , नो लिमिट्स "
कई को विश्वास नहीं हुआ,..
" मतलब , कितना भी ,... " अब सबकी आँखे फैली हुयी थीं ,
" जितना हम लोगो प्लान करेंगे उससे भी १५ % ज्यादा ,... नो लिमिट्स , .... "
अभी भी कई को विश्वास नहीं हो रहा था , पर सुजाता ने फिर बोला
" लेकिन असली एनाउंसमेंट अभी बाकी है , इसकी लिमिट लेस बजट की क्रेडीट मेरी नहीं है , कोमल की भी नहीं है , हम लोगों में से किसी की भी नहीं है ,इसकी क्रेडिट ,...
अब सब लोग सुनने के लिए बेताब थे ,...
" मिसेज मोइत्रा , ... सिर्फ मैडम को इसकी क्रेडिट जाती है , थ्री चियर्स फॉर मैडम "
अब क्या जबरदस्त हो हल्ला हुआ , सिर्फ मिसेज मोइत्रा के नाम का जयकारा नहीं लगा , सारी लेडीज अपनी जगह से उठउठ कर उन के पास ,...
लेकिन सुजाता अभी भी चुप नहीं हुयी ,
" देखिये मैडम के सिर्फ आने से ,... इसलिए आज तीज का सारा प्रोग्राम , मैडम की कंसेंट ही तय होगा लेकिन मेरी एक रिक्वेस्ट आप सब से , प्लीज आप सब मैडम से रिक्वेस्ट करें , एकसेप्ट करे , मैं प्रपोज करती हूँ , ... इस क्लब में कोई फंक्शन , कोई मीटिंग तब तक नहीं होगी , जबतक उसमें मिसेज मोइत्रा नहीं होंगी।
फिर जोर से हो हो हुआ , और सबने घेर कर ,... और मैडम की तीनो प्रमुख चमचियाँ ( भूतपूर्व, अब मेरी प्लानिंग का हिस्सा ) मिसेज मोइत्रा के पीछे खड़ी
सब लेडीज ने मिसेज मोइत्रा से हाँ करवा के ही दम लिया ,
और मेरा प्यादा एक घर और आगे बढ़ा ,
अब तो जिस दिन भी रसगुल्लों का रस निचोडवाना होगा , ... क्लब की मीटिंग ,... मिसेज मोइत्रा यहाँ , रसगुल्ले उन रसगुल्लों के जीजू के जिम्मे , सिर्फ उन दोनों टीनेजर्स की फड़वाने से काम थोड़े ही चलना था ,उन्हें तो आदत भी लगानी थी , जिससे खुद ही वो। ..
हे ड्रिंक्स तो बनती हैं न , अब तो बजट का भी कोई खेल नहीं है ,
" एकदम" सारी लेडीज ने जोर से हाँ कहा।
Raji, Komal ne bhi aapko "target" diya hain..hope that will also be achieved by you as well
एकदम सही कहा आपने अगली पोस्ट तीज की तैयारी की होगी,... और उसी समय रसगुल्लों से भेंट मुलाकात भी होगा,... हाँ दोनों की नथ उतराई ऐन तीज के दिन होगी जब मिसेज मोइत्रा छह सात घण्टे, पूरे दिन भर घर से बाहर रहें, क्लब के फंक्शन में तीज की मस्ती मेंतीज के समय में तीज की तैयारी,
क्या combination हैं।
यहाँ तीज की तैयारी और वहाँ रसगुल्लो के रस की बरसात
18 लाख व्यूज़ की शुभकामनाएं
dhanyvaad lekin ab saath men rahiyega jab tak vo dono rasgulle nichode naa jaayen acchi tarahRasgullo ke pass pahunchne ki बहुत-बहुत shubhkamnaen
बहुत बहुत धन्यवाद आभारबहुत ही सुंदर अपडेट कोमल भाभी