• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Adultery तेरे प्यार मे.... (Completed)

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,545
88,165
259
HalfbludPrince मुसाफिर इतनी खुशी इतनी खुशी इतनी खुशी तो अब सहन नहीं कर पा रहे हैं

ऐसी चक्करघिनी चलाई है कि कसम से सामने होते तो न 😍😴😳🙃🤗🤔😘💖❤️💞💖

ख़ैर जेसा हमेशा कहा है कि मज़ाल है हम पाठकों को जरा भी भनक लगे 😎 की क्या होने वाला है कोनौ ठाकुर से ते कोनों गब्बर.... 😍 बाट लगा रखी है 🙄🤔😎😎🙃🙃💓

अगले घटनाक्रम के इंतजार में 😊...

HalfbludPrince शतकों का बारमा पैदान पूरे होने के कुछ क्षणों के इंतजार मे ढेरों ढेरों बधाई 😍 सभी पाठकों व प्रशंसकों को भी
🌹
9...8...7...6...5..4..3...2...😍
यही तो मजा है कि मालूम नहीं है अंत मे किसके सर बिल फटे
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,545
88,165
259
1200 पृष्ठों के पर्व पर HalfbludPrince मुसाफिर अपना रसमय रहस्य रोमांचक मुकाबले को प्रकाशित करने के लिए तत्पर है 😍 💐

Congrats bhai 1200 pages poore hone par kahani kafi interesting rahi hai ab tak ab end bhi ache se karna...
Thanks
 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
19,329
40,059
259
अब तो लिख ही दिया भाई अब क्या ही हो
वैसे जब चाचा मिल गया तो वो कंकाल का लगभग सबको पता चल गया, चाचा बाद में मिलता तब ही कुछ हो पाता।
 

@09vk

Member
358
1,323
123
#152

मैने और निशा ने राय साहब को कमरे में आते हुए देखा . इस रायसाहब और उस रायसाहब जिसे मैं जानता था दोनों में फर्क सा लगा मुझे. ये इन्सान कुछ थका सा था. उसके चेहरे पर कोई तेज नहीं था. धीमे कदमो से चलते हुए वो सरोखे के पास आये और उस रक्त को देखा जिसकी खुसबू मुझे पागल किये हुए थी. पिताजी ने अपनी कलाई आगे की और पास में रखे चाकू से घाव किया ताजा रक्त की धार बह कर सरोखे में गिरने लगी. सरोखे में हलचल हुई और फिर मैंने वो देखा जो देख कर भी यकीन के काबिल नहीं था . सरोखा खाली होने लगा.

कलाई से रक्त की धार तब तक बहती रही जब तक की सरोखा फिर से भर नहीं गया. पिताजी ने फिर अपने हाथ पर कुछ लगाया और जिन कदमो से वापिस आये थे वो वैसे ही चले गए. मेरा तो दिमाग बुरी तरह से भन्ना गया था . मैं और निशा सरोखे के पास आये और उसे देखने लगे.

निशा- इसका मतलब समझ रहे हो तुम

मैं- सोच रहा हूँ की रक्त से किसे सींचा जा रहा है . पिताजी किस राज को छिपाए हुए है आज मालूम करके ही रहूँगा

मैंने सरोखे को देखा , रक्त निचे गया था तो साफ़ था की इस कमरे के निचे भी कुछ है . छिपे हुए राज को जानने की उत्सुकता इतनी थी की मैंने कुछ नहीं सोचा और सीधा सरोखे को ही उखाड़ दिया , निचे घुप्प अँधेरा था , सीलन से भरी सीढियों से होते हुए मैं और निशा एक मशाल लेकर निचे उतरे और मशाल की रौशनी में बदबू के बीच हमने जो देखा, निशा चीख ही पड़ी थी . पर मैं समझ गया था. उस चेहरे को मैं पहचान गया था . एक बार नहीं लाखो बार पहचान सकता था मैं उस चेहरे को . लोहे की अनगिनत जंजीरों में कैद वो चेहरा. मेरी आँखों से आंसू बह चले . जिन्दगी मुझे न जाने क्या क्या दिखा रही थी .

“चाचा ” रुंधे गले से मैं बस इतना ही कह पाया. लोहे की बेडिया हलकी सी खडकी .

“चाचे देख मुझे , देख तो सही तेरा कबीर आया है . तेरा बेटा आया है . एक बार तो बोल पहचान मुझे अपने बेटे से बात कर ” रो ही पड़ा मैं. पर वो कुछ नहीं बोला. बरसो से जो गायब था , जिसके मरने की कहानी सुन कर मैंने जिस से नफरत कर ली थी वो इन्सान इस हाल में जिन्दा था . उसके अपने ही भाई ने उसे कैदी बना कर रखा हुआ था

“चाचे , एक बार तो बोल न , कुछ तो बोल देख तो सही मेरी तरफ ” भावनाओ में बह कर मैं आगे बढ़ा उसके सीने से लग जाने को पर मैं कहाँ जानता था की ये अब मेरा चाचा नहीं रहा था . जैसे ही उसको मेरे बदन की महक हुई वो झपटा मुझ पर वो तो भला हो निशा का जिसने समय रहते मुझे पीछे खीच लिया .

चाचा पूरा जोर लगा रहा था लोहे की उन मजबूत बेडियो की कैद तोड़ने को पर कामयाबी शायद उसके नसीब में नहीं थी. उसकी हालात ठीक वैसी ही थी जैसी की कारीगर की हो गयी थी .

निशा- कबीर , समझती हूँ तेरे लिए मुश्किल है पर चाचा को इस कैद से आजाद कर दे.

मैं उसका मतलब समझ गया .

मैं- क्या कह रही है तू निशा .

निशा- जानती हूँ ये बहुत मुश्किल है अपने को खोने का दर्द मुझसे ज्यादा कोई क्या समझेगा पर चाचा के लिए यही सही रहेगा कबीर यही सही रहेगा. अब जब तू जानता है की चाचा किस हाल में जिन्दा है . इस हकीकत का रोज सामना करना कितना मुश्किल होगा . इसे तडपते देख तुम भी कहाँ चैन से रह पाओगे. चाचा की मिटटी समेट दो कबीर . बहुत कैद हुई आजाद कर दो इनको.

मैं- नहीं होगा मुझसे ये

निशा- करना ही होगा कबीर करना ही होगा.

बेशक ये इन्सान जैसा भी था पर किसी अपने को मारने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए थी और निशा की कही बात सच थी राय साहब के इसे यहाँ रखने के जो भी कारण हो पर सच तो ये था की नरक से बदतर थी उसकी सांसे .

गले में पड़े लाकेट की चेन को इधर उधार घुमाते हुए मैं सोच रहा था आखिर इतना आसान कहा था ये फैसला लेना मेरे लिए और तभी खट की आवाज हुई और वो लाकेट में से एक चांदी का चाक़ू निकल आया . ये साला लाकेट भी अनोखा था . कांपते हाथो से मैंने चाकू पकड़ा और मेरी नजरे चाचा से मीली. पीली आँखे हाँ के इशारे में झपकी. क्या ये मेरा वहम था मैंने अपनी आँखे बंद की और चाकू चाचा के सीने में घुसा दिया. वो जिस्म जोर से झटका खाया और फिर शांत हो गया . शरीर को आजाद करके मैं ऊपर लाया और लकडिया इकट्ठी करने लगा. अंतिम-संस्कार का हक़ तो था इस इंसान को .


जलती चिता को देखते हुए मैं रोता रहा . पहले रुडा और अब ये दोनों ने तमाम कहानी को फिर से घुमा दिया था . तमाम धारणाओं , तमाम संभावना ध्वस्त हो गयी थी . एक बार फिर मैं शून्य में ताक रहा था . मैं ये भी जानता था की बाप को जब मालूम होगा की ये मेरा काम है तो उसके क्रोध का सामना भी करना होगा पर एक सवाल जिसने मुझे हद से जायदा बेचैन कर दिया था अगर चाचा यहाँ पर था तो कुवे पर किसका कंकाल था .
Nice update 👍
 

@09vk

Member
358
1,323
123
#153

निशा- दो बाते हो सकती है या तो राय साहब अपने भाई से बहुत प्यार करते थे या फिर वो हद नफरत करते थे जो सब जानते हुए भी उसे कैद किये हुए थे.

मैं- सहमत हूँ . पर अभी ख्यालो से बाहर आने का समय है . बहुत हुआ परिवार का , रिश्तेनातो का चुतियापा अब इस किस्से को खत्म करना है मेरी आने वाली जिन्दगी सकून के साथ जीनी है मुझे. और इस सकून को जो भी कीमत चुकानी पड़े, परवाह नहीं करूँगा मैं. चल मेरे साथ .

निशा- अब कहाँ

मैं- जान जाएगी

कुवे पर आते ही मैंने उस गड्ढे को खोदना शुरू किया जहाँ पर चाची ने दावा किया था की वो कंकाल चाचा का था . मैंने उन हड्डियों को निकाला और एक थैले में भर लिया. शहर जाने से पहले मैंने कपडे बदलने का सोचा , जब मैं कपडे उतार रहा था तो मेरी नजर उस जगह पर पड़ी जहाँ वो तस्वीरे रखी थी मैंने पर अब वो तस्वीरे वहां नहीं थी .

“बहुत बढ़िया ” मैंने खुद से कहा. तस्वीरे गायब होना मुझे इशारा था की कोई तो है जो मुझ पर निगाह रखे हुए है .

“चल निशा ” मैंने गाड़ी में बैठने का इशारा किया उसे.

निशा- कहाँ

मैं- शहर

मैं सीधा गाड़ी लेकर उस डॉक्टर के पास गया . मैं हड्डियों की जांच करवाना चाहता था . चूँकि डॉक्टर वो काम के काबिल नहीं था पर उसने कहा की उसकी जानकारी है थोडा समय दो वो करवा देगा. फिर मैं राज बुक स्टोर पर गया .

मालिक- अब क्या चाहिए तुमको

मैंने जेब से वो तस्वीर निकाली जो डेरे में मिली थी मुझे. उसने वो तस्वीर देखि और फिर मेरे मुह की तरफ देखने लगा.

मैं- इतना जानना है की आज ये तस्वीर बनाई जाये तो इसमें मोजूद ये लोग कैसे लगेंगे.

मालिक- भाई , ये काम तो चित्रकार कर सके है . रुक मैं तुझे करके देता हु कुछ जुगाड़. उस स्टोर वाले ने मुझे एक पता दिया जहाँ पर हमे एक तस्वीरे बनाने वाला मिला मैंने उसे पैसे दिए और सम्भंवाना बताई. उसने समय जरुर लिया पर काम कर दिया . यदि ये तस्वीर आज खिंचाई जाये तो कैसी दिखेगी ये सोच कर मैं हैरान जरुर था.

डॉक्टर के जानकार दुसरे डॉक्टर से मालूम हुआ की हड्डिया थी तो किस पुरुष की ही पर ज्यादा जानकारी के लिए और समय की जरुरत थी .फिलहाल के लिए मेरा इतनी जानकारी से काम चल सकता था . गाँव वापिस जाने से पहले मैंने गाडी एक जगह पर और घुमाई, अंजू की हवेली. हमेशा की तरह दरवाजे पर नौकरनी थी .

मैं- अंजू से मिलना है

नौकरानी- वो तो नहीं है यहाँ पर .

ये कैसे हो सकता था वो यहाँ नहीं थी घर पर नहीं थी तो फिर कहा थी वो .

निशा- कोई बात नहीं हमें हवेली देखनी है

नौकरानी- आप ऐसे अन्दर नहीं आ सकते.

उसकी बात पूरी होने से पहले निशा ने उसकी गर्दन पकड़ ली

“जितनी है उतनी ही रह , हमें हमारा काम करने दे जरुरी है ये . ” निशा ने उसे धक्का दिया और हम अन्दर घुस गए

सबसे पहले मैंने उसी तस्वीर को देखा , उसे देखा और फिर अपनी जेब से निकाल कर उस तस्वीर को देखा . फिर मैंने पूरा घर छान मारा पर कुछ भी संदिग्ध नहीं निकला कुछ भी ऐसा नहीं जो जरा भी शक पैदा करे.

निशा- आखिर तुम्हे तलाश किस चीज की है

मैं- सच की मेरी जान . अंजू कुछ तो छिपा रही है क्या ये मैं नहीं जानता .

निशा- कंकाल में दिलचस्पी क्यों

मैं- कविता के पति का कंकाल था वो , ऐसा मैं मानता हूँ. सम्भावना ये है की रोहताश को भी रस्ते से हटा दिया गया हो और जब ये बात कविता जान गयी तो उसे भी मार दिया गया.

निशा- पर कौन होगा वो.

मैं- कोई भी हो सकता है , राय साहब, रुडा. प्रकाश यहाँ पर मैं सोचता हूँ की रुडा के भी कविता के साथ सम्बन्ध थे .

निशा-एक बात और जिस पर विचार किया जाना चाहिए

मैं- क्या

निशा- हो सकता है की अभिमानु को भी मालूम हो चाचा के बारे में , वैध की मदद लेने का ये भी एक कारण हो सकता है की कैसे भी करके वो चाचा को ठीक करना चाहता हो .

मैं- नहीं

निशा- क्यों नहीं

मैं- क्योंकि अभिमानु भैया ने मदद की थी चाचा की लाश को छुपाने में

निशा- नजरो का धोखा भी हो सकता है . इसे ऐसे समझो की हमले के बाद भी महावीर जिन्दा था उसे रुडा ने मारा. तो मान लो की विशेष परिस्तिथियों में चाचा भी जिन्दा हो जिसे बाद में वहां से निकाल लिया गया हो और इत्तेफाक से उसी जगह पर कातिल ने कविता के पति को गाड दिया हो.

मैं- इत्तेफाक कुछ हल्का शब्द नहीं है इस कहानी में

निशा- हो सकता है पर विचार करने में क्या बुराई है . देख कबीर , इस जंगल में हम सब अपने अपने मकसद से भटक रहे थे पर सिर्फ एक तू ही था जो जंगल में आता था क्योंकि तू प्यार करता है इसे. और प्यार सबसे बड़ी शक्ति होता है .

मैं- अगर तेरी बात मान लू तो दो धारणा बनती है एक अभिमानु भैया ने चाची से धोखा किया या फिर अगर राय साहब ने किया ये काम तो फिर उन्होंने सब जानते हुए चाची या भैया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की .

“मैं उसे वहां छिपाती जहाँ वो सबके सामने तो होता पर उसे देख कोई नहीं पाता ” ना जाने क्यों ये शब्द बार बार मेरे जेहन में गूंजते थे.


भाभी ने कहा की वो आदमखोर है , उन्होंने कहा की महावीर आदमखोर था पर वो नहीं था या फिर था जो निशा नहीं जानती हो . सुनैंना की दो औलाद महावीर और अंजू . मेरी जेब में तस्वीर . कुवे से गायब तस्वीरे कौन ले गया और सबसे बड़ी बात चंपा ने राय साब और अपने ही भाई से सम्बन्ध क्यों बनाये. वापसी में मैंने गाड़ी फिर से कुवे की पगडण्डी पर खड़ी की और एक बार फिर मेरी मंजिल खंडहर थी जहाँ मुझे याकिन था की चाचा की चिता की राख इतनी आसानी से ठंडी नहीं हुई होगी.
Nice update
 
Top