• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Adultery तेरे प्यार मे.... (Completed)

@09vk

Member
358
1,323
123
#158

“मैंने सुना था की बाप जो बेटे के कंधो पर जाते है वो स्वर्ग जाते है पर मेरा बाप स्वर्ग नहीं जाएगा , जो पाप किये है तुमने उसका फल यही भुगतना होगा,तुम्हारे पापो को मिटाने के लिए नियति ने शायद मुझे ही चुना है ” मैंने उस पत्थर से बचते हुए कहा.

कहने को कुछ नहीं था इस खंडहर ने इस जंगल ने इतना कुछ देखा था आज थोडा और देख लेंगे तो क्या फर्क पड़ेगा. रमा ने लोहे की बड़ी सी चेन मेरे गले में फंसा दी और मुझे खींचने लगी. उसकी आँखों में ज़माने भर की क्रूरता थी. आंखे चमक रही थी लालच की रौशनी में ये जानते हुए भी की अँधेरा बाहें फैलाये हुए उनका इंतज़ार कर रहा था . मैं बेडियो से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था , जबकि पिताजी के पास पूरा मौका था मुझे काबू करने का.

“इसका ताजा खून ही वो चाबी है ” रमा बोली

मैं- इतना सस्ता नहीं मेरा खून की दो कौड़ी की रंडी उसे छीन लेगी.

मैंने पूरा जोर लगाते हुए बेडि को आगे की तरफ खींचा और साथ ही रमा को भी उठा लिया . हवा में घुमते हुए मैंने वही बेल रमा की पीठ पर खींच कर दे मारी. अब मुकाबला था दो का एक से. राय साहब भी ताकत में किसी तरह से कम नहीं था . उनकी फड़कती भुजाये मुझे पीस देना चाहती थी .

पिताजी के उस जोरदार मुक्के ने मुझे तारे ही दिखा दिए थे , सँभालने से पहले ही पिताजी ने मुझे कंधे से उठाया और सीढियों पर दे मारा. कड़क की आवाज से पुराने पत्थरों को तिड़कते हुए देखा मैंने. अगले ही पल रमा ने उछल कर मेरे सीने पर अपना घुटना दे मारा. वार इतना गहरा था की मेरे अन्दर सोये जानवर तक को धक्का लगा. वो गुर्रा उठा. उन्माद में मैंने रमा को बाजुओ से पकड़ा और उसके कंधे को उखाड़ दिया .

“aaahhhhhhhhhh ”

“राम्म्म्मम्म्म्म ” रमा और पिताजी दोनों ही चीख उठे. रमा फर्श पर गिर गयी उसका खून लबालब बहने लगा. उसका हाथ मेरे हाथ में थरथरा रहा था . ताजा रक्त की गंध जैसे ही मेरे नथुनों से टकराई मेरे अन्दर का वो आदमखोर बेकाबू होने लगा. रमा के खून में कोई तो बात थी , शायद सुनैना की बहन होने के नाते वो जानवर उस खास गंध को पहचान रहा था . मेरे घुटने कांप रहे थे. सीने में आग लग गयी थी . मैंने अपनी जैकेट उतार फेंकी. सीने को मसलने लगा. प्यास के मारे हाल बुरा था मुझे पानी चाहिए था पानी की जरुँर्ट थी मुझे. सब कुछ छोड़ कर मैं बहार भागा पर राय साहब ने मेरा पैर पकड़ लिया और मुझे वापिस से फर्श पर पटक दिया.



“तू नहीं बनेगा वो ” निशा के कहे शब्द मेरे कानो में गूंजने लगे.

“भागने की क्या जल्दी है तुझे , तेरा अंत इसी तहखाने में लिखा है ” राय साहब ने लोहे की छड का नुकीला हिस्सा मेरे पैर में घुसा दिया.

“जाने दो मुझे ” अपने आप से जूझते हुए मैंने कहा .

“मार डालो इसे ”दर्द से तड़पती रमा ने चिल्ला कर कहा.

मैं- भोसड़ी की , मैं यहाँ रहा तो वो अनर्थ हो जायेगा जो तू सोच भी नहीं सकती .

पिताजी का अगला वार पैर के आर पार हो गया. और मेरा सब्र टूट गया . एक झटके से मैंने वो छड अपने पैर से निकाली और रमा की तरफ दे मारी. पलक झपकते ही रमा के बदन के आर पार निकल गयी वो . रमा की आँखे फटी की फटी रह गयी .

रमा ” पिताजी चीख पड़े और इस बार ये चीख को मामूली नहीं थी . मैंने वो देखा जो देखने के लिए मजबूत कलेजा चाहिए था . पिताजी एक पल को झुके और अगले ही पल उस तहखाने में तूफ़ान आ गया . जो वार मुझ पर हुआ था वो किसी इन्सान का नहीं था बल्कि उस जानवर का था जिसने गाँव की माँ चोद रखी थी . दिवार के सहारे वाले खम्बे पर गिरने से पहले मैंने देखा की वो आदमखोर दौड़ कर रमा के पास गया और उसे अपनी गोद में उठा लिया. रमा का बेजान शरीर झूल गया आदमखोर की बाहों में .

कुछ पल आदमखोर रमा को देखता रहा और फिर उसने अपने होंठ रमा के ताजे रक्त पर अलग दिए और उसे पीने लगा. फिर उसने झटके से रमा की लाश को फेंक दिया जैसे परवाह ही नहीं हो और मेरी तरफ लपका. मैंने भरकस कोशिश की पर आदमखोर की शक्ति बहुत ज्यादा थी . और उसका उन्माद मेरी जान लेने को आतुर. बदन तार तार ही हो गया था उम्मीद टूटने लगी थी और फिर वो हुआ जो मैं कभी नहीं चाहता था , कभी नहीं.

मेरी आत्मा पर बोझ गिर गया . बदन के हर हिस्से को टूटते हुए मैंने महसूस किया . मेरा परिवर्तन हो रहा था . मैंने बहुत रोकने की कोशिश की पर शायद वो जानवर जान गया था की अब नहीं तो फिर कभी नहीं, क्योंकि फिर कुछ बचना ही नहीं था . अपने अंतर्मन से जूझते हुए मैं पूरी कोसिस कर रहा था की मैं वो ना बनू पर इस बार , इस बार नियति मेरे साथ नहीं थी.

चीखते हुए मैं वो बन गया जो मैं नहीं था , कभी नहीं था . राय साहब बने आदमखोर की उन आंखो में मैंने चमक सी देखि और फिर मामला आरपार का हो गया . लम्बे नुकीले नाखून एक दुसरे के बदन को चीर रहे थे , नुकीले दांत एक दुसरे के मांस को फाड़ देना चाहते थे. कभी वो हावी कभी मैं . इस रात ने इतना तो तय कर दिया था की इस तहखाने से अगली सुबह हम में से कोई एक ही देखेगा. ये ऐसी जंग थी जिसमे क्रूरता ही जितने वाली थी मेरे अन्दर का जानवर ये बात बहुत अच्छे से जानता था . उसने राय साहब के पैरो को पकड़ा और एक झटके में मोड़ दिया. गुर्राहट भरी चीख खंडहर में गूँज उठी . राय साहब पीछे जाकर गिरे. मैं उनकी छाती के ऊपर खड़ा था मेरी उंगलिया उस गर्दन को उखाड़ ही फेंकने वाली थी की मैंने अपनी पकड़ ढीली कर दी . अपने अन्दर के जानवर को काबू कर लिया मैंने.

कबीर के रूप में आते ही मैंने वो लोहे की बेल उठाई और राय साहब के गले में लपेट दी

मैं- इतनी आसान मौत कैसे होगी राय साहब , इतनी सस्ती जान तो नहीं न . याद करो वो दिन जब आपने लाली को फांसी का फरमान का समर्थन किया था . कहते है की कर्मो का फल यही इसी धरा पर चुकाना पड़ता है , समय आ गया है . मैंने बेल को ऊपर फंसे हुक में फेंका और अपने बाप को लटका दिया. पर मेरे हाथ जरा भी नहीं कांपे. . पर वो राय साहब था इतनी आसानी से कैसे मर जाता . तब मैंने गले से वो लाकेट उतारा और उसे चाकू बनाते हुए राय साहब के सीने के आर पार कर दिया . उन्होंने डकार सी ली और फिर सब शांत हो गया .


पर अभी भी कुछ करना बाकि था . मैंने वो लाकेट लिया उसे उस राख की बनी तस्वीर में घुसा दिया . और जैसे भूकम्प सा ही आ गया खंडहर कांपने लगा भरभरा कर गिरने लगा. मैं बहार की तरफ दौड़ा. जंगल की ताजा हवा ने जैसे नया जीवन दिया मुझे. पल भर में ही सब कुछ तबाह हो गया रह गया तो मैं और वो मलबा जिसमे मेरी यादे भी दफन हो गयी थी .
Bahut acha 👌
 

@09vk

Member
358
1,323
123
#159

एक कहानी का अंत हो गया था जिसमे राय साहब थे रमा थी और उनकी हवस थी . सोने को या तो उसका वारिस ही ले सकता था . वारिस के अलावा जो भी उसे लेगा दुर्भाग्य जकड लेगा उसे अपने पाश में . राय साहब ने श्राप चुना . आदमखोर बन कर वो रक्त से सींच कर उस सोने का उपयोग करते रहे. इसी सोने के लिए उन्होंने रुडा से दोस्ती तोड़ी. चाचा ने जब सोना इस्तेमाल किया तो वो भी बर्बाद हो गए. रमा वैसे तो बर्बाद ही थी पर राय साहब के संरक्षण की वजह से सुरक्षित रही . मंगू खान में गया और मारा गया. परकाश मारा गया . अब मुझे भी कुछ राज मरते दम तक सीने में दफ़न करके रखने थे.



“निशा, ” कुवे पर जाकर मैंने उसे पुकारा पर कोई जवाब नहीं आया .

मैंने फिर पुकारा बार बार पुकारा पर कोई जवाब नहीं मिला . दिल किसी अनहोनी की आशंका से धडक उठा . अगर वो यहाँ नहीं तो फिर कहा. क्यों मैंने उसे अकेला छोड़ा क्यों. बदहवासी में मैं घर पहुंचा तो गली



सुनसान पड़ी थी . हमेशा की तरह घर का गेट खुला पड़ा था . घर में अँधेरा था मैंने बत्तिया जलाई . सब शांत था . मेरी धड़कने बढ़ी थी .



“चाची, भाभी , निशा ” मैंने आवाज लगाई पर कोई जवाब नहीं आया . ऐसा बार बार हुआ . घर पर कोई भी नहीं था . कहाँ गए सब लोग मैंने खुद से सवाल किया. मैं सीढिया चढ़ते हुए भाभी के चोबारे की तरफ गया और दरवाजे पर ही मेरे कम ठिठक गए. कमरे का नजारा देख कर मेरा कलेजा मुह को आ गया . अन्दर चंपा की लाश पड़ी थी . रक्त की धारा मैं जंगल में बहा कर आया था , रक्त की धारा मेरे साथ घर तक आ गयी थी . मैंने हाथ लगा कर देखा बदन में गर्मी थी, मतलब ज्यादा समय नहीं हुआ था चंपा को मरे हुए.

“कोई है क्या ” जोर ही चिल्लाया मैं .

“कबीर ” एक घुटी सी आवाज मेरे कानो में पड़ी . ये आवाज रसोई की तरफ से आई थी . मैं वहां गया तो मेरा दिल ही टूट गया . आँखों से आंसू बह चले , कभी सोचा नहीं था की ये देखूंगा मैं . रसोई के फर्श पर भाभी पड़ी थी . बहुत हलके से आँखे खुली थी उनकी. हलके से गर्दन हिला कर उन्होंने मुझे पास बुलाया. दौड़ते हुए मैं लिपट गया भाभी से .

मै- कैसे हुआ ये किसने किया भाभी ये सब . मैं आ गया हूँ कुछ नहीं होगा आपको कुछ नहीं होगा. मैं इलाज के लिए अभी ले चलूँगा आपको . मैंने भाभी को उठाया पर उन्होंने कस कर मेरा हाथ थाम लिया.

भाभी- देर हो गयी है कबीर . वो ले गए उसे .

मैं- कौन भाभी

भाभी- नहीं बचा पाई उसे, धोखा हुआ .देर हो गयी कबीर

मैं- कुछ देर नहीं हुई भाभी मैं आ गया हूँ सब ठीक कर दूंगा

भाभी- निशा को ले गए वो .

भाभी के शब्दों ने मेरे डर को हकीकत में बदल दिया .

मैं- कौन थे वो भाभी

भाभी ने अपने कांपते हाथो से अपने गले में पड़े मंगलसूत्र को तोडा और मुझे दे दिया. मैंने अपनी आँखे मींच ली भाभी ने हिचकी ली और मेरी बाँहों में दम तोड़ दिया. कयामत ही गुजर गयी थी मुझ पर . प्रेम वफ़ा, रिश्ते-नाते सब कुछ बेमानी थे इस परिवार के आगे. मैंने कदम घर से आगे बढाए मैं जानता था की मंजिल कहाँ पर होगी. लाशो के बोझ से मेरे कदम बोझिल जरुर थे पर डगमगा नहीं रहे थे . निशा और भाभी पर हुआ ये वार मेरे दिल में इतनी आग भर गया था की अगर मैं दुनिया भी जला देता तो गम नहीं था.

मैं सोने की खान में पहुंचा मशालो की रौशनी में चमकती उस आभा से मुझे कितनी नफरत थी ये बस मैं ही जानता था . मैंने रक्त से सनी निशा को देखा को तडप रही थी , लटके हुए . उसके बदन से टपकता लहू निचे एक सरोखे में इकट्ठा हो रहा था .

“कबीर ” बोझिल आँखों से मुझे देखते हुए वो बस इतना ही बोली

मैं- कुछ मत बोल मेरी सरकार . मैं आ गया हूँ जिसने भी ये किया है मुझे कसम है तेरे बदन से गिरी एक एक बूंद की, सूद समेत हिसाब लूँगा.

मैं निशा के पास गया और उसे कैद से आजाद किया . अपनी बाँहों में जो लिया उसे दुनिया भर का करार आ गया मुझे .

“सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ था कबीर , मैंने अंजू को धर भी लिया था पर फिर किसी ने मुझ पर वार किया और होश आया तो मैं यहाँ पर कैद में थी ” निशा बोली

मैं- कुछ मत बोल मेरी जान . मैं आ गया हूँ न सबका हिसाब हो गा . भाभी और चंपा को भी मार दिया गया है . चाची न जाने कहाँ है . और मैं जान गया हूँ की अंजू के साथ इस काण्ड में कौन शामिल है .

निशा- अभिमानु

मैं- हाँ निशा वो अभिमानु जिसकी मिसाले दी जाती है . भाभी को मार कर जो पाप किया है मैंने बरसो पहले अपनी माँ को खोया था आज फिर से मैंने अपनी माँ को खोया है मुझे कसम है निशा रहम नहीं होगा . तुझे छूने की हिम्मत कैसे हुई उनकी .


मैं निशा को वहां से बाहर लेकर गया . कुवे के कमरे में रखी मरहम पट्टी से उसके जख्मो को थोडा बहुत ढका. आसमान में तारो को देखते हुए मैं सोच रहा था की ये रात साली आती ही नहीं तो ठीक रहता पर जैसा मैंने पहले कहा आज की रात क़यामत की रात थी , मैं निशा के जख्मो को देख ही रहा था की एक चीख ने मेरी आत्मा को हिला दिया .
Nice update 👍
 

@09vk

Member
358
1,323
123
#160

इस रात से मुझे नफ़रत ही हो गयी थी . बहन की लौड़ी अभी और ना जाने क्या दिखाने वाली थी .वो चीख मुझे बहुत कुछ बता रही थी . उस चीख ने मेरे कानो में जैसे पिघला हुआ शीशा ही घोल दिया हो . निशा को छोड़ कर मैं हाँफते हुए उस तरफ दौड़ा जहाँ से चीख आ रही थी . ये चीख , ये चीख मेरे भाई की थी .

यहाँ पर एक बार फिर सम्भावना ने मुझे धोखा दे दिया था . भाभी ने जब अपना मंगलसूत्र उतार कर मुझे दिया तो मैंने समझा था की भैया ने ही मार दिया उनको पर सच्चाई अब मेरी आँखों के सामने थी. ऐसा सच जिस पर मुझे यकीन नहीं हो रहा था , जब मैं दोराहे पर पहुंचा तो मैंने देखा की अंजू ने भैया का गला रेत दिया है , भैया अपने गले को पकडे हुए तडप रहे थे .

“अंजू हरामजादी तूने ये क्या किया ” मैं चीखते हुए उसकी तरफ दौड़ा .

अंजू- बड़ी देर कर दी मेहरबान आते आते . हम तो तरस गए थे दीदार को तुम्हारे.



“भैया को छोड़ दे अंजू वर्ना तू सोच भी नहीं सकती क्या होता तेरे साथ ” मैंने कहा

अंजू- मैं क्या छोडू ये खुद ही दुनिया छोड़ देगा थोड़ी देर में .

मैं- मेरे भाई को कुछ भी हुआ न तो मैं आग लगा दूंगा

अंजू- आग तो मैंने लगाइ देख सब कुछ जल तो रहा है .

मैं भैया को छुड़ाने के लिए अंजू तक पहुचता उस से पहले ही अंजू ने भैया की गर्दन को काट दिया . मुझे तो जैसे दौरा ही पड़ गया . मेरी आँखों के सामने मेरे भाई को मार दिया गया था .

“क्यों , क्यों किया तूने ऐसा अंजू,” मैंने आंसू भरी आँखों से पूछा

अंजू- सोच रही हूँ कहाँ से शुरू करू कहाँ खत्म करू

मैं- खत्म तो तुझे मैं करूँगा यही इसी जगह पर

अंजू- कोशिश करके देख ले . पर चल तू भी क्या याद करेगा पर पहले मुझे तुझसे जानना है की ऐसा क्या था जो तू जान गया और मैं अनजान रही .

मैं- सच . वो सच जो कभी तू समझ ही नहीं पायी . तू सुनैना की बेटी होकर भी अपनी माँ को समझ नहीं पायी. तूने अपनी माँ की इमानदारी को नहीं चुना तूने रुडा, राय साहब की मक्कारी को चुना. मेरी कोई बहन नहीं थी मैंने तुझे वो दर्जा दिया पर तू नागिन निकली जिस भाई ने तुझे स्नेह दिया तूने उसको डस लिया . नंदिनी भाभी ने क्या बिगाड़ा था तेरा . एक झटके में तूने मुझसे वो आंचल छीन लिया जिसकी छाँव में मैं पला था .

अंजू- बंद कर ये ड्रामे, ये रोने धोने का नाटक. मैं सिर्फ तुझसे एक सवाल का जवाब चाहती हूँ .जो काम मेरी माँ नहीं कर पायी वो मैं पूरा करुँगी.

मैं- चुतिया की बच्ची है तू, सब कुछ तेरे पास ही तो था वो लाकेट जो तूने मुझे दिया था उसे कभी तू पहचान ही नहीं पायी . वो लाकेट एक ऐसी व्यवस्था थी , वो लाकेट उसे राह दिखाता जिसका मन सच्चा होता. जिसे स्वर्ण का लालच नहीं होता. तूने अपनी गांड खूब घिसी , जंगल का कोना कोना छान मारा पर तुझे घंटा भी नहीं मिला . क्योंकि तू लायक ही नहीं थी .

मैंने पास पड़ा एक लकड़ी का टुकड़ा उठाया और अंजू की तरफ लपका पर वो शातिर थी , मेरे वार को बचा गयी . अंजू ने पिस्तौल की गोली चलाई मेरी तरफ पर उसका निशाना चूका, जंगल में आवाज दूर तक गूँज उठी . मैने तुरंत एक पत्थर उठा कर अंजू पर निशाना लगे पिस्तौल हाथ से गिरते ही मैंने उसे धर लिया . दो चार रह्पते लगाये उसे और धरती पर पटक दिया.

मैं- इतना तो सोच लेती , कोई तो है जो तेरी खाल खींच लेगा. कोई तो होगा जिसके आगे तेरी एक न चलेगी. मैंने खीच कर लात मारी अंजू के पेट में . खांसते हुए वो आगे को सरकी .

मैं- चिंता मत कर तुझे ऐसे नहीं मारूंगा. तूने मुझसे वो छीन लिया जो मेरे लिए बहुत अजीज था . तुझे वो मौत दूंगा की पुश्ते तक कांप जाएगी . आज के बाद दगा करने से पहले सौ बार सोचा जायेगा.

मैं आगे बढ़ा और अंजू के पैर को पकड़ते हुए उसकी चिटली ऊँगली को तोड़ दिया .

“आईईईईईइ ” जंगल में अंजू की चीख गूँज उठी .

मैं- जानना चाहती है न तू मैंने क्या जाना , सुन मैंने मोहब्बत को जाना . मोहब्बत था वो राज . इश्क था वो सच जो मैंने जाना जो मैंने समझा. वो लाकेट तेरी माँ की अंतिम निशानी तुझे चुन लेता उसने महावीर को भी चुना था पर तू समझ ही नहीं पायी . चाबी हमेशा तेरे साथ थी और बदकिस्मती भी .सोना एक लालच था जिसे कभी पाया ही नहीं जा सकता था . जो भी इसे पाने की कोशिश करता वो कैद हो कर रह जाता ऐसी कैद जो थी भी और नहीं भी . इस सोने को इस्तेमाल जरुर किया जा सकता था पर उसके लिए वो बनना पड़ता जो कोई नहीं चाहेगा . आदमखोर बन कर लाशो से सींचना पड़ेगा जितना सोना तुम लोगे उतने बराबर का रक्त रखो . इस सोने का कभी कोई मालिक नहीं हुआ ये सदा से शापित था , जिसे सुनैना ने मालिक समझा वो भी कोई कैदी ही था जिसने न जाने कब जाने अनजाने सोने की चाहत में सौदा किया होगा . अपनी आजादी का मतलब ये ही था की उसकी सजा कोई और काट ले मतलब समझी तू .

मैंने अंजू की अगली ऊँगली तोड़ी.

मैं- जितना मर्जी चीख ले . इस दर्द से तुझे आजादी नहीं मिलेगी . मौत इतनी सस्ती नहीं होगी तेरे लिए.



“कौन था वो ” अंजू ने कहा


इस से पहले की मैं कुछ भी कह पाता , बदन को एक जोर का झटका लगा और चांदी का एक भाला मेरी पीठ से होते हुए सीने के दाई तरफ पार हो गया. मैं ही क्या मेरे अन्दर का जानवर तक दहक उठा बदन में आग सी लग गयी. मांग जैसे जलने लगा . बड़ी मुश्किल से मैंने पलट कर देखा और जिसे देखा फिर कुछ देखने की इच्छा ही नहीं रही .
Nice update
 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
19,203
39,766
259
Yes fauji bhai yeh to mai bi chahunga ki aap dark saga dobara likhe.pdf se download nahi ho rahi pls.agar aap likho ge to bohot acha hoga pls🙏🙏🙏🙏🙏
और देवनागरी में कृपया कर के 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,544
88,135
259
नही भाई, ऐसा नहीं है, ये कहानी भी कालजई है इस फोरम के लिए।

आगे शायद हम कमेंट करने यहां न आएं पर ये कहानी दिल में बसी है।
जब तक है हम साथ है
 

HalfbludPrince

मैं बादल हूं आवारा
12,544
88,135
259
Fauji Bhai maina aapsein pahela bhi kaha abhi bhi keh raha hui the dark saga ka complete link do muje
Jo pdf hai uska end mai likha hai for further update contact u
नहीं हो पाएगा मुझसे भाई
 
Top