#91
सर्दियों की खामोश रातो में अक्सर आवाज बड़ी दूर तक गूंजती है . मैं और निशा भागते हुए मोड़ पर पहुंचे तो देखा की परकाश जमीं पर पड़ा था. मैंने उसे हिलाया-दुलाया पर बदन में कोई हरकत नहीं थी. बदन बेशक गर्म था पर साँस की डोर टूट चुकी थी . मैंने और निशा ने उसके बदन का अवलोकन किया .
निशा- चाकू से मारा है इसे.
मैं- पर किसने
निशा- होगा कोई दुश्मन इसका.
मैं- कल ही मैंने इसे अंजू के साथ देखा था , कल ही अंजू ने मुझे इसकी और उसकी प्रेम कहानी के बारे में बताया था और आज ये लाश बन गया.
निशा ने मेरा हाथ पकड़ा और जंगल की तरफ बढ़ गयी. कुछ देर बाद हम खंडहर में मोजूद थे.
मैं- यहाँ क्यों ले आई.
निशा- वहां खतरा था हो सकता था.
कहाँ तो मैं निशा के साथ अपने लम्हे जी रहा था और कहाँ अब ये रात मेरी मोहब्बत के सबब को बर्बाद करने पर तुली थी .
कुछ देर ख़ामोशी रही फिर मैंने ख़ामोशी को तोडा.
मैं- आज के बाद तू इन रातो में नहीं भटकेगी. जब तक मैं मालूम नहीं कर लेता की जंगल में चल क्या रहा है मैं तेरी सुरक्षा से समझौता नहीं करूँगा.
निशा- तू भी बता फिर कहाँ सुरक्षित रहूंगी मैं
मैं- कर लूँगा जुगाड़ .
निशा- इस वक्त मुझे तेरे साथ रहना जरुरी है .
मैं- जानता हूँ ,
मैं जानता था की प्रकाश की मौत का अंजू को जब पता चलेगा तो वो हिंसक हो जाएगी , देखना बस ये था की वो आरोप किस पर लगाएगी.
मैंने निशा का हाथ पकड़ा और बोला- मैं एक बार फिर तुझसे पूछता हूँ की तू इस खंडहर को सब कुछ जानती है
निशा- निशा बार बार क्यों पूछता है
मैं- क्योंकि ऐसा कुछ है जो तुझसे भी छिपा है.
निशा- दिखा फिर मुझे
मैं निशा को सीढियों पर ले आया और गुप्त दरवाजे से अन्दर आ गए. माचिस से मैंने चिमनी को जलाया और हलकी रौशनी हो गयी.
मैं- मैं तुझसे इन कमरों के बारे में जानना चाहता हूँ.
निशा आँखे फाड़े उस कमरे को देख रही थी . मैं उसे दुसरे कमरे में ले गया . जहाँ पर तमाम वो सामान और सोने से भरा बैग रखा था . उसने उस समान को देखा और फिर मुझे देखने लगी.
मैं- इसलिए ही मैं तुझसे कह रहा था की तू अकेली नहीं है मेरी सरकार जो इस जगह को जानती है कोई और भी है जिसने अपना राज छुपाया है यहाँ पर . ये सोना ये अय्याशी का समान ये बिस्तर इतना तो बता रहे है की है कोई जो जिस्मो की प्यास बुझाने आता है यहाँ .जितना मैं ढूंढ सकता था मैंने कोशिश की . मैं जानना चाहता हूँ की इस सोने का मालिक कौन है .
निशा ने एक गहरी साँस ली और उठ कर वापिस बहार वाले कमरे में आ गयी . मैं उसके पीछे आया .
निशा- बहुत सालो से मैं इस पानी में पड़े सोने के वारिस को तलाश रही हूँ. तूने सही कहा कबीर, यहाँ किसी और की आमद भी थी , पर मैं भी कहती हूँ की यहाँ बरसो से किसी ने मेरे सिवा और अब तेरे सिवा कदम नहीं रखा.
निशा की बात इस कहानी के तारो को और उलझा रही थी . आखिर कौन ऐसा चुतिया होगा जो इतने सोने को ऐसे ही छोड़ कर चला जायेगा. पर मुझे सोना नहीं चाहिए था , मैं तो देखना भी नहीं चाहता था इसकी तरफ . मैं अपनी जिन्दगी को देखना चाहता था जो मेरे सामने निशा के रूप में खड़ी थी .
मैं जानता था की प्रकाश की मौत का जब सुबह मालूम होगा तो नयी कहानी बनेगी पर माँ चुदाये प्रकाश साला कल मरते आज मरा . मैं अपनी प्रेयसी की बाँहों में जीना चाहता था . मैंने निशा की कमर पकड़ कर उसे अपने आगोश में लिया और उसके नितम्बो को सहलाते हुए उसके होंठ पीने लगा. उसने भी मेरा साथ दिया.
“मेरी जान एक अहसान तू भी कर अपने दीवाने पर . इस डाकन का सच भी बता दे मुझ को ” मैंने निशा के कान को चुमते हुए कहा.
“तू जानता है , तू जान जायेगा. जब दिन के उजाले में घटा रंग बन कर बिखरेगी , जब आसमान भीगा होगा . मन के इन्द्रधनुष में प्रेम की बरसात के दरमियाँ मैं पहला पग उठा कर आगे बढ़ आउंगी तो तू जान जायेगा. ” उसने मेरे सीने में समाते हुए कहा.
मैंने उसके गाल चूमे और बोला- मैं जानता हु, मेरी सरकार. तुझसे प्रेम किया है , तेरे संग जीना है तेरी बाँहों में मरना है तुझे नहीं जाना तो फिर क्या प्रेम किया मेरी सरकार .
उसने अपने पैर थोड़े ऊँचे किये और मेरे माथे को चुमते हुए बोली- मर तो बहुत पहले गयी थी ,अब और नहीं मरना अब जीना है मुझे .
इसके बाद न उसे कुछ कहने की जरुरत थी न मुझे. बेशक ये कमरा किसी का भी रहा हो. पर आज इस रात में ये हमारा था . रात के तीसरे पहर तक हम दोनों अपनी बाते करते रहे . उसके जाने से पहले मैंने उससे वादा लिया की वो ऐसा कुछ नहीं करेगी की उसको किसी भी किस्म का खतरा महसूस हो.
निशा के जाने के बाद भी मैं बहुत देर तक तालाब की मुंडेर पर बैठे उस सोने के बारे में सोचता रहा जिसके मालिक की दिलचस्पी ही नहीं थी उसमे. कोई प्रकाश भोसड़ी वाले को मार गया था . पर प्रकाश क्या कर रहा था वहां पर . मेरे कुवे के पर एक रात पहले अंजू का होना और अगली रात उसके पास ही प्रकाश की मौत , कुवे पर कुछ तो ऐसा था जिसकी तलाश में ये दोनों थे. मैं जब तक लौटा प्रकाश की लाश वहां से हटाई जा चुकी थी , मैंने देखा की पिताजी और भैया दोनों ही कुवे पर मोजूद थे.
“तू कल रात कहाँ था ” पिताजी ने सवाल किया मुझसे
मैं- यही पर था ,
पिताजी- हम लोग आये तब तो नहीं था तू
मैं- हर समय मोजूद रहना जरुरी तो नहीं, सुबह उठते ही मैं दौड़ने जाता हूँ, आप तो जानते ही है
पिताजी- कल रात प्रकाश की मौत हो गयी . किसी ने उसे यही थोड़ी दूर मार डाला
मैं- बढ़िया हुआ
पिताजी- कही इसमें तेरा तो हाथ नहीं .
मैं- काश होता पिताजी, उसे तो मरना ही था उसके कर्म ही ऐसे थे मैं नहीं तो कोई और सही , धरती से एक बोझ कम हो गया .
पिताजी- उसका बचपन हमारे सामने ही बीता था , हमारा विस्वसनीय भी था वो . अगर हमें मालूम हुआ की उसकी मौत में तुमहरा हाथ है तो फिर रहम की गुंजाईश मत करना
मैं- कोशिश कर लीजिये राय साहब. उसकी किस्मत इतनी भी मेहरबान नहीं थी की मेरे हाथो मौत होती उसकी.
पिताजी कुछ कहना चाहते थे पर उनकी नजर भैया पर पड़ी तो उन्होंने कुछ नहीं कहा. पिताजी के साथ भैया भी चले गए. ये जिन्दगी में पहली बार था जब भैया मेरे साथ हो और मुझसे बात नहीं की हो. मैं ये सोचने लगा की कुवे पर क्या हो सकता है ऐसा सोचते सोचते दोपहर हो गयी मैं तब तक सोचता रहा की जब तक मैंने चाची को अपनी तरफ आते हुए नहीं देखा.